सोनीपत : हरियाणा में बीच सड़क से पटवारी को किडनैप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बदमाशों ने पटवारी को कार के जरिए किडनैप किया और आसपास के लोग तमाशा देखते रहते और किसी ने भी बदमाशों को रोकने की कोशिश नहीं की. पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वहीं अपहरण के बाद बदमाशों ने 2 करोड़ की फिरौती मांगी और परिजनों ने 19 लाख देकर पटवारी को छुड़वाया.
पटवारी का बीच सड़क से अपहरण : सोनीपत के मयूर विहार का रहने वाला ओमप्रकाश मोहाना गांव और जाजी गांव में पटवारी के तौर पर काम करता है. ओमप्रकाश जब अपने घर से दफ्तर के लिए निकला तो अज्ञात बदमाशों ने उसकी गाड़ी रोककर हथियारों के बल पर उसका अपहरण कर लिया और बाद में उसे डरा-धमकाकर परिवार को फोन करवा कर 2 करोड़ रुपए देने को कहे. जैसे तैसे ओमप्रकाश के परिजनों ने 19 लाख रुपए का इंतजाम रिश्तेदारों के जरिए किया और फिर बदमाश 19 लाख रुपए लेकर पटवारी को छोड़कर फरार हो गए. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस और पटवारियों के होश उड़ गए. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और फिर क्राइम ब्रांच की टीमें बदमाशों का पता लगाने में जुट गई. अभी तक बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है और उसके बाद पटवारियों ने हड़ताल शुरू कर दी. पटवारी एसोसिएशन के प्रधान सन्नी ने तो पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी कर डाली.
बदमाशों की तलाश जारी : वहीं पूरे मामले में सोनीपत पुलिस के हाथ अभी खाली ही नजर आ रहे हैं. पुलिस के आला अधिकारियों की निगरानी में क्राइम ब्रांच की कई टीमें मामले की जांच कर रही हैं. एसीपी राहुल देव ने बताया कि ओमप्रकाश नाम के पटवारी के अपहरण के बाद 19 लाख रुपए की फिरौती देने का मामला सामने आया है. ओमप्रकाश के अपरहण के बाद बदमाशों ने 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार बदमाशों का पता करने में जुटी है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा बीजेपी में भारी बगावत, टिकट कटने से फूट-फूट कर रो पड़ी पूर्व मंत्री कविता जैन, 2 दिन का दे डाला अल्टीमेटम
ये भी पढ़ें : कौन हैं सुनील सांगवान जिसे दंगल गर्ल का टिकट काट दादरी से BJP ने बनाया उम्मीदवार, राम-रहीम से क्यों जोड़ा जा रहा कनेक्शन ?