ETV Bharat / state

खोले के हनुमान जी मनाएंगे अपने आराध्य का पाटोत्सव, सरयू और पुष्कर के जल से होगा अभिषेक - Patotsav in Jaipur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 7, 2024, 9:17 PM IST

Patotsav in Jaipur, आगामी 9 जून को खोले के हनुमान जी अपने आराध्य प्रभु श्रीराम का पाटोत्सव मनाएंगे. वहीं, इस दिन भगवान का सरयू और पुष्कर के जल से अभिषेक किया जाएगा.

Patotsav in Jaipur
खोले के हनुमान जी मनाएंगे अपने आराध्य का पाटोत्सव (ETV BHARAT JAIPUR)
आयोजन समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. खोले के हनुमान जी आगामी नौ जून को अपने आराध्य श्रीरामजी का पाटोत्सव मनाएंगे. यहां भगवान का अभिषेक सरयू और पुष्कर से मंगवाए गए जल से किया जाएगा. 11 दिवसीय पाटोत्सव के दौरान वेदमाता, गंगामाता, अन्नपूर्णा माता का पाटोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान जयपुर के प्रसिद्ध भजन मंडल हर दिन सुबह-शाम सामूहिक सुंदरकांड और भजन गायन करेंगे. यज्ञ आहुति की सुगंध और श्रीराम के उच्चारण से 11 दिन लक्ष्मण डूंगरी गुंजायमान रहेगी.

खोले के हनुमान मंदिर के शिखर पर स्थित सियाराम जी और अन्य देवालयों का पाटोत्सव 9 से 23 जून तक मनाया जाएगा. सबसे पहले 9 जून को सियाराम जी का 27वां पाटोत्सव मनाया जाएगा. मंदिर प्रबंध समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि पाटोत्सव के दिन सुबह 6 बजे सियारामजी महाराज का 108 औषधि द्रव्यों से मंत्रोच्चारण के साथ महाअभिषेक, 8 बजे वेद पाठ, 9 बजे वाल्मिकी रामायण का अखण्ड पारायण प्रारम्भ, 10 बजे षोडशोपचार पूजन, अभिषेक, शृंगार, 11 बजे राजभोग, 11:30 बजे संत- महंतों की ओर से विशेष उत्सव आरती और 12 बजे संत-महंत सम्मान आशीर्वचन होगा. इसके बाद दोपहर 1 बजे सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ, शाम 6:30 बजे भजन संकीर्तन और बधाई गायन की प्रस्तुति होगी.

इसे भी पढ़ें - Hanuman Chalisa In Jaipur : 1100 मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ, प्रशासन को चेतावनी, यहां जानिए पूरा मामला

उन्होंने बताया कि पाटोत्सव से पहले शनिवार 8 जून को रामोत्सव मनाया जाएगा. जिसमें सुबह 6 बजे श्रीराम दरबार का शृंगार-सजावट, 7 बजे सामूहिक सुंदरकाण्ड-भजन गायन होगा. वहीं, सोमवार 10 जून को शाम 7 बजे भजन-बधाई गायन होगा. बृजमोहन शर्मा ने बताया कि मंगलवार 11 जून को वेदमाता गायत्री का 18वां पाटोत्सव, 14 जून को सियाराम जी महाराज का छठी उत्सव, 15 जून को अन्नपूर्णा माता का 7वां पाटोत्सव,16 जून को गंगामाता का 16वां पाटोत्सव मनाया जाएगा. पाटोत्सव के 11 दिन की शृंखला में नौका विहार, विशेष आरती, अभिषेक, भजन-संकीर्तन जैसे आयोजन होंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए मंदिर प्रांगण में विशेष व्यवस्थाएं भी की गई है. ताकि कोई भी भक्त हीट वेव और भीषण गर्मी की चपेट में ना आए.

आयोजन समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. खोले के हनुमान जी आगामी नौ जून को अपने आराध्य श्रीरामजी का पाटोत्सव मनाएंगे. यहां भगवान का अभिषेक सरयू और पुष्कर से मंगवाए गए जल से किया जाएगा. 11 दिवसीय पाटोत्सव के दौरान वेदमाता, गंगामाता, अन्नपूर्णा माता का पाटोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान जयपुर के प्रसिद्ध भजन मंडल हर दिन सुबह-शाम सामूहिक सुंदरकांड और भजन गायन करेंगे. यज्ञ आहुति की सुगंध और श्रीराम के उच्चारण से 11 दिन लक्ष्मण डूंगरी गुंजायमान रहेगी.

खोले के हनुमान मंदिर के शिखर पर स्थित सियाराम जी और अन्य देवालयों का पाटोत्सव 9 से 23 जून तक मनाया जाएगा. सबसे पहले 9 जून को सियाराम जी का 27वां पाटोत्सव मनाया जाएगा. मंदिर प्रबंध समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि पाटोत्सव के दिन सुबह 6 बजे सियारामजी महाराज का 108 औषधि द्रव्यों से मंत्रोच्चारण के साथ महाअभिषेक, 8 बजे वेद पाठ, 9 बजे वाल्मिकी रामायण का अखण्ड पारायण प्रारम्भ, 10 बजे षोडशोपचार पूजन, अभिषेक, शृंगार, 11 बजे राजभोग, 11:30 बजे संत- महंतों की ओर से विशेष उत्सव आरती और 12 बजे संत-महंत सम्मान आशीर्वचन होगा. इसके बाद दोपहर 1 बजे सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ, शाम 6:30 बजे भजन संकीर्तन और बधाई गायन की प्रस्तुति होगी.

इसे भी पढ़ें - Hanuman Chalisa In Jaipur : 1100 मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ, प्रशासन को चेतावनी, यहां जानिए पूरा मामला

उन्होंने बताया कि पाटोत्सव से पहले शनिवार 8 जून को रामोत्सव मनाया जाएगा. जिसमें सुबह 6 बजे श्रीराम दरबार का शृंगार-सजावट, 7 बजे सामूहिक सुंदरकाण्ड-भजन गायन होगा. वहीं, सोमवार 10 जून को शाम 7 बजे भजन-बधाई गायन होगा. बृजमोहन शर्मा ने बताया कि मंगलवार 11 जून को वेदमाता गायत्री का 18वां पाटोत्सव, 14 जून को सियाराम जी महाराज का छठी उत्सव, 15 जून को अन्नपूर्णा माता का 7वां पाटोत्सव,16 जून को गंगामाता का 16वां पाटोत्सव मनाया जाएगा. पाटोत्सव के 11 दिन की शृंखला में नौका विहार, विशेष आरती, अभिषेक, भजन-संकीर्तन जैसे आयोजन होंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए मंदिर प्रांगण में विशेष व्यवस्थाएं भी की गई है. ताकि कोई भी भक्त हीट वेव और भीषण गर्मी की चपेट में ना आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.