ETV Bharat / state

40 लाख का कर्ज लेकर परिजनों ने मंगवाया बेटे का शव, डोंकी रूट से गया था अमेरिका

Karnal Sanjay Heart Attack Death: करनाल के खेड़ी गांव में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. दरअसल, कुछ ही समय पहले संजय डंकी रूट से विदेश गया था. जहां हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई. परिजनों को 40 लाख का कर्ज लेकर उसका शव अमेरिका से मंगवाना पड़ा. शनिवार को मौत के करीब 16 दिन बाद युवक का शव गांव पहुंचा, जहां दो मासूम बेटों ने पिता को मुखाग्नि दी.

Karnal Sanjay Heart Attack Death
Karnal Sanjay Heart Attack Death
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 27, 2024, 10:56 PM IST

करनाल: हरियाणा में जिला करनाल के एक युवक की विदेश में मौत की खबर सामने आई है. करनाल में खेड़ी गांव का युवक अपने सपनों को साकार करने के लिए लाखों रुपये लगाकर डोंकी के रास्ते अमेरिका गया था. लेकिन वहां उसको अचानक हार्ट अटैक आ गया. जिससे करीब 16 दिन पहले युवक की मौत हो गई थी. युवक के परिजनों को उसकी मौत की सूचना उसी दिन मिल गई थी. तब से ही परिवार अपने बेटे के अंतिम दर्शन करने के लिए तरस रहे थे. जिसके चलते मृतक के परिवार ने 40 लाख रुपये खर्च कर शव को अमेरिका से इंडिया मंगवाया और शनिवार को बेटे का अंतिम संस्कार किया.

मृतक युवक के चचेरे भाई रजनीश से मिली जानकारी के अनुसार करनाल के नरु खेड़ी गांव का संजय करीब 30 लाख रुपए लगाकर डोंकी के जरिए अमेरिका में गया था. अमेरिका जाने के बाद उसको वहां पर एक स्टोर पर अच्छा काम भी मिल गया था. जहां काम करके वह अपना गुजारा चला रहा था. अमेरिका पहुंचने का उसका सफर कुछ आसान नहीं था. वह 2022 में अगस्त महीने में इंडिया से डोंकी रूट के जरिए अमेरिका गया था, लेकिन करीब 8-9 महीने उसको अमेरिका पहुंचने में लग गए. पहले भी वह दो बार अमेरिका पहुंचने से पहले रास्ते से ही वापस आ गया था.

मृतक संजय की शादी करीब 13 वर्ष पहले हुई थी. जिसमें उसके दो बेटे हैं. संजय की मौत के बाद परिवार वालों में और गांव में मातम छाया हुआ है. संजय के पिता की काफी वर्षों पहले मौत हो चुकी है. जिसके चलते परिवार में अकेला संजय ही कमाने वाला था. लेकिन वहां पहुंचने के बाद अब उसको काम मिल गया था. जिसके चलते परिवार में उम्मीद जागी थी कि उनका बेटा अब उनका कर्ज उतार देगा. लेकिन शायद होनी को कुछ और ही मंजूर था.

युवक की मौत होने के बाद परिवार ने अपने बेटे की डेड बॉडी को भारत मंगवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और सरकार से भी अपील की थी. लेकिन उनसे उनको कोई भी मदद नहीं मिली. जिसके चलते उन्होंने अपने बेटे की डेड बॉडी भारत मंगवाने के लिए 40 लाख रुपये का कर्ज लिया. मृतक का शव शनिवार को करनाल पहुंचाया गया. शनिवार को उसके दो छोटे बेटों द्वारा नम आंखों से मुखाग्नि दी गई. इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में व्यक्ति की हत्या करने वाले दंपत्ति गिरफ्तार, महिला ने सिर पर ईंट मारकर दिया था वारदात को अंजाम

ये भी पढ़ें: सोनीपत नेशन हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, आपस में टकराई दो तेज रफ्तार कार, एक युवक की मौत, दो गंभीर

करनाल: हरियाणा में जिला करनाल के एक युवक की विदेश में मौत की खबर सामने आई है. करनाल में खेड़ी गांव का युवक अपने सपनों को साकार करने के लिए लाखों रुपये लगाकर डोंकी के रास्ते अमेरिका गया था. लेकिन वहां उसको अचानक हार्ट अटैक आ गया. जिससे करीब 16 दिन पहले युवक की मौत हो गई थी. युवक के परिजनों को उसकी मौत की सूचना उसी दिन मिल गई थी. तब से ही परिवार अपने बेटे के अंतिम दर्शन करने के लिए तरस रहे थे. जिसके चलते मृतक के परिवार ने 40 लाख रुपये खर्च कर शव को अमेरिका से इंडिया मंगवाया और शनिवार को बेटे का अंतिम संस्कार किया.

मृतक युवक के चचेरे भाई रजनीश से मिली जानकारी के अनुसार करनाल के नरु खेड़ी गांव का संजय करीब 30 लाख रुपए लगाकर डोंकी के जरिए अमेरिका में गया था. अमेरिका जाने के बाद उसको वहां पर एक स्टोर पर अच्छा काम भी मिल गया था. जहां काम करके वह अपना गुजारा चला रहा था. अमेरिका पहुंचने का उसका सफर कुछ आसान नहीं था. वह 2022 में अगस्त महीने में इंडिया से डोंकी रूट के जरिए अमेरिका गया था, लेकिन करीब 8-9 महीने उसको अमेरिका पहुंचने में लग गए. पहले भी वह दो बार अमेरिका पहुंचने से पहले रास्ते से ही वापस आ गया था.

मृतक संजय की शादी करीब 13 वर्ष पहले हुई थी. जिसमें उसके दो बेटे हैं. संजय की मौत के बाद परिवार वालों में और गांव में मातम छाया हुआ है. संजय के पिता की काफी वर्षों पहले मौत हो चुकी है. जिसके चलते परिवार में अकेला संजय ही कमाने वाला था. लेकिन वहां पहुंचने के बाद अब उसको काम मिल गया था. जिसके चलते परिवार में उम्मीद जागी थी कि उनका बेटा अब उनका कर्ज उतार देगा. लेकिन शायद होनी को कुछ और ही मंजूर था.

युवक की मौत होने के बाद परिवार ने अपने बेटे की डेड बॉडी को भारत मंगवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और सरकार से भी अपील की थी. लेकिन उनसे उनको कोई भी मदद नहीं मिली. जिसके चलते उन्होंने अपने बेटे की डेड बॉडी भारत मंगवाने के लिए 40 लाख रुपये का कर्ज लिया. मृतक का शव शनिवार को करनाल पहुंचाया गया. शनिवार को उसके दो छोटे बेटों द्वारा नम आंखों से मुखाग्नि दी गई. इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में व्यक्ति की हत्या करने वाले दंपत्ति गिरफ्तार, महिला ने सिर पर ईंट मारकर दिया था वारदात को अंजाम

ये भी पढ़ें: सोनीपत नेशन हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, आपस में टकराई दो तेज रफ्तार कार, एक युवक की मौत, दो गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.