ETV Bharat / state

खरगोन में बारिश ने मचाई तबाही, नदी-तालाबओवरफ्लो, स्कूलों में छुट्टी घोषित - Khargone Heavy Rain Alert

खरगोन में बारिश ने तबाही मचा कर रखी है. भारी बारिश के चलते कुंदा नदी उफान पर है. नदी का पानी बाहर सड़कों और मंदिरों में घुस गया है. इन हालातों को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है. साथ ही एसडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया है.

KHARGONE HEAVY RAIN ALERT
खरगोन में बारिश ने मचाई तबाही (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 9:23 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 9:30 PM IST

खरगोन: मध्य प्रदेश के कई जिलों में मॉनसून की मेहरबानी और कहर दोनों देखने मिल रहा है. अधिकतर जिलों में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं खरगोन जिले में लगातार बारिश से कुंदा नदी उफान पर है. आलम यह है कि नदी-नाले और पुल डूब गए हैं. इन हालातों को देखते हुए प्रशासन ने पूरे जिले के स्कूलों की छुट्टी कर दी है और अलर्ट जारी किया गया है.

एसडीआरएफ की टीम और नपा टीम तैनात

खरगोन में बारिश ने आफत बन गई है. कुंदा नदी उफान पर होने के चलते नदी पर बना पुल डूबने की कगार पर है. जिससे आवागमन भी समस्या आ रही है. प्रशासन ने किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए आवागमन की पूरी तरह बंद कर दिया है. ओवरफ्लो होने के चलते पानी नदी के पास स्थित गणेश मंदिर में घुस गया है. बारिश के हाहाकार को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम और नगर पालिका के अमला को तैनात कर दिया है.

यहां पढ़ें...

मानसून का नया दौर, मध्य प्रदेश के 7 संभागों में 2 नए सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

चक्रवाती तूफान 'असना' मध्य प्रदेश पर भारी, 10 जिलों में बारिश का अलर्ट, चंद में घंटो में दस्तक

स्कूलों की हुई छुट्टी

साथ ही खरगोन में बारिश और हवा के चलते कई पेड़ गिर गए हैं. जिसके चलते बिजली भी बंद हो गई है. प्रशासन ने नर्सरी से 12वीं कक्षा तक की छुट्टी का ऐलान की घोषणा कर दी है. वहीं कलेक्टर कर्मवीर और एसपी धर्मराज मीना ने लोगों से नदी, तालाब और नालों के पास न जाने की अपील की है. बताया जा रहा है कि जिले में बीते 24 घंटे में 74 एमएम औसत बारिश हो चुकी है. आपको बता दें प्रदेश के 7 संभागों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि इस माह यानी सितंबर में भी अगस्त जैसी बारिश की उम्मीद है.

खरगोन: मध्य प्रदेश के कई जिलों में मॉनसून की मेहरबानी और कहर दोनों देखने मिल रहा है. अधिकतर जिलों में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं खरगोन जिले में लगातार बारिश से कुंदा नदी उफान पर है. आलम यह है कि नदी-नाले और पुल डूब गए हैं. इन हालातों को देखते हुए प्रशासन ने पूरे जिले के स्कूलों की छुट्टी कर दी है और अलर्ट जारी किया गया है.

एसडीआरएफ की टीम और नपा टीम तैनात

खरगोन में बारिश ने आफत बन गई है. कुंदा नदी उफान पर होने के चलते नदी पर बना पुल डूबने की कगार पर है. जिससे आवागमन भी समस्या आ रही है. प्रशासन ने किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए आवागमन की पूरी तरह बंद कर दिया है. ओवरफ्लो होने के चलते पानी नदी के पास स्थित गणेश मंदिर में घुस गया है. बारिश के हाहाकार को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम और नगर पालिका के अमला को तैनात कर दिया है.

यहां पढ़ें...

मानसून का नया दौर, मध्य प्रदेश के 7 संभागों में 2 नए सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

चक्रवाती तूफान 'असना' मध्य प्रदेश पर भारी, 10 जिलों में बारिश का अलर्ट, चंद में घंटो में दस्तक

स्कूलों की हुई छुट्टी

साथ ही खरगोन में बारिश और हवा के चलते कई पेड़ गिर गए हैं. जिसके चलते बिजली भी बंद हो गई है. प्रशासन ने नर्सरी से 12वीं कक्षा तक की छुट्टी का ऐलान की घोषणा कर दी है. वहीं कलेक्टर कर्मवीर और एसपी धर्मराज मीना ने लोगों से नदी, तालाब और नालों के पास न जाने की अपील की है. बताया जा रहा है कि जिले में बीते 24 घंटे में 74 एमएम औसत बारिश हो चुकी है. आपको बता दें प्रदेश के 7 संभागों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि इस माह यानी सितंबर में भी अगस्त जैसी बारिश की उम्मीद है.

Last Updated : Sep 2, 2024, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.