ETV Bharat / state

खंडवा जिले के शिवना में धारदार हथियार लेकर शराबी ने किया उत्पात, कांस्टेबल से झूमाझटकी - khandwa sharabi hungama - KHANDWA SHARABI HUNGAMA

खंडवा जिले के शिवना गांव में एक शराबी ने उत्पात मचाया. गांव के सरंपच को धमकाकर शराब पीने के लिए रुपयों की मांग की. नहीं मिलने पर हंगामा किया. पुलिस मौके पर पहुंची तो कांस्टेबल से भी झूमाझटकी की. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

khandwa sharabi hungama terror with sharp weapon
खंडवा जिले के शिवना में शराबी ने कांस्टेबल से की झूमाझटकी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 12:19 PM IST

खंडवा जिले के शिवना में धारदार हथियार लेकर शराबी ने किया उत्पात

खंडवा। जिले के जावर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम शिवना में बीते दिनों एक नशेड़ी ने जमकर उत्पात मचाया. ये नशेड़ी हाथ में धारदार हथियार लेकर गांव में घूम रहा था और लोगों से नशा करने के लिए पैसे मांग रहा था. इसी बीच वहां से गुजर रहे ग्राम के सरपंच पवन पाटीदार से भी नशेड़ी युवक ने एक हजार रुपये की मांग की. रुपये नहीं मिलने पर नशेड़ी ने सरपंच के साथ झूमाझटकी और मारपीट की. इसकी शिकायत सरपंच ने पुलिस से की. मौके पर पहुंची डायल 100 वाहन के साथ आरक्षक सुरेश चौहान के साथ भी नशेड़ी युवक ने झूमाझटकी कर गालीगलौज की.

कांस्टेबल से भिड़ा शराबी, वर्दी के बटन टूटे

इस दौरान आरक्षक सुरेश चौहान की वर्दी के बटन भी टूट गए, और वह घायल होते-होते बचे. आरक्षक ने किसी तरह नशेड़ी को काबू कर डायल 100 वाहन में बिठाया और थाने ले गए. उसके खिलाफ केस दर्ज कर बुधवार को खंडवा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने उसकी रिमांड ली. उससे पूछताछ जारी है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि इस शराबी से पूरा गांव परेशान है. कई लोगों से ये नशेड़ी मारपीट कर चुका है. ये नशेड़ी शराब पीने के लिए लोगों से जबरन पैसे मांगता है और नहीं मिलने पर हंगामा करता है.

ये खबरें भी पढ़ें...

शराब पीने से मना करने पर बेटे ने मां को जिंदा जलाया, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

नप गए गुरुजी! कलेक्टर ने शराबी शिक्षक को किया निलंबित, बच्चों ने वायरल किया था वीडियो

पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, पूछताछ जारी

इस मामले में जावर थाना प्रभारी जीपी यादव ने बताया "एक युवक रुकडू गांव के सरपंच को मारने दौड़ा था और गालीगलौज कर लड़ाई झगड़ा कर रहा था. तब डायल हंड्रेड को मिली सूचना पर आरक्षक सुरेश चौहान वहां गए. गांव में दराती लेकर घूमने वाले आरोपी को तलाश कर उसे पुलिस वाहन में बैठने के लिए कहा गया. जिस पर उस व्यक्ति ने आरक्षक को भी दराती लेकर जान से मारने की धमकी दी और झुमाझटका की."

खंडवा जिले के शिवना में धारदार हथियार लेकर शराबी ने किया उत्पात

खंडवा। जिले के जावर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम शिवना में बीते दिनों एक नशेड़ी ने जमकर उत्पात मचाया. ये नशेड़ी हाथ में धारदार हथियार लेकर गांव में घूम रहा था और लोगों से नशा करने के लिए पैसे मांग रहा था. इसी बीच वहां से गुजर रहे ग्राम के सरपंच पवन पाटीदार से भी नशेड़ी युवक ने एक हजार रुपये की मांग की. रुपये नहीं मिलने पर नशेड़ी ने सरपंच के साथ झूमाझटकी और मारपीट की. इसकी शिकायत सरपंच ने पुलिस से की. मौके पर पहुंची डायल 100 वाहन के साथ आरक्षक सुरेश चौहान के साथ भी नशेड़ी युवक ने झूमाझटकी कर गालीगलौज की.

कांस्टेबल से भिड़ा शराबी, वर्दी के बटन टूटे

इस दौरान आरक्षक सुरेश चौहान की वर्दी के बटन भी टूट गए, और वह घायल होते-होते बचे. आरक्षक ने किसी तरह नशेड़ी को काबू कर डायल 100 वाहन में बिठाया और थाने ले गए. उसके खिलाफ केस दर्ज कर बुधवार को खंडवा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने उसकी रिमांड ली. उससे पूछताछ जारी है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि इस शराबी से पूरा गांव परेशान है. कई लोगों से ये नशेड़ी मारपीट कर चुका है. ये नशेड़ी शराब पीने के लिए लोगों से जबरन पैसे मांगता है और नहीं मिलने पर हंगामा करता है.

ये खबरें भी पढ़ें...

शराब पीने से मना करने पर बेटे ने मां को जिंदा जलाया, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

नप गए गुरुजी! कलेक्टर ने शराबी शिक्षक को किया निलंबित, बच्चों ने वायरल किया था वीडियो

पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, पूछताछ जारी

इस मामले में जावर थाना प्रभारी जीपी यादव ने बताया "एक युवक रुकडू गांव के सरपंच को मारने दौड़ा था और गालीगलौज कर लड़ाई झगड़ा कर रहा था. तब डायल हंड्रेड को मिली सूचना पर आरक्षक सुरेश चौहान वहां गए. गांव में दराती लेकर घूमने वाले आरोपी को तलाश कर उसे पुलिस वाहन में बैठने के लिए कहा गया. जिस पर उस व्यक्ति ने आरक्षक को भी दराती लेकर जान से मारने की धमकी दी और झुमाझटका की."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.