ETV Bharat / state

खैरथल पुलिस ने नकबजनी गैंग का किया खुलासा, मुख्य आरोपी सहित 2 गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 29, 2024, 12:42 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 1:24 PM IST

खैरथल पुलिस ने नकबजनी गैंग का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.

Khairthal police exposed Naqbajani gang
खैरथल पुलिस नकबजनी गैंग का किया खुलासा

खैरथल. खैरथल पुलिस ने रविवार रात को एक नकबजनी गैंग का खुलासा किया है. गैंग में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही, उनके कब्जे से मौके से दो बाइक भी जब्त की है. दोनों आरोपी हरियाणा के पलवल के रहने वाले हैं, जो वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.

मुंडावर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया की क्षेत्र में पिछले 6 महीनों में करोड़ों रुपयों की ज्वेलरी, नगदी चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का रविवार रात को खुलासा किया गया है. वारदात में शामिल मुख्य आरोपी सहित दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश दिन में कबाड़ा और कचरा बिनने के साथ ही फेरी लगाने के बहाने गांवों में पहले रेकी करते और फिर वारदात की रात को अपने वाहन गांव के बाजार में खड़े कर पैदल अलग-अलग रास्तों से घटना स्थल वाली जगह पर पहुंचते थे. इसके बाद वारदात को अंजाम देकर अलग-अलग रास्तों से अपने वाहनों के साथ निकल लेते थे. वे अपने घर ना जाकर दूसरी जगहों पर कमरा लेकर रहने लग जाते थे.

इसे भी पढ़ें- नकली सोने के बिस्किट देकर लाखों रुपए ऐंठने वाली गैंग का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार

मुख्य आरोपी लाला बावरिया : नकबजनी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी लाला बावरिया है जो परसा का नांगल थाना हसनपुर जिला पलवल का रहने वाला है. वह अपने रिश्तेदारों सहित अन्य लोगों को अपनी टीम में रखता है. वारदात के बाद ये हरियाणा के बावल में रहने लगता है. पुलिस की डीएसटी टीम के इंचार्ज हरविलास ने इस गैंग को पकड़ा है. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि अन्य आरोपी और माल बरामद कर सके. गिरफ्तार आरोपियों ने खैरथल जिले में दो दर्जन से अधिक जगहों पर वारदातों को अंजाम देना कबूला है. चोरी किया हुआ माल कहां बेचा और कितना इनके पास अभी मौजूद है, ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

खैरथल. खैरथल पुलिस ने रविवार रात को एक नकबजनी गैंग का खुलासा किया है. गैंग में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही, उनके कब्जे से मौके से दो बाइक भी जब्त की है. दोनों आरोपी हरियाणा के पलवल के रहने वाले हैं, जो वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.

मुंडावर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया की क्षेत्र में पिछले 6 महीनों में करोड़ों रुपयों की ज्वेलरी, नगदी चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का रविवार रात को खुलासा किया गया है. वारदात में शामिल मुख्य आरोपी सहित दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश दिन में कबाड़ा और कचरा बिनने के साथ ही फेरी लगाने के बहाने गांवों में पहले रेकी करते और फिर वारदात की रात को अपने वाहन गांव के बाजार में खड़े कर पैदल अलग-अलग रास्तों से घटना स्थल वाली जगह पर पहुंचते थे. इसके बाद वारदात को अंजाम देकर अलग-अलग रास्तों से अपने वाहनों के साथ निकल लेते थे. वे अपने घर ना जाकर दूसरी जगहों पर कमरा लेकर रहने लग जाते थे.

इसे भी पढ़ें- नकली सोने के बिस्किट देकर लाखों रुपए ऐंठने वाली गैंग का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार

मुख्य आरोपी लाला बावरिया : नकबजनी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी लाला बावरिया है जो परसा का नांगल थाना हसनपुर जिला पलवल का रहने वाला है. वह अपने रिश्तेदारों सहित अन्य लोगों को अपनी टीम में रखता है. वारदात के बाद ये हरियाणा के बावल में रहने लगता है. पुलिस की डीएसटी टीम के इंचार्ज हरविलास ने इस गैंग को पकड़ा है. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि अन्य आरोपी और माल बरामद कर सके. गिरफ्तार आरोपियों ने खैरथल जिले में दो दर्जन से अधिक जगहों पर वारदातों को अंजाम देना कबूला है. चोरी किया हुआ माल कहां बेचा और कितना इनके पास अभी मौजूद है, ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

Last Updated : Jan 29, 2024, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.