ETV Bharat / state

जब दो 'दुश्मन' मिले! चुनाव प्रचार के दौरान बिहार में दिखी भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Khagaria Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव में जीत का ताज पहनने के लिए प्रत्याशी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते हैं. बदजुबानी के चक्कर में किसी भी हद तक चले जाते हैं लेकिन खगड़िया लोकसभा सीट पर प्रचार के दौरान एक ऐसा वाकया पेश आया, जो बिहार की सियासत में चर्चा का विषय बन गया है. NDA प्रत्याशी राजेश वर्मा और INDIA गठबंधन के उम्मीदवार संजय कुशवाहा प्रचार के दौरान मिले तो एक-दूसरे को गले लगा लिया.

खगड़िया लोकसभा सीट
खगड़िया लोकसभा सीट
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 18, 2024, 12:21 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 1:12 PM IST

गले मिलते खगड़िया लोकसभा सीट के दो दावेदार

खगड़िया: लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है. सभी प्रत्याशी संसद भवन पहुंचने के लिए जनता-जनार्दन का दिल जीतने में लगे हैं. चाहे वह एनडीए हो या फिर इंडिया, दोनों के प्रत्याशी प्रचार-प्रसार के जरिए अपने विरोधी को चित करने में लगे हैं. लेकिन खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से एक ऐसी तस्वीर आई है, जिसने सचमुच ही जनता का दिल जीत लिया है. यहां चुनावी प्रचार के दौरान खगड़िया सीट के दोनों दावेदार NDA प्रत्याशी राजेश वर्मा और INDIA के उम्मीदवार संजय कुशवाहा एक दुसरे से गले मिलते देखे गए.

खगड़िया से आई लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर: खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार के दौरान जब राजेश वर्मा और संजय कुशवाहा एक-दूसरे से टकरा गए, तो अलग ही नजारा देखने को मिला. दोनों की खुशी का ठिकाना ना रहा. दोनों विरोधियों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा, एक दूसरे से जीत का आशिर्वाद मांगा और फिर एक दूसरे से गले मिलकर शुभकामना दी. यह वाक्या देख वहां मौजूद लोग भी उत्साह से भर गए. दोनों विरोधियों ने ऐसा कर पूरी महफिल ही लूट ली.

'बड़े भाई से जीत का लिया आशिर्वाद- NDA प्रत्याशी': सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा ने लिखा कि भारतीय लोकतंत्र की यही खूबसूरती है. यहां लोकतांत्रिक चुनाव की लड़ाई व्यक्तिगत नहीं, केवल नीति व नेतृत्व पर अपने विश्वास की होती है. आज माड़र गांव में जन आशीर्वाद लेने के दौरान महागठबंधन के प्रत्याशी बड़े भाई आदरणीय संजय कुमार जी से सुखद मुलाकात हुई व आशीर्वाद प्राप्त किया.

सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा: इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों प्रत्याशियों की जमकर तारीफ होने लगी. पोस्ट पर धड़ाधड़ कमेंट की बौछार आ गई. बिहार की राजनीति को बारीकी से समझने वाले जाने मानें पत्रकार ज्ञानेश्वर वत्सयायन ने भी अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. यहीं भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती है.

"इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. ये वीडियो तब की है, जब खगड़िया लोक सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान के राजेश वर्मा और इंडिया ब्लॉक के सीपीएम उम्मीदवार संजय कुशवाहा प्रचार के दौरान एक-दूसरे से मिल गए. फिर जो बात हुई, ये ही तो भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती है."- ज्ञानेश्वर वत्सयायन, पत्रकार

यूजर्स भी कर रहे तारीफ: वहीं दूसरे यूजर्स भी दोनों प्रत्याशियों की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर सुधीर सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की ये खूबसूरती हमेशा बरकरार रहनी चाहिए, क्योंकि मतभेद वैचारिक हैं व्यक्तिगत नहीं. वहीं राजीव कुमार सिंह लिखते हैं कि यही तो लोकतंत्र की खूबसूरती है. तस्वीर देखकर अच्छा लगा. एसएस यादव लिखते हैं कि इसे कहते हैं स्वच्छ लोकतंत्र, जिसमें मतभेद हो सकता है, लेकिन मनभेद कदापि नहीं.

"काश हर नेता इतने समझदार होते और चुनाव आम जनता के मुद्दे पर लड़ते. सबको साथ लेकर चलते उनके विकास की बात करते, तब भारत की कुछ और ही तस्वीर होती. ये तस्वीर लोकतंत्र की खूबसूरती को दर्शाता है."- मुकेश यादव, सोशल मीडिया यूजर

खगड़िया के दावेदारों ने जीता जनता का दिल: आमतौर पर आपने देखा होगा कि राजनीति में कैसे पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर रहते हैं. बयानबाजी करते हैं और कभी-कभी तो उनकी चुनावी लड़ाई, व्यक्तिगत लड़ाई बन जाती है. वहीं खगड़िया के विरोधियों द्वारा चुनाव के दौरान जनता से किए गए लोक-लुभावन वादों ने पता नहीं जनता का दिल जीता या नहीं, लेकिन दोनों की इस मुलाकात ने जनता का दिल जरूर जीत लिया. बता दें कि खगड़िया में 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होना है, जिसकी तैयारी में दोनों दल जुटे हैं.

ये भी पढ़ें: खगड़िया लोकसभा सीट पर NDA और इंडिया गठबंधन ने नए चेहरे पर जताया भरोसा, जानें क्यों खास है यह सीट - LOK SABHA ELECTION 2024

ये भी पढ़ें: '2024 में 24 जन वचन करेंगे पूरा', तेजस्वी यादव ने खगड़िया की जनता से जनसभा में किया वादा - TEJASHWI YADAV IN KHAGARIA

गले मिलते खगड़िया लोकसभा सीट के दो दावेदार

खगड़िया: लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है. सभी प्रत्याशी संसद भवन पहुंचने के लिए जनता-जनार्दन का दिल जीतने में लगे हैं. चाहे वह एनडीए हो या फिर इंडिया, दोनों के प्रत्याशी प्रचार-प्रसार के जरिए अपने विरोधी को चित करने में लगे हैं. लेकिन खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से एक ऐसी तस्वीर आई है, जिसने सचमुच ही जनता का दिल जीत लिया है. यहां चुनावी प्रचार के दौरान खगड़िया सीट के दोनों दावेदार NDA प्रत्याशी राजेश वर्मा और INDIA के उम्मीदवार संजय कुशवाहा एक दुसरे से गले मिलते देखे गए.

खगड़िया से आई लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर: खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार के दौरान जब राजेश वर्मा और संजय कुशवाहा एक-दूसरे से टकरा गए, तो अलग ही नजारा देखने को मिला. दोनों की खुशी का ठिकाना ना रहा. दोनों विरोधियों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा, एक दूसरे से जीत का आशिर्वाद मांगा और फिर एक दूसरे से गले मिलकर शुभकामना दी. यह वाक्या देख वहां मौजूद लोग भी उत्साह से भर गए. दोनों विरोधियों ने ऐसा कर पूरी महफिल ही लूट ली.

'बड़े भाई से जीत का लिया आशिर्वाद- NDA प्रत्याशी': सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा ने लिखा कि भारतीय लोकतंत्र की यही खूबसूरती है. यहां लोकतांत्रिक चुनाव की लड़ाई व्यक्तिगत नहीं, केवल नीति व नेतृत्व पर अपने विश्वास की होती है. आज माड़र गांव में जन आशीर्वाद लेने के दौरान महागठबंधन के प्रत्याशी बड़े भाई आदरणीय संजय कुमार जी से सुखद मुलाकात हुई व आशीर्वाद प्राप्त किया.

सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा: इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों प्रत्याशियों की जमकर तारीफ होने लगी. पोस्ट पर धड़ाधड़ कमेंट की बौछार आ गई. बिहार की राजनीति को बारीकी से समझने वाले जाने मानें पत्रकार ज्ञानेश्वर वत्सयायन ने भी अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. यहीं भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती है.

"इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. ये वीडियो तब की है, जब खगड़िया लोक सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान के राजेश वर्मा और इंडिया ब्लॉक के सीपीएम उम्मीदवार संजय कुशवाहा प्रचार के दौरान एक-दूसरे से मिल गए. फिर जो बात हुई, ये ही तो भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती है."- ज्ञानेश्वर वत्सयायन, पत्रकार

यूजर्स भी कर रहे तारीफ: वहीं दूसरे यूजर्स भी दोनों प्रत्याशियों की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर सुधीर सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की ये खूबसूरती हमेशा बरकरार रहनी चाहिए, क्योंकि मतभेद वैचारिक हैं व्यक्तिगत नहीं. वहीं राजीव कुमार सिंह लिखते हैं कि यही तो लोकतंत्र की खूबसूरती है. तस्वीर देखकर अच्छा लगा. एसएस यादव लिखते हैं कि इसे कहते हैं स्वच्छ लोकतंत्र, जिसमें मतभेद हो सकता है, लेकिन मनभेद कदापि नहीं.

"काश हर नेता इतने समझदार होते और चुनाव आम जनता के मुद्दे पर लड़ते. सबको साथ लेकर चलते उनके विकास की बात करते, तब भारत की कुछ और ही तस्वीर होती. ये तस्वीर लोकतंत्र की खूबसूरती को दर्शाता है."- मुकेश यादव, सोशल मीडिया यूजर

खगड़िया के दावेदारों ने जीता जनता का दिल: आमतौर पर आपने देखा होगा कि राजनीति में कैसे पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर रहते हैं. बयानबाजी करते हैं और कभी-कभी तो उनकी चुनावी लड़ाई, व्यक्तिगत लड़ाई बन जाती है. वहीं खगड़िया के विरोधियों द्वारा चुनाव के दौरान जनता से किए गए लोक-लुभावन वादों ने पता नहीं जनता का दिल जीता या नहीं, लेकिन दोनों की इस मुलाकात ने जनता का दिल जरूर जीत लिया. बता दें कि खगड़िया में 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होना है, जिसकी तैयारी में दोनों दल जुटे हैं.

ये भी पढ़ें: खगड़िया लोकसभा सीट पर NDA और इंडिया गठबंधन ने नए चेहरे पर जताया भरोसा, जानें क्यों खास है यह सीट - LOK SABHA ELECTION 2024

ये भी पढ़ें: '2024 में 24 जन वचन करेंगे पूरा', तेजस्वी यादव ने खगड़िया की जनता से जनसभा में किया वादा - TEJASHWI YADAV IN KHAGARIA

Last Updated : Apr 18, 2024, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.