नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में 21 दिन बाद जेल अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया. केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 21 दिन की अंतरिम बेल मिली थी. इसके तहत 10 मई से शुरू हुई उनकी जमानत की अवधि 1 जून को खत्म हो गई.
रविवार को जेल में सरेंडर करने से पहले केजरीवाल ने राजघाट गांधी समाधि स्थल पर पहुंचे और उसके बाद वहां से वापस आने के बाद वह दिल्ली के प्राचीन कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा की. उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी थी. उन्होंने पहले ही कहा था कि तिहाड़ जेल जाने से पहले वह राजघाट स्थित समाधि स्थल पर पहुंचेंगे. उसके बाद हनुमान मंदिर और शाम को पार्टी दफ्तर में अपने कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे. देश के नाम एक मैसेज भी देंगे.
बता दें, मुख्यमंत्री केजरीवाल जब तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत बाहर आए थे तब भी वह अपनी पत्नी और पंजाब के सीएम के साथ प्राचीन हनुमान मंदिर पूजा करने गए थे. वह बजरंगबली के भक्त हैं और वह बीच-बीच में प्राचीन हनुमान मंदिर में बजरंगबली के दर्शन करने के लिए जाते हैं. रविवार को तिहाड़ जेल जाने से पहले भी अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ बजरंगबली का आशीर्वाद लिया. प्रवर्ततन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को 21 मार्च 2024 को अरेस्ट किया था.
ये भी पढ़ें : कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में केजरीवाल और भगवंत मान ने किये दर्शन, सुनीता केजरीवाल भी रहीं मौजूद
केजरीवाल ने रविवार को तिहाड़ जेल जाने से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं देश बचाने के लिए जेल जा रहा हूं. मुझे नहीं पता कब वापस आऊंगा. वहां मेरे साथ क्या-क्या होगा, मुझे नहीं पता.' 2024 लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर भी केजरीवाल ने कहा लिखकर ले लीजिए, ये सभी एग्जिट पोल फर्जी हैं. 4 जून को मंगलवार है. और बजरंगबली बीजेपी के कर्मों का फल उसे जरूर देंगे.
ये भी पढ़ें : 21 दिन बाद वापस जेल गए CM केजरीवाल, बोले- देश बचाने के लिए जेल जा रहा हूं