नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन एक किलो बढ़ गया है. शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने उनको 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और 10 दिनों तक उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. 1 अप्रैल को केजरीवाल को जब कस्टडी खत्म होने के बाद ईडी ने कोर्ट में पेश किया तो उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. तब से वह तिहाड़ जेल में हैं.
बीते 9 दिनों में तिहाड़ जेल प्रशासन के अनुसार, उनका शुगर लेवल थोड़ा बड़ा है. साथ ही वजन भी बढ़ गया है. उधर, बुधवार देर शाम आम आदमी पार्टी का कहना है कि जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है. उनका शुगर लेवल 160 पहुंच गया है. जबकि, सामान्य तौर पर 70 होना चाहिए. वहीं, इन आरोपों को तिहाड़ प्रशासन ने खारिज कर दिया.
इससे पहले भी AAP ने आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है और उनका वजन 4.5 किलो कम हो गया है. तब भी तिहाड़ प्रशासन ने इस आरोप को खारिज किया था. आम आदमी पार्टी के इस आरोपों के बाद कुछ देर बाद बुधवार शाम को तिहाड़ जेल प्रशासन ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया और इसमें कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन जब वह जेल में आए थे, उसे समय 65 किलो था, अब बढ़कर 66 किलो हो गया है.
तिहाड़ प्रशासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि केजरीवाल का फास्टिंग शुगर लेवल 160 है. 1 अप्रैल की शाम को जब तिहाड़ जेल गए थे तब उनका शुगर लेवल 139 था. उसके बाद बीच में भी उनका शुगर लेवल 180 के करीब पहुंच गया था. लेकिन फिर वह नियंत्रित होकर 140 पर आ गया था. केजरीवाल तिहाड़ जेल संख्या दो में है. जिस सेल में उन्हें रखा गया है वह 14 फीट लंबा 8 फीट चौड़ा है.
उन्हें कोर्ट से परमिशन के बाद अपनी नियमित दवाइयां, शुगर लेवल मॉनिटरिंग के लिए मशीन, चॉकलेट और गर्म पानी के लिए इलेक्ट्रिक केतली रखने की इजाजत मिली हुई है. इसके अलावा वह घर से बना हुआ खाना ही खा रहे हैं. जेल के अंदर सीसीटीवी से उन पर निगरानी रखी जा रही है और उनके लिए इमरजेंसी रिस्पांस टीम भी वहां तैनात है.