ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया - BJP on Kejriwal interim bail

BJP reaction on Kejriwal interim bail: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत दे दी. लेकिन इस जमानत के बाद भी उनकी रिहाई अभी नहीं होगी. इस पूरे मामले में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अंतिम जमानत मिलना उन्हें अपराधों से दोष मुक्त नहीं करता है.

केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया
केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया (ETV BHARAT REPORTER)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 12, 2024, 4:27 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बताते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में केजरीवाल को राहत देते हुए मामले को बड़ी बेंच के पास भेजने के साथ ही उन्हें सुनवाई होने तक अंतरिम जमानत दे दी. हालांकि, CBI की गिरफ्तारी के चलते वह जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे, जिस पर आम आदमी पार्टी ने हमला बोला है.

अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अंतिम जमानत मिलना उन्हें अपराधों से दोष मुक्त नहीं करता है. उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल अपराधी है. भ्रष्टाचारी हैं. उन्होंने शराब में घोटाला किया है. केजरीवाल शराब नीति मामले में घोटालेबाज हैं.

आगे कहा कि केजरीवाल ने 100 करोड़ रुपए का हेर फेर किया है. 45 करोड़ रुपए मनी ट्रेल, सीबीआई के सामने आई है जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती है इस तरह का निर्णय नहीं लेना चाहिए. अंतरिम जमानत तो लालू यादव को भी मिली थी, बाद में लालू यादव को भी जेल जाना पड़ा. केजरीवाल जेल से बाहर नहीं आएंगे. फिर जेल जाएंगे और इस तरह वे जेल के चक्कर लगाते रहेंगे.

ये भी पढ़ें : CM केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, CBI केस में जेल में ही रहेंगे, पढ़ें कोर्ट ने क्या-क्या कहा

सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली में शराब घोटाला, स्वास्थ्य विभाग में घोटाला और जल बोर्ड में घोटाला हुआ. तमाम घोटाले दिल्ली सरकार द्वारा किए गए उनके नेता अभी भी जेल में है. केजरीवाल को अंतिम जमानत मिलना उन्हें दोष मुक्त नहीं करता है और आज हमने दिल्ली में बिजली के दरों को लेकर भी प्रदर्शन किया है और हमारी मांग है कि बिजली की दर जो बढ़ाई गई है उन्हें केजरीवाल सरकार तुरंत वापस ले नहीं तो बीजेपी आगे भी प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें : CBI केस में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ी, बिभव कुमार की जमानत याचिका खारिज

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बताते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में केजरीवाल को राहत देते हुए मामले को बड़ी बेंच के पास भेजने के साथ ही उन्हें सुनवाई होने तक अंतरिम जमानत दे दी. हालांकि, CBI की गिरफ्तारी के चलते वह जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे, जिस पर आम आदमी पार्टी ने हमला बोला है.

अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अंतिम जमानत मिलना उन्हें अपराधों से दोष मुक्त नहीं करता है. उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल अपराधी है. भ्रष्टाचारी हैं. उन्होंने शराब में घोटाला किया है. केजरीवाल शराब नीति मामले में घोटालेबाज हैं.

आगे कहा कि केजरीवाल ने 100 करोड़ रुपए का हेर फेर किया है. 45 करोड़ रुपए मनी ट्रेल, सीबीआई के सामने आई है जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती है इस तरह का निर्णय नहीं लेना चाहिए. अंतरिम जमानत तो लालू यादव को भी मिली थी, बाद में लालू यादव को भी जेल जाना पड़ा. केजरीवाल जेल से बाहर नहीं आएंगे. फिर जेल जाएंगे और इस तरह वे जेल के चक्कर लगाते रहेंगे.

ये भी पढ़ें : CM केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, CBI केस में जेल में ही रहेंगे, पढ़ें कोर्ट ने क्या-क्या कहा

सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली में शराब घोटाला, स्वास्थ्य विभाग में घोटाला और जल बोर्ड में घोटाला हुआ. तमाम घोटाले दिल्ली सरकार द्वारा किए गए उनके नेता अभी भी जेल में है. केजरीवाल को अंतिम जमानत मिलना उन्हें दोष मुक्त नहीं करता है और आज हमने दिल्ली में बिजली के दरों को लेकर भी प्रदर्शन किया है और हमारी मांग है कि बिजली की दर जो बढ़ाई गई है उन्हें केजरीवाल सरकार तुरंत वापस ले नहीं तो बीजेपी आगे भी प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें : CBI केस में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ी, बिभव कुमार की जमानत याचिका खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.