कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलेक्ट्रिक लोको शेड के भंगार में मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई. जिससे अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. आग की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के द्वारा आग को बुझाने के प्रयास किए गए. हालांकि देर रात मिली जानकारी के मुताबिक भी आग पर काबू नही पाया जा सका था, आग पर काबू पाने के प्रयास जारी थे.
देर रात लगी भंगार में आग
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला कटनी जिले के पश्चिम मध्य रेल जॉन एनकेजे थाना क्षेत्र का है. जहां इलेक्ट्रिक लोको शेड के भंगार में मंगलवार देर रात अचानक भयंकर आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी की मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी आग बुझाने के लिए कम पड़ने लगी. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने अन्य जगहों से भी फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए मौके पर बुलाया.
देर रात तक नहीं बुझाई जा सकी आग
बताया जा रहा है कि, मंगलवार की देर रात 11 बजे के लगभग शेड के कर्मचारियों ने स्क्रैप यार्ड की तरफ से धुआं उठता हुआ देखा, जिसकी सूचना उन्होंने अपने वरिष्ट अधिकारियों को दी. क्योंकि उस शेड में आग पर काबू पाने के लिए कोई इंतजाम नहीं था. तत्पश्चात नगर निगम के फायर ब्रिगेड से भी संपर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड के ऑफिस में अपने कर्मचारियों के माध्यम से घटना की जानकारी पहुंचाई तब कही जाकर एक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. लेकिन आग के भीषण होने के कारण एक वाहन काफी नहीं था. मौके पर ही और फायर वाहन बुलाकर आग बुझाने के प्रयास किए गए.
गर्मी से लगी आग
एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे के अनुसार, ''उन्हें लगभग 11 बजकर 15 मिनट पर एनकेजे स्थित इलेक्ट्रिक लोको शेड के भंगार में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके पश्चात वे मौके पर पहुंचे. जहां आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं.'' आग लगने का कारण उन्होंने वेस्ट मैटेरियल में बढ़ती हुई गर्मी को बताया और कहा कि दो फायर ब्रिगेड आग पर काबू पा रही हैं, दो और आ रही है आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. खतरे जैसी कोई बात नहीं है, मौके पर सभी अधिकारी मौजूद हैं.