टोंक. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने जम्मू के कठुआ में हुए आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए. वहीं, राजस्थान में बजरी माफिया के आतंक को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा. बता दें कि पायलट मंगलवार को टोंक के देवली-भांची में पुलिस के जवान खुशीराम के घर पर श्रदांजलि देने पहुंचे थे.
सरकार हाथ पर हाथ डालकर बैठी : मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कठुआ में आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि सीमा पार से आतंकवादी घटनाएं हो रही हैं. हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ डालकर बैठी है. सरकार लोकसभा और राज्यसभा में दावा करती है कि जम्मू कश्मीर में हालात बहुत बेहतर हैं. आतंकवादी हमारे जवानों को शहीद कर रहे हैं. सरकार को जवाब तो देना पड़ेगा. सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि सितम्बर से पहले वहां चुनाव होने हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को हालातों पर सोचना होगा.
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारतीय सेना के वाहन पर हुए कायराना आतंकी हमले की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 8, 2024
इस हमले में शहीद हुए वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
मैं घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
कानून व्यवस्था में विफल रही सरकार : सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार बने अभी 6 महीने ही हुए हैं और मंत्री इस्तीफा देने लगे हैं. पायलट ने यह तंज कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना के इस्तीफे प्रकरण को लेकर दिया. वहीं, पायलट ने हेड कांस्टेबल खुशीराम मीणा की बजरी माफियाओं की ओर से ट्रेक्टर से टक्कर मारकर हत्या पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में बजरी माफियाओं का राज है. भजनलाल सरकार कानून व्यवस्था में विफल रही है.
टोंक सवाई माधोपुर से सांसद हरीश मीणा ने टोंक में खुशीराम बैरवा की हत्या को गंभीर अपराध बताते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था विफल है. हरीश मीणा ने जम्मू के कठुआ में आतंकवादी घटना में सेना के पांच जवानों के शहीद होने पर कहा कि सरकार कश्मीर में सुरक्षा की बात करती है, लेकिन आए दिन कश्मीर में हमले हो रहे हैं. सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. इससे पहले कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट का टोंक पंहुचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया गया. सचिन पायलट और हरीश मीणा ने हेड कांस्टेबल खुशीराम बैरवा के घर जाकर परिजनों से मिलकर दी सांत्वना दी.