ETV Bharat / state

करनाल की बेटी "चंचल" का कमाल, पहली कोशिश में बन गई सिविल जज, जानिए सफलता का "मंत्र"

हरियाणा के करनाल में चंचल ने पहली कोशिश में जज का एग्जाम क्लियर कर लिया है और वे अब सिविल जज बन गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 1, 2024, 7:27 PM IST

करनाल : हरियाणा के करनाल की रहने वाली चंचल की इन दिनों हर जगह चर्चा है. दरअसल चंचल ने पहली कोशिश में ही जज का एग्जाम क्लियर कर लिया है और वे अब सिविल जज बन चुकी हैं.

चंचल बनीं सिविल जज : जब आपका लक्ष्य पक्का हो तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है करनाल की बेटी चंचल ने. दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलएम कर रही चंचल ने पढ़ाई के साथ-साथ जज बनने की तैयारी भी की. चंचल ने जीतोड़ मेहनत की और अपना पहली हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा दी जिसमें उन्होंने शानदार रैंक हासिल किया और ये परीक्षा पास कर डाली. चंचल अब सिविल जज बन चुकी हैं, जिसके बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है. जज बनने के बाद से उन्हें लगातार बधाईयां मिल रही हैं.

चंचल से सुनिए सफलता का "मंत्र" (Etv Bharat)

कड़ी मेहनत से चंचल ने हासिल की सफलता : चंचल ने बताया कि जब उन्होंने 12वीं पास करने के बाद अपना सब्जेक्ट बदला और एलएलबी के लिए टेस्ट दिया तो उन्हें काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कई लोगों ने सब्जेक्ट बदलने पर कहा कि चंचल ने गलत फैसला ले डाला है. लेकिन चंचल ने अपना लक्ष्य निर्धारित कर रखा था. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और अपनी एलएलबी की डिग्री की पढ़ाई शुरू की. यहां भी उन्होंने चुनौतियों का सामना करते हुए एडमिशन लिया. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में ही एलएलएम के लिए एग्जाम दिया और पास हो गई. इसके बाद उन्होंने जज बनने की तैयारी शुरू कर दी और फिर कड़ी मेहनत करते हुए हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा में अपना पहला अटेम्प्ट दिया. ये उनकी मेहनत का ही फल था कि वे सातवां रैंक लेकर जनरल कैटेगरी में पास हुई और अब वो सिविल जज बन गई हैं. अब उनकी ट्रेनिंग होनी है जिसके बाद वो जज की जिम्मेदारी संभालेंगी.

Karnal daughter Chanchal cleared the judge exam in the first attempt now she has become a civil judge
चंचल बनीं सिविल जज (Etv Bharat)

स्कूल में नौकरी करते हैं चंचल के पिता : चंचल की मां सुनीता ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर काफी गर्व महसूस हो रहा है, जिन्होंने जज बनकर उनके सपने पूरे किए हैं. काफी मेहनत से उसने ये मुकास हासिल किया है. उन्होंने कहा कि चंचल के पिता एक स्कूल में नौकरी करते हैं और उनका एक बेटा भी है. बेटी ने जो भी करना चाहा, परिवार ने उसका साथ दिया है और आज जज बनकर बेटी ने भी परिवार का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.

Karnal daughter Chanchal cleared the judge exam in the first attempt now she has become a civil judge
स्कूल में नौकरी करते हैं चंचल के पिता (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के "गब्बर" ने अफसरों की उड़ाई नींद, बोले - अभी तो ट्रेलर दिखाया है, पिक्चर पूरी बाकी है...

ये भी पढ़ें : 1 नवंबर को मना रहे हैं दिवाली, नोट कर लें लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त और विधि

ये भी पढ़ें : करनाल में दनादन चली गोलियां, सरपंच के ससुर पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

करनाल : हरियाणा के करनाल की रहने वाली चंचल की इन दिनों हर जगह चर्चा है. दरअसल चंचल ने पहली कोशिश में ही जज का एग्जाम क्लियर कर लिया है और वे अब सिविल जज बन चुकी हैं.

चंचल बनीं सिविल जज : जब आपका लक्ष्य पक्का हो तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है करनाल की बेटी चंचल ने. दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलएम कर रही चंचल ने पढ़ाई के साथ-साथ जज बनने की तैयारी भी की. चंचल ने जीतोड़ मेहनत की और अपना पहली हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा दी जिसमें उन्होंने शानदार रैंक हासिल किया और ये परीक्षा पास कर डाली. चंचल अब सिविल जज बन चुकी हैं, जिसके बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है. जज बनने के बाद से उन्हें लगातार बधाईयां मिल रही हैं.

चंचल से सुनिए सफलता का "मंत्र" (Etv Bharat)

कड़ी मेहनत से चंचल ने हासिल की सफलता : चंचल ने बताया कि जब उन्होंने 12वीं पास करने के बाद अपना सब्जेक्ट बदला और एलएलबी के लिए टेस्ट दिया तो उन्हें काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कई लोगों ने सब्जेक्ट बदलने पर कहा कि चंचल ने गलत फैसला ले डाला है. लेकिन चंचल ने अपना लक्ष्य निर्धारित कर रखा था. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और अपनी एलएलबी की डिग्री की पढ़ाई शुरू की. यहां भी उन्होंने चुनौतियों का सामना करते हुए एडमिशन लिया. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में ही एलएलएम के लिए एग्जाम दिया और पास हो गई. इसके बाद उन्होंने जज बनने की तैयारी शुरू कर दी और फिर कड़ी मेहनत करते हुए हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा में अपना पहला अटेम्प्ट दिया. ये उनकी मेहनत का ही फल था कि वे सातवां रैंक लेकर जनरल कैटेगरी में पास हुई और अब वो सिविल जज बन गई हैं. अब उनकी ट्रेनिंग होनी है जिसके बाद वो जज की जिम्मेदारी संभालेंगी.

Karnal daughter Chanchal cleared the judge exam in the first attempt now she has become a civil judge
चंचल बनीं सिविल जज (Etv Bharat)

स्कूल में नौकरी करते हैं चंचल के पिता : चंचल की मां सुनीता ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर काफी गर्व महसूस हो रहा है, जिन्होंने जज बनकर उनके सपने पूरे किए हैं. काफी मेहनत से उसने ये मुकास हासिल किया है. उन्होंने कहा कि चंचल के पिता एक स्कूल में नौकरी करते हैं और उनका एक बेटा भी है. बेटी ने जो भी करना चाहा, परिवार ने उसका साथ दिया है और आज जज बनकर बेटी ने भी परिवार का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.

Karnal daughter Chanchal cleared the judge exam in the first attempt now she has become a civil judge
स्कूल में नौकरी करते हैं चंचल के पिता (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के "गब्बर" ने अफसरों की उड़ाई नींद, बोले - अभी तो ट्रेलर दिखाया है, पिक्चर पूरी बाकी है...

ये भी पढ़ें : 1 नवंबर को मना रहे हैं दिवाली, नोट कर लें लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त और विधि

ये भी पढ़ें : करनाल में दनादन चली गोलियां, सरपंच के ससुर पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.