ETV Bharat / state

हरियाणा निकाय चुनाव 2025: कांग्रेस पर बरसे सीएम सैनी, कहा- कुछ पल्ले नहीं पड़ रहा तो आरोप लगा रहे - HARYANA CIVIC ELECTIONS 2025

हरियाणा में कांग्रेस के आरोपों पर सीएम ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कुछ पल्ले नहीं पड़ा तो आरोप लगा रहे.

Haryana CM Nayab singh saini
नायाब सिंह सैनी मुख्यमंत्री हरियाणा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 26, 2025, 9:58 AM IST

करनाल: अक्सर चुनाव के दौरान नेताओं का दलबदल का सिलसिला शुरू हो जाता है. इन दिनों हरियाणा में सियासी दल निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बीच कई कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इनमें कई ऐसे नेता भी हैं, जो सालों से कांग्रेस में थे, जिनकी सियासी शुरुआत कांग्रेस पार्टी से ही हुई थी. नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर नेताओं पर दबाव डालने का आरोप लगाया है. इस पर हरियाणा के सीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

ईवीएम राग अलापती है कांग्रेस: सीएम सैनी ने कहा कि, "जब पल्ले में कुछ न रहा हो, तो कुछ न कुछ आरोप तो लगाना ही है. अब थोड़े दिन के बाद कहेंगे कि ईवीएम हैक कर ली. जबकि कांग्रेस की हाईकोर कमेटी की मीटिंग हुई थी, तो उसमें उनका सबसे बड़ा एजेंडा था कि बैलेट पेपर से मतदान होना चाहिए. कांग्रेस हमेशा ईवीएम राग अलापती है."

सीएम सैनी का कांग्रेस पर पलटवार (ETV Bharat)

कोर्ट ने कांग्रेस को लगाई थी फटकार: आगे सीएम ने कहा कि, "कांग्रेस के ईवीएम राग अलापने पर माननीय कोर्ट कई बार कांग्रेस को फटकार लगा चुकी है कि कांग्रेस नेता किस प्रकार के बेहुदा ब्यान देते है. अरे, जहां पर कांग्रेस की सरकार बनती है, वहां तो ईवीएम हैक नहीं होता. जब आप काम नहीं करते तो लोग आपको नकार देते हैं."

डंकी रूट न अपनाएं: सीएम नायब सैनी ने आगे कहा, "विदेश जाने के लिए डंकी रूट से बचें. डोंकी से युवाओं को विदेश में भेजने का काम किया जाता है. अवैध तरीके से विदेश जाने में जान का खतरा भी बना रहता है. साथ ही डंकी मार्ग से जाने में बहुत ज्यादा प्रताड़ित भी होना पड़ता है. हमारे युवाओं से अपील है कि वे इस तरह का रास्ता न अपनाए. हमने विदेश सहयोग विभाग बना रखा है, उसके माध्यम से युवाओं को बाहर भेजने का काम करते है. अब तक 500 से ज्यादा युवाओं को विदेश भेजने का काम किया गया है. जिन एजेंटो ने गलत तरीके से काम किया है, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा."

"हरियाणा के ही नहीं बल्कि देश के बड़े-बड़े नेता मोदी जी की नीतियों को फॉलो कर रहे हैं. वे भी इस बात को लेकर चर्चा करते है कि मोदी जी ठीक काम कर रहे है. हालांकि उनकी मजबूरी है विरोध करना. लेकिन वे भी रास्ता खोज रहे और बड़ी संख्या में नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं." -नायाब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री, हरियाणा

महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री पर टैक्स में छूट: सीएम सैनी ने आगे कहा कि जो मकान की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम होगी, उसके टैक्स पर 25 प्रतिशत तक की रिबेट दी जाएगी. जिन अवैध कालोनियों को वैध किया है, उनमें कुछ जगह अवैध है, उनको भी वैध करने का काम किया जाएगा."

आप पर सीएम का प्रहार: सीएम नायब ने कहा कि अब हिमाचल में और पंजाब में देखना आम आदमी पार्टी का सुपड़ा साफ हो जाएगा. पंजाब में भी सरकार भाजपा की बनेगी और बड़े बहुमत के साथ बनेगी. क्याेंकि वहां की सरकार लोगों को सब्जबाग दिखाकर सत्ता में आई है. पंजाब में लोगों को झूठे प्रलोभन दिए गए. झूठे वायदे किए गए. सिर्फ वोट लेने का ही काम किया गया. अब केजरीवाल के चेहरे से दिल्ली में नकाब उतर चुका है. अब पंजाब में भी उतरेगा."

ये भी पढ़ें:करनाल: कांग्रेस के पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान हुए भाजपा में शामिल, सीएम नायब सैनी ने पहनाया पटका

करनाल: अक्सर चुनाव के दौरान नेताओं का दलबदल का सिलसिला शुरू हो जाता है. इन दिनों हरियाणा में सियासी दल निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बीच कई कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इनमें कई ऐसे नेता भी हैं, जो सालों से कांग्रेस में थे, जिनकी सियासी शुरुआत कांग्रेस पार्टी से ही हुई थी. नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर नेताओं पर दबाव डालने का आरोप लगाया है. इस पर हरियाणा के सीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

ईवीएम राग अलापती है कांग्रेस: सीएम सैनी ने कहा कि, "जब पल्ले में कुछ न रहा हो, तो कुछ न कुछ आरोप तो लगाना ही है. अब थोड़े दिन के बाद कहेंगे कि ईवीएम हैक कर ली. जबकि कांग्रेस की हाईकोर कमेटी की मीटिंग हुई थी, तो उसमें उनका सबसे बड़ा एजेंडा था कि बैलेट पेपर से मतदान होना चाहिए. कांग्रेस हमेशा ईवीएम राग अलापती है."

सीएम सैनी का कांग्रेस पर पलटवार (ETV Bharat)

कोर्ट ने कांग्रेस को लगाई थी फटकार: आगे सीएम ने कहा कि, "कांग्रेस के ईवीएम राग अलापने पर माननीय कोर्ट कई बार कांग्रेस को फटकार लगा चुकी है कि कांग्रेस नेता किस प्रकार के बेहुदा ब्यान देते है. अरे, जहां पर कांग्रेस की सरकार बनती है, वहां तो ईवीएम हैक नहीं होता. जब आप काम नहीं करते तो लोग आपको नकार देते हैं."

डंकी रूट न अपनाएं: सीएम नायब सैनी ने आगे कहा, "विदेश जाने के लिए डंकी रूट से बचें. डोंकी से युवाओं को विदेश में भेजने का काम किया जाता है. अवैध तरीके से विदेश जाने में जान का खतरा भी बना रहता है. साथ ही डंकी मार्ग से जाने में बहुत ज्यादा प्रताड़ित भी होना पड़ता है. हमारे युवाओं से अपील है कि वे इस तरह का रास्ता न अपनाए. हमने विदेश सहयोग विभाग बना रखा है, उसके माध्यम से युवाओं को बाहर भेजने का काम करते है. अब तक 500 से ज्यादा युवाओं को विदेश भेजने का काम किया गया है. जिन एजेंटो ने गलत तरीके से काम किया है, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा."

"हरियाणा के ही नहीं बल्कि देश के बड़े-बड़े नेता मोदी जी की नीतियों को फॉलो कर रहे हैं. वे भी इस बात को लेकर चर्चा करते है कि मोदी जी ठीक काम कर रहे है. हालांकि उनकी मजबूरी है विरोध करना. लेकिन वे भी रास्ता खोज रहे और बड़ी संख्या में नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं." -नायाब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री, हरियाणा

महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री पर टैक्स में छूट: सीएम सैनी ने आगे कहा कि जो मकान की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम होगी, उसके टैक्स पर 25 प्रतिशत तक की रिबेट दी जाएगी. जिन अवैध कालोनियों को वैध किया है, उनमें कुछ जगह अवैध है, उनको भी वैध करने का काम किया जाएगा."

आप पर सीएम का प्रहार: सीएम नायब ने कहा कि अब हिमाचल में और पंजाब में देखना आम आदमी पार्टी का सुपड़ा साफ हो जाएगा. पंजाब में भी सरकार भाजपा की बनेगी और बड़े बहुमत के साथ बनेगी. क्याेंकि वहां की सरकार लोगों को सब्जबाग दिखाकर सत्ता में आई है. पंजाब में लोगों को झूठे प्रलोभन दिए गए. झूठे वायदे किए गए. सिर्फ वोट लेने का ही काम किया गया. अब केजरीवाल के चेहरे से दिल्ली में नकाब उतर चुका है. अब पंजाब में भी उतरेगा."

ये भी पढ़ें:करनाल: कांग्रेस के पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान हुए भाजपा में शामिल, सीएम नायब सैनी ने पहनाया पटका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.