नूंह: सावन का महीना शुरू होते ही कांवड़ यात्रियों का जत्था हरिद्वार से कावड़ लाकर अपने-अपने गंतव्य की ओर भोले नाथ के नारों के साथ पहुंच रहे हैं. ऐसे में आजकल गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए से लेकर कांवड़ शिवरों में बड़ी तादाद में दिखाई पड़ने लगे हैं. कांवड़ यात्रियों के लिए अनाज मंडी नूंह में बनाए गए शिविर में बिजली, पानी, शौचालय से लेकर तमाम व्यवस्थाएं की गई है. जिससे कांवड़ यात्री काफी खुश दिखाई दिए. कांवड़ यात्रियों का कहना है कि भीषण गर्मी पड़ रही है. लेकिन कुछ इलाकों में दूर दराज कांवड़ शिविर है और पीने के पानी इत्यादि की दिक्कत हो रही है. लिहाजा छोटे-छोटे कांवड़ शिविर दूरी के हिसाब से लगाए जाने चाहिए.
काबिले तारीफ दंपत्ति की कांवड़ यात्रा: कांवड़ भूपेंद्र कुमार अपनी पत्नी के साथ रोजाना 30-35 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हैं. भीषण गर्मी में 61 किलो वजन का झूला लादकर नंगे पांव चलने वाले दंपत्ति ने कहा कि उन्हें कांवड़ यात्रा के दौरान किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि वह इस गंगाजल को महाशिवरात्रि के अवसर पर अपने ऐतिहासिक झिरकेश्वर मंदिर में चढ़ाने का काम करेंगे. उनका शहर तकरीबन 35 किलोमीटर दूर है. उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनाने का सपना है. भूपेंद्र का हौसला बढ़ाने के लिए उनकी पत्नी उनके साथ चलकर सफर तय कर रही है.
कांवड़ियों में उत्साह: बता दें कि आगामी 2-3 अगस्त को महाशिवरात्रि के अवसर पर कांवड़ यात्री शिव मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे. बड़ी तादाद में हरियाणा और राजस्थान के कांवड़ यात्री इन दिनों गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए से गुजर रहे हैं. अगले कुछ दिनों तक यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा और एक-दो दिन बाद डाक कांवड़ लाने वाले कांवड़ यात्री भी बड़ी तादात में डीजे की धुन के साथ-साथ बम भोले के नारों के साथ नजर आ रहे हैं.
कांवड़ियों के लिए व्यवस्था पूरी: नूंह डीएसपी अजायब सिंह ने कहा कि इस बार कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पीसीआर और राइडर से कांवड़ शिविरों से लेकर सड़क पर कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा की जा रही है. सभी थाना, चौकी प्रभारी को कांवड़ यात्रा को लेकर जरूरी दिखा निर्देश जारी कर दिये गए हैं. इसके अलावा, 248 ए मार्ग पर पैदल चलने के लिए अलग से एक लेन बनाई गई है ताकि किसी भी प्रकार के सड़क हादसे को रोका जा सके.
नूंह अनाज मंडी में भी लगाया कांवड़ शिविर: कुल मिलाकर बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री इन दिनों कांवड़ ला रहे हैं और अनाज मंडी नूंह में बड़ा कांवड़ शिविर लगाया हुआ है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में कांवड़ यात्री आराम करते हुए या फिर खाना खाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. कांवड़ यात्रियों ने कहा कि नूंह में तो बेहतर व्यवस्था दिखाई दे रही है. लेकिन रास्ते में कुछ दिक्कतों का सामना कांवड़ यात्रियों को करना पड़ रहा है.