ETV Bharat / state

मेरठ में कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों का हंगामा; NH 58 पर लगाया जाम, पुलिस को समझाने में छूटे पसीने - Kanwar Yatra 2024 - KANWAR YATRA 2024

मेरठ के दिल्ली देहरादून बाईपास पर अचानक कांवड़ियों ने जाम लगा दिया और हंगामा किया. कांवड़ियों का आरोप है कि उनकी कांवड़ खंडित की गई है. बाद में मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को संभाला.

मेरठ में कांवड़ियों ने किया सड़क जाम.
मेरठ में कांवड़ियों ने किया सड़क जाम. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 3:45 PM IST

मेरठ में कांवड़ियों ने किया हंगामा. (Video Credit; ETV Bharat)

मेरठ: कांवड़ मार्ग पर एक बार फिर सोमवार को कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया. कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाकर कांवड़ियों ने पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में दिल्ली देहरादून बाईपास को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और किसी तरह कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत कराया और उन्हें उनके गंतव्य को रवाना किया.

जानकारी के मुताबिक, कांवड़ियो का जत्था सोमवार को हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहा था. जैसे ही कांवड़ियों का जत्था थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में ए टू जेड कॉलोनी के नजदीक पहुंचा तो वहां कांवड़ियों ने कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. देखते ही देखते भारी तादाद में कांवड़िए एकत्रित हो गए और नेशनल हाईवे 58 पर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर पुलिस महकमें हड़कंप मच गया. आनन -फानन में आला अधिकारियों के साथ-साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इस बीच काफी गहमा गहमी का माहौल बन गया. कड़ी मशक्कत के बाद हंगामा कर रहे कांवड़ियों को पुलिस ने शांत कराया गया. सीओ दौराला शुचिता सिंह ने बताया कि जांच में एक बच्चे के द्वारा कांवड़ को हाथ लगा दिया गया था, जिसके बाद कांवड़िए नाराज हो गये थे. इसी बात को कांवड़ियों को समझाया गया, जिसके चलते उनका गुस्सा शांत हो गया. जाम लगा रहे कांवड़ियों को समझाबुझाकर उनके गंतव्य को रवाना कर दिया गया.

कावड़ मार्ग पर जल लेकर आ रहे भाई से मिलने जा रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत.
कावड़ मार्ग पर जल लेकर आ रहे भाई से मिलने जा रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत. (Photo Credit; ETV Bharat)

कांवड़ लेकर आए भाई से मिलने जा रहे दो दोस्तों की मौत
वहीं, सदर बाजार थाना क्षेत्र के रुड़की रोड पर रोड एक्सीडेंट में 2 दोस्तों की मौत हो गई. दोनों युवक बाइक से कांवड़ ला रहे भाई से मिलने जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक, थाना मेडिकल क्षेत्र के शेरगढ़ी निवासी धर्मवीर के घर का बड़ा बेटा पुनीत कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गया था. पुनीत जल लेकर हरिद्वार से मोदीपुरम आ चुका है. रविवार को पुनीत का छोटा भाई दीपांशु अपने भाई पुनीत से मिलने मोदीपुरम जा रहा था. दीपांशु के साथ उसका दोस्त अजय उर्फ भूरा पुत्र भी था. अजय बाइक पर पीछे बैठा था, जबकि दीपांशु चला रहा था.

वहीं, दूसरी बाइक पर दीपांशु के और भी दोस्त साथ जा रहे थे. जब ये लोग रुड़की रोड गांधी बाग के सामने पहुंचे तो एक साइड पर कांवड़िये और दूसरी साइड पर दोनों तरफ से वाहन चल रहे थे. तभी रुड़की की तरफ से जारी रही तेज रफ्तार पिकअप ने हिमांशु की बाइक को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप बाइक को कुछ दूरी तक अपने साथ खींच कर ले गई. दूसरी बाइक पर चल रहे साथियों के शोर मचाने पर पिकअप को छोड़कर चालक भाग गया. हादसे की सूचना पर टैंक चौराहे पर ड्यूटी कर रही पुलिस मौके पर पहुंची. जब तक दोनों ही युवक खून से लथपथ अवस्था में सड़क पर पड़े हुए थे. तत्काल ही एंबुलेंस बुलाकर दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने दीपांशु और अजय को मृत घोषित कर दिया. वहीं, परिवार के लोगों का आरोप है कि उपचार में देरी होने से मौत हुई है.सीओ कैंट प्रकाशचंद अग्रवाल ने बताया कि पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. दोनों की मौत के बाद पिकअप और बाइक को कब्जे में ले लिया है. मृतकों के घरवालों की तरफ से तहरीर मिली है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हादसे को अंजाम देने वाले चालक की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढें-ताजमहल पर कांवड़ चढ़ाने पहुंची महिला ; पुलिस ने रोका तो जिद पर अड़ी, बोली- भोले बाबा ने बुलाया है

मेरठ में कांवड़ियों ने किया हंगामा. (Video Credit; ETV Bharat)

मेरठ: कांवड़ मार्ग पर एक बार फिर सोमवार को कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया. कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाकर कांवड़ियों ने पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में दिल्ली देहरादून बाईपास को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और किसी तरह कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत कराया और उन्हें उनके गंतव्य को रवाना किया.

जानकारी के मुताबिक, कांवड़ियो का जत्था सोमवार को हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहा था. जैसे ही कांवड़ियों का जत्था थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में ए टू जेड कॉलोनी के नजदीक पहुंचा तो वहां कांवड़ियों ने कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. देखते ही देखते भारी तादाद में कांवड़िए एकत्रित हो गए और नेशनल हाईवे 58 पर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर पुलिस महकमें हड़कंप मच गया. आनन -फानन में आला अधिकारियों के साथ-साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इस बीच काफी गहमा गहमी का माहौल बन गया. कड़ी मशक्कत के बाद हंगामा कर रहे कांवड़ियों को पुलिस ने शांत कराया गया. सीओ दौराला शुचिता सिंह ने बताया कि जांच में एक बच्चे के द्वारा कांवड़ को हाथ लगा दिया गया था, जिसके बाद कांवड़िए नाराज हो गये थे. इसी बात को कांवड़ियों को समझाया गया, जिसके चलते उनका गुस्सा शांत हो गया. जाम लगा रहे कांवड़ियों को समझाबुझाकर उनके गंतव्य को रवाना कर दिया गया.

कावड़ मार्ग पर जल लेकर आ रहे भाई से मिलने जा रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत.
कावड़ मार्ग पर जल लेकर आ रहे भाई से मिलने जा रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत. (Photo Credit; ETV Bharat)

कांवड़ लेकर आए भाई से मिलने जा रहे दो दोस्तों की मौत
वहीं, सदर बाजार थाना क्षेत्र के रुड़की रोड पर रोड एक्सीडेंट में 2 दोस्तों की मौत हो गई. दोनों युवक बाइक से कांवड़ ला रहे भाई से मिलने जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक, थाना मेडिकल क्षेत्र के शेरगढ़ी निवासी धर्मवीर के घर का बड़ा बेटा पुनीत कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गया था. पुनीत जल लेकर हरिद्वार से मोदीपुरम आ चुका है. रविवार को पुनीत का छोटा भाई दीपांशु अपने भाई पुनीत से मिलने मोदीपुरम जा रहा था. दीपांशु के साथ उसका दोस्त अजय उर्फ भूरा पुत्र भी था. अजय बाइक पर पीछे बैठा था, जबकि दीपांशु चला रहा था.

वहीं, दूसरी बाइक पर दीपांशु के और भी दोस्त साथ जा रहे थे. जब ये लोग रुड़की रोड गांधी बाग के सामने पहुंचे तो एक साइड पर कांवड़िये और दूसरी साइड पर दोनों तरफ से वाहन चल रहे थे. तभी रुड़की की तरफ से जारी रही तेज रफ्तार पिकअप ने हिमांशु की बाइक को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप बाइक को कुछ दूरी तक अपने साथ खींच कर ले गई. दूसरी बाइक पर चल रहे साथियों के शोर मचाने पर पिकअप को छोड़कर चालक भाग गया. हादसे की सूचना पर टैंक चौराहे पर ड्यूटी कर रही पुलिस मौके पर पहुंची. जब तक दोनों ही युवक खून से लथपथ अवस्था में सड़क पर पड़े हुए थे. तत्काल ही एंबुलेंस बुलाकर दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने दीपांशु और अजय को मृत घोषित कर दिया. वहीं, परिवार के लोगों का आरोप है कि उपचार में देरी होने से मौत हुई है.सीओ कैंट प्रकाशचंद अग्रवाल ने बताया कि पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. दोनों की मौत के बाद पिकअप और बाइक को कब्जे में ले लिया है. मृतकों के घरवालों की तरफ से तहरीर मिली है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हादसे को अंजाम देने वाले चालक की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढें-ताजमहल पर कांवड़ चढ़ाने पहुंची महिला ; पुलिस ने रोका तो जिद पर अड़ी, बोली- भोले बाबा ने बुलाया है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.