ETV Bharat / state

धर्मांतरण कराने के 2 आरोपियों को 200 से अधिक लोगों ने थाने से छुड़ाया, किया हंगामा - Kanpur religion conversion - KANPUR RELIGION CONVERSION

कानपुर में धर्म परिवर्तन का बड़ा खेल चल रहा है. शनिवार की रात पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के दो आरोपियों को पकड़ा था. दोनों आरोपी दो बसों से 80 लोगों को धर्म परिवर्तन कराने के लिए लेकर उन्नाव लेकर जा रहे थे.

KANPUR RELIGION CONVERSION
KANPUR RELIGION CONVERSION
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 9:01 AM IST

KANPUR RELIGION CONVERSION

कानपुर : जिले में शनिवार की रात 2 बसों से 80 लोगों को ईसाई बनाने के लिए उन्नाव लेकर जाया जा रहा था. वहां एक चर्च में उनका धर्म परिवर्तन कराने की तैयारी थी. इस दौरान पुलिस ने बसों को रुकवा लिया था. गंगा बैराज पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया था. इसके बाद 200 की भीड़ नवाबगंज थाने पहुंच गई. दबाव में आकर पुलिस कुछ नहीं कर पाई. भीड़ दोनों आरोपियों को छुड़ा ले गई. बजरंग दल ने इस पर नाराजगी जताई है.

बीते शनिवार को नवाबगंज थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि 2 बसों के जरिए शहर के अलग-अलग इलाकों से 80 हिंदुओं को जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं, उन्हें उन्नाव जिले के नवाबगंज स्थित एक चर्च में ले जाया जा रहा था. वहां उनका धर्म परिवर्तन कराया जाना था.

सूचना मिलते ही पुलिस ने शनिवार रात करीब 8 बजे से ही नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा बैराज पर चेकिंग शुरू कर दी. पुलिस ने देर रात करीब 1:00 बजे दो बसों को चेकिंग के दौरान रोक लिया. दोनों बसों में 80 हिंदु और 20 ईसाई थे. बस में सवार संजय वाल्मीकि नाम के एक युवक ने बताया कि साइमन विलियम और दीपक मोरिस उन्हें 50 हजार रुपये महीने, नौकरी, मकान समेत अन्य प्रलोभन में फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन कराने ले जा रहे हैं.

संजय वाल्मीकि द्वारा इस पूरे मामले को लेकर तहरीर भी दी गई थी. इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें थाने ले आई थी. बजरंग दल के जिला संयोजक कृष्णा तिवारी ने बताया कि उसी रात करीब 200 से अधिक लोगों की भीड़ थाने पहुंची. थाने में घेराव कर जमकर हंगामा भी किया.

आरोप है कि इसी दबाव में आकर पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाने से छोड़ दिया था. उन्होंने कहा कि वह अब इस पूरे मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर से भी शिकायत करेंगे. उनका कहना है कि 80 लोगों के धर्मांतरण की बात सामने आई थी. इसके बाद भी पुलिस ने धर्मांतरण करने वाले सिंडिकेट का खुलासा करने के बजाय आरोपियों को थाने से कैसे छोड़ दिया.

बजरंग दल के जिला संयोजक कृष्णा तिवारी ने बताया कि सोमवार को जब इस धर्मांतरण के मामले में मुकदमा दर्ज करने वाले अर्मापुर निवासी संजय वाल्मीकि से संपर्क करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो सका. घर पर मौजूद पत्नी से भी जब जानकारी की गई तो उसने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया. संजय बाल्मीकि के साथ अनहोनी हो सकती है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

एसीपी कर्नलगंज आरएस गौतम ने बताया कि इस मामले में संजय वाल्मीकि की तहरीर पर कल्याणपुर निवासी साइमन विलियम और विष्णुपुर कोना निवासी दीपक मॉरिस के खिलाफ धारा-41 में रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इसके चलते दोनों आरोपियों को थाने से नोटिस देकर छोड़ दिया गया था. पूरे मामले की अब गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : महंगी हुई पढ़ाई: यूपी में पब्लिक स्कूलों की फीस 12% बढ़ी, नर्सरी में दाखिला 20,000 में, दसवी की पढ़ाई 65000 तक

KANPUR RELIGION CONVERSION

कानपुर : जिले में शनिवार की रात 2 बसों से 80 लोगों को ईसाई बनाने के लिए उन्नाव लेकर जाया जा रहा था. वहां एक चर्च में उनका धर्म परिवर्तन कराने की तैयारी थी. इस दौरान पुलिस ने बसों को रुकवा लिया था. गंगा बैराज पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया था. इसके बाद 200 की भीड़ नवाबगंज थाने पहुंच गई. दबाव में आकर पुलिस कुछ नहीं कर पाई. भीड़ दोनों आरोपियों को छुड़ा ले गई. बजरंग दल ने इस पर नाराजगी जताई है.

बीते शनिवार को नवाबगंज थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि 2 बसों के जरिए शहर के अलग-अलग इलाकों से 80 हिंदुओं को जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं, उन्हें उन्नाव जिले के नवाबगंज स्थित एक चर्च में ले जाया जा रहा था. वहां उनका धर्म परिवर्तन कराया जाना था.

सूचना मिलते ही पुलिस ने शनिवार रात करीब 8 बजे से ही नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा बैराज पर चेकिंग शुरू कर दी. पुलिस ने देर रात करीब 1:00 बजे दो बसों को चेकिंग के दौरान रोक लिया. दोनों बसों में 80 हिंदु और 20 ईसाई थे. बस में सवार संजय वाल्मीकि नाम के एक युवक ने बताया कि साइमन विलियम और दीपक मोरिस उन्हें 50 हजार रुपये महीने, नौकरी, मकान समेत अन्य प्रलोभन में फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन कराने ले जा रहे हैं.

संजय वाल्मीकि द्वारा इस पूरे मामले को लेकर तहरीर भी दी गई थी. इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें थाने ले आई थी. बजरंग दल के जिला संयोजक कृष्णा तिवारी ने बताया कि उसी रात करीब 200 से अधिक लोगों की भीड़ थाने पहुंची. थाने में घेराव कर जमकर हंगामा भी किया.

आरोप है कि इसी दबाव में आकर पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाने से छोड़ दिया था. उन्होंने कहा कि वह अब इस पूरे मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर से भी शिकायत करेंगे. उनका कहना है कि 80 लोगों के धर्मांतरण की बात सामने आई थी. इसके बाद भी पुलिस ने धर्मांतरण करने वाले सिंडिकेट का खुलासा करने के बजाय आरोपियों को थाने से कैसे छोड़ दिया.

बजरंग दल के जिला संयोजक कृष्णा तिवारी ने बताया कि सोमवार को जब इस धर्मांतरण के मामले में मुकदमा दर्ज करने वाले अर्मापुर निवासी संजय वाल्मीकि से संपर्क करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो सका. घर पर मौजूद पत्नी से भी जब जानकारी की गई तो उसने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया. संजय बाल्मीकि के साथ अनहोनी हो सकती है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

एसीपी कर्नलगंज आरएस गौतम ने बताया कि इस मामले में संजय वाल्मीकि की तहरीर पर कल्याणपुर निवासी साइमन विलियम और विष्णुपुर कोना निवासी दीपक मॉरिस के खिलाफ धारा-41 में रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इसके चलते दोनों आरोपियों को थाने से नोटिस देकर छोड़ दिया गया था. पूरे मामले की अब गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : महंगी हुई पढ़ाई: यूपी में पब्लिक स्कूलों की फीस 12% बढ़ी, नर्सरी में दाखिला 20,000 में, दसवी की पढ़ाई 65000 तक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.