ETV Bharat / state

कानपुर IIT स्टूडेंट आत्महत्या मामला: फूट-फूटकर रोए पिता, बोले- जान नहीं दे सकता हमारा बेटा, वह मेरी ताकत था - KANPUR IIT STUDENT SUICIDE CASE

पीएचडी स्कॉलर अंकित यादव के परिजन नोएडा से आईआईटी कैंपस पहुंचे. आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

कानपुर IIT स्टूडेंट सुसाइड केस.
कानपुर IIT स्टूडेंट सुसाइड केस. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 12:23 PM IST

Updated : Feb 11, 2025, 5:11 PM IST

कानपुर: 'हमें बिल्कुल भी भरोसा नहीं हो रहा है कि मेरा बेटा कभी जान दे देगा. पता नहीं, उसने ऐसा क्यों किया? घर पर तो सब कुछ ठीक था. मेरा बेटा चला गया, जो अब कभी वापस नहीं आएगा. वह मेरी सबसे बड़ी ताकत था.'

यह दर्द उस पिता का है, जिसका IIT में पढ़ने वाला बेटा अब नहीं रहा. IIT कानपुर में पीएचडी स्कॉलर अंकित यादव ने जान दे दी. आत्महत्या से पहले छोड़ा गया नोट भी मिला है. इसमें लिखा है- 'मैं क्विट कर रहा हूं. यह मेरा फैसला है.' लेकिन बेटे के लिए ढेरों सपने सजाने वाले पिता राममूरत यादव का आंसू इसलिए नहीं थम रहे क्योंकि बेटे ने कभी किसी परेशानी का उनसे जिक्र तक नहीं किया था. आईआईटी कैंपस पहुंचे राममूरत होनहार बेटे के गम में फूट-फूटकर रोए.

नोएडा से कानपुर पहुंचे परिजन: अंकित की मौत की सूचना पर उसके परिजन सोमवार देर रात नोएडा से कानपुर IIT कैंपस पहुंचे. यहां टीचर्स, स्टूडेंट और पुलिस ने पिता को ढांढस बंधाया लेकिन उनके आंसू नहीं थमे. थाना प्रभारी कल्याणपुर सुधीर कुमार ने बताया कि कुछ देर में अंकित का पीएम होगा. वहीं, IIT कानपुर के प्रशासनिक अफसरों ने मंगलवार सुबह कई छात्रों से अंकित के मामले पर बातचीत की. पता चला है कि अंकित को मानसिक तनाव था. हालांकि, वह बात कौन सी थी? इसे लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो सकी है. पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने अंकित के स्मार्टफोन व लैपटॉप की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-IIT कानपुर में PhD स्कॉलर अंकित ने की आत्महत्या, दरवाजा नहीं खुला तो दोस्तों ने तोड़ा, रूम में पड़ा था शव

फांसी लगाने के बाद मेडिकल सेंटर ले गए थे दोस्त: IIT कानपुर में पीएचडी रिसर्च स्कॉलर अंकित यादव ने अपने कमरे में जान दे दी थी. जब अंकित के दोस्त मिलने के लिए हॉल नंबर 7 में अंकित के रुम पर पहुंचे, तो काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला. जब दरवाजा खुला तो दोस्तों ने देखा कि अंकित की मौत हो चुकी है. बिना देरी किए दोस्त अंकित को लेकर IIT मेडिकल केयर सेंटर पहुंचे. जहां, डॉक्टर्स ने अंकित को मृत घोषित कर दिया.

सुसाइड नोट में लिखा- 'मैं क्विट कर रहा, ये मेरा फैसला': अंकित के कमरे से पुलिस को एक कागज मिला है. उसमें अंकित ने लिखा था- मैं क्विट कर रहा हूं और ये मेरा अपना फैसला है. पुलिस ने फोरेंसिक टीम के पास भेज दिया है. फोरेंसिक टीम के सदस्य अब सुसाइड नोट की राइटिंग और अंकित द्वारा तैयार करे गए नोट्स की राइटिंग का मिलान करेंगे. एडीसीपी पश्चिम विजयेंद्र द्विवेदी ने कहा कि अंकित ने अपने सुसाइड के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया. अगर परिजन किसी तरह की तहरीर देंगे, तो मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जाएगी.

साल 2023 से अब तक IIT छात्रों, फैकल्टी मेंबर्स ने दी जान

  • 19 दिसंबर 2023 शोध सहायक स्टाफ डा.पल्लवी चिल्का ने आत्महत्या की.
  • 10 जनवरी 2024 एमटेक छात्र विकास मीणा ने आत्महत्या की.
  • 18 जनवरी 2024 पीएचडी छात्रा प्रियंका जायवाल ने मौत चुनी.
  • 10 अक्टूबर 2024 को पीएचडी छात्रा प्रगति ने आत्महत्या कर ली थी.
  • 10 फरवरी 2025 को पीएचडी रिसर्च स्कॉलर अंकित यादव ने जान दी थी.

काउंसिलिंग सेल से करेंगे बात: IIT कानपुर में पिछले एक साल से लगातार छात्र और फैकल्टी सदस्य आत्महत्या कर रहे हैं. इसे लेकर अब निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल का कहना है कि वह कैंपस में मौजूद काउंसिलिंग सेल के जिम्मेदारों से बात करेंगे. IIT के छात्र तनाव मुक्त होकर कैंपस में रह सकें और पढ़ाई कर सकें, इसके लिए नए सिरे से कार्ययोजना तैयार कराएंगे.

यह भी पढ़ें: कानपुर में रोजगार मेला; 13 कंपनिया 833 पदों पर छात्राओं को देंगी जॉब - KANPUR ROJGAR MELA

कानपुर: 'हमें बिल्कुल भी भरोसा नहीं हो रहा है कि मेरा बेटा कभी जान दे देगा. पता नहीं, उसने ऐसा क्यों किया? घर पर तो सब कुछ ठीक था. मेरा बेटा चला गया, जो अब कभी वापस नहीं आएगा. वह मेरी सबसे बड़ी ताकत था.'

यह दर्द उस पिता का है, जिसका IIT में पढ़ने वाला बेटा अब नहीं रहा. IIT कानपुर में पीएचडी स्कॉलर अंकित यादव ने जान दे दी. आत्महत्या से पहले छोड़ा गया नोट भी मिला है. इसमें लिखा है- 'मैं क्विट कर रहा हूं. यह मेरा फैसला है.' लेकिन बेटे के लिए ढेरों सपने सजाने वाले पिता राममूरत यादव का आंसू इसलिए नहीं थम रहे क्योंकि बेटे ने कभी किसी परेशानी का उनसे जिक्र तक नहीं किया था. आईआईटी कैंपस पहुंचे राममूरत होनहार बेटे के गम में फूट-फूटकर रोए.

नोएडा से कानपुर पहुंचे परिजन: अंकित की मौत की सूचना पर उसके परिजन सोमवार देर रात नोएडा से कानपुर IIT कैंपस पहुंचे. यहां टीचर्स, स्टूडेंट और पुलिस ने पिता को ढांढस बंधाया लेकिन उनके आंसू नहीं थमे. थाना प्रभारी कल्याणपुर सुधीर कुमार ने बताया कि कुछ देर में अंकित का पीएम होगा. वहीं, IIT कानपुर के प्रशासनिक अफसरों ने मंगलवार सुबह कई छात्रों से अंकित के मामले पर बातचीत की. पता चला है कि अंकित को मानसिक तनाव था. हालांकि, वह बात कौन सी थी? इसे लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो सकी है. पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने अंकित के स्मार्टफोन व लैपटॉप की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-IIT कानपुर में PhD स्कॉलर अंकित ने की आत्महत्या, दरवाजा नहीं खुला तो दोस्तों ने तोड़ा, रूम में पड़ा था शव

फांसी लगाने के बाद मेडिकल सेंटर ले गए थे दोस्त: IIT कानपुर में पीएचडी रिसर्च स्कॉलर अंकित यादव ने अपने कमरे में जान दे दी थी. जब अंकित के दोस्त मिलने के लिए हॉल नंबर 7 में अंकित के रुम पर पहुंचे, तो काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला. जब दरवाजा खुला तो दोस्तों ने देखा कि अंकित की मौत हो चुकी है. बिना देरी किए दोस्त अंकित को लेकर IIT मेडिकल केयर सेंटर पहुंचे. जहां, डॉक्टर्स ने अंकित को मृत घोषित कर दिया.

सुसाइड नोट में लिखा- 'मैं क्विट कर रहा, ये मेरा फैसला': अंकित के कमरे से पुलिस को एक कागज मिला है. उसमें अंकित ने लिखा था- मैं क्विट कर रहा हूं और ये मेरा अपना फैसला है. पुलिस ने फोरेंसिक टीम के पास भेज दिया है. फोरेंसिक टीम के सदस्य अब सुसाइड नोट की राइटिंग और अंकित द्वारा तैयार करे गए नोट्स की राइटिंग का मिलान करेंगे. एडीसीपी पश्चिम विजयेंद्र द्विवेदी ने कहा कि अंकित ने अपने सुसाइड के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया. अगर परिजन किसी तरह की तहरीर देंगे, तो मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जाएगी.

साल 2023 से अब तक IIT छात्रों, फैकल्टी मेंबर्स ने दी जान

  • 19 दिसंबर 2023 शोध सहायक स्टाफ डा.पल्लवी चिल्का ने आत्महत्या की.
  • 10 जनवरी 2024 एमटेक छात्र विकास मीणा ने आत्महत्या की.
  • 18 जनवरी 2024 पीएचडी छात्रा प्रियंका जायवाल ने मौत चुनी.
  • 10 अक्टूबर 2024 को पीएचडी छात्रा प्रगति ने आत्महत्या कर ली थी.
  • 10 फरवरी 2025 को पीएचडी रिसर्च स्कॉलर अंकित यादव ने जान दी थी.

काउंसिलिंग सेल से करेंगे बात: IIT कानपुर में पिछले एक साल से लगातार छात्र और फैकल्टी सदस्य आत्महत्या कर रहे हैं. इसे लेकर अब निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल का कहना है कि वह कैंपस में मौजूद काउंसिलिंग सेल के जिम्मेदारों से बात करेंगे. IIT के छात्र तनाव मुक्त होकर कैंपस में रह सकें और पढ़ाई कर सकें, इसके लिए नए सिरे से कार्ययोजना तैयार कराएंगे.

यह भी पढ़ें: कानपुर में रोजगार मेला; 13 कंपनिया 833 पदों पर छात्राओं को देंगी जॉब - KANPUR ROJGAR MELA

Last Updated : Feb 11, 2025, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.