कानपुर : साढ़ क्षेत्र में एक युवक पहले पत्नी के रहते ही चोरी-चुपके दूसरी शादी कर रहा था. जयमाला की रस्म के बाद पहुंची पहली पत्नी ने हंगामा कर दिया. पुलिस वर-वधू और कथित पहली पत्नी को थाने लेकर चली गई. दुल्हन को युवक की सच्चाई पता चली तो उसने शादी से इनकार कर दिया. हालांकि इस मामले में किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.
साढ़ क्षेत्र में शनिवार एक युवक की शादी हो रही थी. हर तरफ जश्न का माहौल था. चारों तरफ पंडाल रंग बिरंगी लाइटों से सजे हुए थे. लोग जमकर नाच कर रहे थे. वर-वधू के जयमाला की रस्म पूरी हो चुकी थी. फोटो सेशन चल रहा था. इसी दौरान एक महिला पुलिस के साथ मौके पर आ पहुंची. उसने हंगामा शुरू कर दिया.
महिला का कहना था कि वह युवक की पहली पत्नी है. महिला के इस बवाल के बाद शादी समारोह के रंग में भंग पड़ गया. वर-वधु पक्ष के सभी लोग आश्चर्य में पड़ गए. इधर जैसे ही दुल्हन को इस बात की जानकारी हुई उसने शादी से इनकार कर दिया. काफी देर तक चले इस बवाल के बाद पुलिस तीनों पक्ष के लोगों को थाने ले गई. जहां उनके बीच समझौता हो गया.
साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि तीनों पक्षों को थाने लाया गया था. वधु पक्ष का जो भी खर्च हुआ है वर पक्ष ने उसे देने का फैसला किया है. इसके चलते वधु पक्ष के द्वारा कोई भी तहरीर नहीं दी गई है. युवक और उसकी पहली पत्नी के परिजनों को भी थाने बुलाया गया है. अगर उनके बीच इस मामले को लेकर कोई भी तहरीर दी जाती है तो मुकदमा दर्ज करके आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.