कानपुर : आमतौर पर घरों में जो जींस पहनी जाती है, उसके फटने या पुरानी होने पर उसे हटा दिया जाता है. मगर, इन्हीं पुरानी जींसों से बने लैपटॉप बैग, पर्स समेत अन्य उत्पादों को जब कानपुर के लोगों ने देखा तो वे हैरान रह गए. मौका था, शहर के मोतीझील स्थित लाजपत भवन में आयोजित क्राफ्ट रूट प्रदर्शनी का. इसका उद्घाटन सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया. उन्होंने प्रदर्शनी में मौजूद 50 से अधिक स्टाल पर पहुंचकर विभिन्न राज्यों से आए कारीगरों से उत्पादों की जानकारी ली.
ईटीवी भारत से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि कारीगरों के हुनर को देखिए. प्रदर्शनी में चूड़ियां, साड़ी, बर्तन, सजावट का सामान समेत कई अन्य उत्पाद हैं. यह हमारी विरासत को दर्शाता है. इसी तरह एक भारत, श्रेष्ठ भारत का नजारा दिखता है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में महज 100 रुपये के उत्पाद भी हैं. पीएम मोदी ने खुद कहा है, हर किसी को एक उत्पाद तो अपने घर में रखना ही चाहिए. वहीं, प्रदर्शनी में ग्रामश्री व क्राफ्टरूट्स की संस्थापक अनारबेन पटेल, सीएसजेएमयू के वीसी प्रो.विनय पाठक आदि उपस्थित रहे. क्राफ्टरूट्स की संस्थापक अनारबेन ने बताया, प्रदर्शनी 12 नवंबर तक आयोजित होगी.
200 रुपये में मिल रहे आकर्षक लैंप : प्रदर्शनी में दिल्ली से आए मो.शाहिद ने बताया कि लैंप की कीमत केवल 200 रुपये है. इसी तरह दीये होल्डर हैं, जिन्हें गमलों के सहारे घर में लगा सकते हैं. इनकी कीमत 250 रुपये है. इसी तरह फ्लावर पॉट्स हैं. उन्होंने बताया, कि उनके स्टाल पर 200 रुपये से लेकर 8000 रुपये तक के उत्पाद हैं. वहीं, भदोही से आए अमरदीप बिंद ने बताया कि नदी के किनारे उगने वाली मूज व कुशा से डलिया समेत अन्य उत्पाद हैं. इनका घरों में बहुत अधिक उपयोग होता है. गर्म बर्तन रखने के लिए कवर हैं. सभी उत्पादों को आप धोकर फिर से उपयोग कर सकते हैं. इनकी रेंज 100 रुपये से लेकर 4500 रुपये है. घास से बनी बास्केट भी है, जिसमें गर्म रोटियां रखी जा सकती हैं.
पुरानी जींस से बना लैपटॉप बैग : प्रदर्शनी में मुंबई से आईं स्वाति ने बताया कि पुरानी जींसों ने बने पर्स, लैपटॉप बैग्स समेत अन्य उत्पाद हैं. इनकी रेंज 550 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक है. इसके अलावा पुरानी जींस का उपयोग करके डिजाइनर ज्वैलरी भी स्टाल्स पर मिल जाएगी. वहीं, हैदराबाद से आए दिलीप ने बताया उनके स्टाल्स पर सिल्क व कॉटन के लेडीज उत्पाद हैं. साड़ियां 7500 रुपये तक हैं. जबकि कॉटन वाले सूट की रेंज 2300 रुपये है.
यह भी पढ़ें : कानपुर में क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी की शुरुआत, 100 से अधिक कारीगरों के हुनरमंदी को देखने और खरीदने का मौका