कानपुर: शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित नजूल की 1000 करोड़ रुपये की जमीन पर अब जिला प्रशासन के अफसरों ने जाकर साक्ष्यों के साथ कब्जा ले लिया है. किसी तरह के विवाद की स्थिति न बने, इसके लिए एसडीएम सदर प्रखर कुमार सिंह, तहसीलदार रितेश सिंह के साथ पीएसी के जवान भी मौके पर पहुंचे थे. प्रशासनिक अफसरों ने 15-62 सिविल लाइंस स्थित जमीन का निरीक्षण किया तो वहां तीन परिवारों के लोग अवैध रूप से रह रहे थे. सभी से आवास खाली करने को व सामान हटाने को कहा गया. एसडीएम सदर ने बताया कि इस नजूल की जमीन के मेनगेट पर अब जिला प्रशासन की ओर से ताला लगा दिया गया है. वहीं, कुछ दिनों पहले ही इस जमीन को सरकारी जमीन घोषित किया गया था और यहां डीएम की ओर से सरकारी जमीन संबंधी सूचना बोर्ड को भी लगवा दिया गया था.
पुलिस रिमांड में आरोपी अवनीश की बिगड़ी तबियत: सिविल लाइंस स्थित 1000 करोड़ रुपये की नजूल की भूमि कब्जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को 28 जुलाई को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से अवनीश को जेल में रखा गया था और फिर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से पुलिस रिमांड पर 14 से 24 अगस्त तक लिए जाने के आदेश जारी हुए थे. पुलिस रिमांड के पांचवें दिन रविवार को आरोपी अवनीश दीक्षित की तबियत बिगड़ गई.
पुलिस को कई वसूलीबाजों के नाम बताएः डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया अवनीश दीक्षित को उर्सला अस्पताल ले जाया गया. जहां चेकअप में पता लगा कि अवनीश को हाई ब्लड प्रेशर व शुगर की दिक्कत है. ऐसे में अब अवनीश का रोजाना चेकअप होगा. जल्द ही अब पुलिस अवनीश व आनंदेश्वर एसोसिएट्स के सभी साझीदारों से आमना-सामना कराएगी. रिमांड के दौरान आरोपी अवनीश ने पुलिस को 12 वसूलीबाजों के नाम भी बताए हैं.