कांकेर: जिले के चारामा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक हेम कुमार देवांगन को निलंबित कर दिया है. सहायक शिक्षक पर स्कूली छात्रा से अभद्रता की शिकायत मिली थी. जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन की कार्रवाई की.
टीचर के डर से बच्ची ने छोड़ दिया था स्कूल जाना: शिक्षक द्वारा छात्रा से अभद्रता के चलते छात्रा कई दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी. परिजनों ने जब बच्ची से स्कूल नहीं जाने का कारण पूछा तो छात्रा ने पूरे घटनाक्रम के बारे में उन्हें बताया. जिसकी शिकायत परिजनों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से की. पूरे मामले में निलंबन के बाद अब परिजन जल्द ही शिक्षक के खिलाफ थाने में भी शिकायत दर्ज करा सकते है.
खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड चारामा ने मिले प्रतिवेदन के आधार पर सहायक शिक्षक हेम कुमार देवांगन पर जांच बिठाई गई. जिसमें टीचर द्वारा छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार करने की पुष्टि हुई. शिक्षक का कृत्य छग सिविल सेवा आचरण नियम के खिलाफ है. जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है.- आर एस कोर्राम, खंड शिक्षा अधिकारी, चारामा
कांकेर पुलिस लगातार स्कूलों में बैड टच को लेकर जनजागरूकता अभियान चला रही है. जब भी किसी बच्चे को परेशानी में देखे या जिसको मदद की जरूरत हो तो इस चाइल्ड हेल्प लाईन नं. 1098 में फोन कर सूचित करें. बच्चों को बालश्रम, बाल विवाह, भिक्षावृत्ति, बाल तस्करी जैसे अपराध की जानकारी भी दी जा रही है. बच्चों को पुलिस हेल्पलाइन 100, यातायात 1095, महिला हेेल्प लाईन 1091 की भी जानकारी दी जा रही है. पाक्सो एक्ट, सीडब्ल्यूसी की जानकारी दी जा रही है.