जबलपुर। यदि आप कान्हा टाइगर रिजर्व घूमने जा रहे हैं तो बाघों के साथ खूबसूरत चिड़िया भी देखकर आएं. जबलपुर-मंडला का कान्हा टाइगर रिजर्व अपने बाघों के लिए तो मशहूर है ही. यहां पर बाघों के साथ ही लगभग 300 प्रकार के पक्षी देखे जा सकते हैं. इनमें कई खूबसूरत चिड़िया हैं. कई बड़े परिंदे हैं. कुछ ऐसे पक्षी भी हैं जो केवल घने जंगलों में ही पाए जाते हैं तो यदि गर्मियों की छुट्टियों में आप कान्हा टाइगर रिजर्व आ रहे हैं तो केवल बाघ देखकर ना लौट जाएगा बल्कि यहां के पक्षियों पर भी एक नजर डालिएगा. कान्हा टाइगर रिजर्व के टूरिस्ट गाइड रामकुमार यादव ने घने जंगलों के भीतर से ऐसे खूबसूरत पक्षियों के कुछ फोटोग्राफ्स लिए हैं, जिनमें कान्हा टाइगर रिजर्व के भीतर की खूबसूरती को देखा जा सकता है.
टूरिस्ट गाइड ने ली पक्षियों की अद्भुत तस्वीरें
मध्य प्रदेश का सबसे खूबसूरत और सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कान्हा अपने बाघों के लिए तो मशहूर है ही लेकिन इस राष्ट्रीय उद्यान में प्रकृति ने गजब की खूबसूरती दी है. इस राष्ट्रीय उद्यान में आपको कुछ ऐसे पक्षी नजर आएंगे, जिन्हें आपने ना तो किसी चिड़ियाघर में देखा है और ना ही अपने घरों के आसपास देखा है. ये कुछ ऐसे पक्षी हैं जो घने जंगलों में ही पाए जाते हैं. सामान्य तौर पर यह भीड़भाड़ वाले पर्यटकों से भरे स्थल पर भी नजर नहीं आते लेकिन कान्हा टाइगर रिजर्व में रहने वाले रामकुमार यादव इस इलाके के टूरिस्ट गाइड हैं और एक अच्छे वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर हैं. इन्होंने कुछ ऐसे खूबसूरत पक्षियों के फोटो लिए हैं जो शहर में रहने वाले लोगों के लिए एकदम नए हैं.
कान्हा में सबसे ज्यादा खूबसूरत बड़ा पक्षी मोर
यहां ऐसे खूबसूरत मोर हैं जिन्हें देखो तो लगता है किसी कलाकार ने बड़ी बारीकी से इसके हर अंग में अलग-अलग रंग भरे हैं. कुछ बड़े पक्षियों में वाइल्ड ऑउल यहां देखने को मिल जाते हैं. हालांकि यह पक्षी बहुत छुपकर रहता है, इसे हम उल्लू के नाम से जानते हैं और शहर में रहने वाला उल्लू काफी छोटा होता है. हमारे आसपास पाए जाने वाला उल्लू ग्रे कलर का होता है, लेकिन कान्हा के टाइगर रिजर्व में भूरे कलर का वाइल्ड ओउल देखा जा सकता है. इसके साथ ही यहां बड़े पक्षियों में बाज और चील जैसे पक्षी देखने को मिलते हैं. इसके साथ ही पानी में रहने वाले प्रवासी पक्षी भी यहां आते हैं क्योंकि इस पूरे इलाके में कई पोखर भी हैं. यहां जंगली मुर्गी देखने को मिलते हैं यह बहुत खूबसूरत एक रंगीन मुर्गी होती है कई कलर के तोते आप यहां देख सकते हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... मां बाघिन के साथ तफरी पर निकले तीन नन्हे शावक, दृश्य देखकर रोमांचित हुए सैलानी पर्यटकों के लिए खुशखबरी, लंबे इंतजार के बाद खुले कान्हा टाइगर रिजर्व के गेट, अब कर सकेंगे जंगल सफारी |
टाइगर रिजर्व में पक्षियों के लिए पौष्टिक आहार
कान्हा टाइगर रिजर्व में पक्षियों की संख्या अधिक होने की एक बड़ी वजह टाइगर रिजर्व में पाए जाने वाले पौष्टिक आहार है. इस टाइगर रिजर्व में कई ऐसे पौधे हैं, जिनसे पक्षियों को अच्छा भोजन मिलता है. हालांकि ज्यादातर पक्षी ठंड के मौसम में नजर आते हैं लेकिन गर्मियों के मौसम में महुआ जैसे लजीज फलों को खाने के लिए भी इन पक्षियों को फलदार वृक्षों के आसपास देखा जा सकता है. कान्हा टाइगर रिजर्व के प्रबंधन के अनुसार कान्हा में लगभग 300 अलग-अलग प्रकार की पक्षी पाए जाते हैं और इनमें कुछ तो ऐसे हैं जो केवल कान्हा में पाए जाते हैं हालांकि इन्हें देखने के लिए बड़े धैर्य और शांति की जरूरत होती है.