धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला में इन दिनों खूब रौनक लगी हुई है. 28 सितंबर से धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में कांगड़ा वैली कार्निवल का आगाज हुआ है. जिसमें सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया गया है. कार्निवल की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में एचपीटीडीसी के चेयरपर्सन कैबिनेट रैंक आरएस बाली बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
कार्निवल में चला पंजाबी, हिंदी व पहाड़ी गीतों का जादू
कांगड़ा वैली कार्निवल की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी, हिंदी व पहाड़ी गीतों से गायकों ने दर्शकों का मनोरंजन किया. गायक गजेंद्र वर्मा ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया. नौसिखिया बैंड ने भी स्टार नाइट में खूब समां बांधा. भावना पठानिया व अन्यों गायकों ने बेहतरीन लोक गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया. रविवार को अवकाश होने के चलते दूसरी सांस्कृतिक संध्या में शनिवार के मुकाबले भारी संख्या में दर्शक पहुंचे थे.
गजेंद्र वर्मा के गानों ने लूटी स्टार नाइट की महफिल
दूसरी सांस्कृतिक संध्या में गजेंद्र वर्मा ने तेरा घाटा, मन मेरा, न होना तुम से दूर के साथ अन्य गाने गाकर युवाओं का दिल जीत लिया. गजेंद्र के मंच संभालते ही युवा उत्साहित हो गए. वहीं, नौसिखिया बैंड ने अपने गानों से खूब वाहवाही लूटी. साथ ही बैंड ने अपनी परफॉर्मेंस से सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी रंग भरा. बैंड के सदस्यों ने चीफ गेस्ट के आते ही पहाड़ी गीतों की झड़ियां लगा दी. जिस पर पंडाल में मौजूद युवा झूम उठे. इसके अलावा, दूसरी स्टार नाइट में तिब्बती संस्कृति की भी झलक दिखी. तिब्बती कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया.
'प्रदेश में हर जगह आयोजित होंगे मेगा इवेंट'
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने धर्मशाला में कार्निवल की दूसरी स्टार नाइट का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य के विभिन्न जगहों पर मेगा इवेंट आयोजित किए जाएंगे. कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसी कड़ी में कांगड़ा वैली कार्निवल का आयोजन किया गया है, ताकि धर्मशाला में आने वाले पर्यटकों को हिमाचल की संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिल सके. उन्होंने कहा कि हिमाचल वासियों ने अपनी समृद्ध संस्कृति और कलाओं को जीवित रखा है और नई पीढ़ी भी इसे संरक्षित रखने के लिए प्रयासरत है.
पर्यटकों को करवाया जाएगा देव संस्कृति से रूबरू
कार्निवल के दौरान आरएस बाली ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में देव संस्कृति की एक-एक कॉफी टेबल बुक और फोटो गैलरी बनाकर पर्यटन विभाग के सभी होटलों में स्थापित की जाए. जिससे हिमाचल घूमने आए पर्यटक भी देव संस्कृति से रूबरू हो सके. आरएस बाली ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं को तलाशने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है और हर साल 5 करोड़ पर्यटकों के आने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कांगड़ा वैली कार्निवल के सफल आयोजन के लिए पांच लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की.
आज भवानी पठानिया होंगे मुख्य अतिथि
सोमवार को कांगड़ा वैली कार्निवल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में डिप्टी चेयरमैन प्लानिंग (कैबिनेट रैंक) भवानी पठानिया बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. आज पहाड़ी गायक सुनील राणा, कुमार साहिल, हिमालयन रूटस, पूनम भारद्वाज अपनी प्रस्तुतियों से तीसरी स्टार नाइट में समां बांधेंगे.