मंडी: हिमाचल में प्रदेशभर के साथ-साथ मंडी जिले में भी देर रात से हो बारिश का सिलसिला जारी है. जिसके चलते आज बॉलीवुड क्वीन व मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत व सरकाघाट विधायक दिलीप ठाकुर उनके गृह क्षेत्र सरकाघाट के सभी दौरे रद्द हो गए हैं. अब कंगना रनौत और MLA दिलीप ठाकुर पार्टी कार्यालय भांबला में ही भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक कर उन्हें संबोधित करेंगे.
इन जगहों पर तय था दौरा
भाजपा विधायक दिलीप ठाकुर ने बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत आज पौंटा में सुबह 11, फतेहपुर-11:15 बजे, नवाही में 11:45 बजे, सरकाघाट-12:30 बजे दौरा करने जा रही थी, लेकिन लगातार जारी बारिश के कारण उनके सभी दौरे रद्द हो गए हैं. उन्होंने बताया कि कंगना रनौत अब भांबला में ही पार्टी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेगी और लोकसभा चुनाव को लेकर आगे के रणनीति तैयार की जाएगी.
'बलद्वाड़ा पहुंचने पर भव्य स्वागत'
विधायक दिलीप ठाकुर ने बताया कि पिछले कल कंगना का दिल्ली से मंडी संसदीय क्षेत्र बलद्वाड़ा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया था. भीड़ को देखकर लग रहा है कि क्षेत्र के लोग व मातृशक्ति कंगना को टिकट मिलने पर काफी उत्साहित है. उन्होंने कहा कि कंगना मंडी संसदीय क्षेत्र से लाखों वोटों से जीत दर्ज करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.
कंगना ने चुनाव के लिए कसी कमर
कंगना रनौत ने मंडी संसदीय सीट से भाजपा की टिकट मिलने के बाद से चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए अपनी कमर कस ली है. इसके लिए कंगना ने शुक्रवार को बलद्वाड़ा में पहला चुनावी रोड शो किया. आज भी कंगना लोगों के बीच चुनाव प्रचार के लिए जाने वाली थी, लेकिन खराब मौसम के चलते उनके सभी दौरों को रद्द करना पड़ा.