ETV Bharat / state

विक्रमादित्य के वायरल पोस्ट पर कंगना ने साधा निशाना, जनता से कहा- मैं एक अच्छा डाकिया बनकर दिखाऊंगी - Kangana Ranaut Slams Vikramaditya - KANGANA RANAUT SLAMS VIKRAMADITYA

Kangana Ranaut Slams Vikramaditya: भरमौर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरे पर पहुंची बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह के वायरल पोस्ट पर निशाना साधा. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा मैं आप सबको अच्छी डाकिया बनकर दिखाऊंगी. आप लोग मुझे कभी भी कोई आज्ञा देने से हिचकिचाना नहीं. पढ़िए पूरी खबर...

विक्रमादित्य पर कंगना ने साधा निशाना
विक्रमादित्य पर कंगना ने साधा निशाना
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 4:49 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 5:11 PM IST

विक्रमादित्य सिंह पर कंगना रनौत ने साधा निशाना

चंबा: इन दिनों सोशल मीडिया पर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह का एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक यूजर्स का जवाब दिया है. दरअसल एक सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें अपनी बात सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू तक पहुंचाने को कहा था, जिस पर विक्रमादित्य ने उसे जवाब दिया कि हम डाकिया नहीं हैं. अब इसी पोस्ट को लेकर भरमौर विधानसभा में सभा के दौरान कंगना ने विक्रमादित्य पर निशाना साधा और जनता से कहा कि मैं आपको एक अच्छी डाकिया बनकर दिखाऊंगी.

मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत आज चुनाव प्रचार के लिए भरमौर विधानसभा क्षेत्र पहुंची.उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह पर कड़ा प्रहार किया. सोशल मीडिया पर वायरल होती विक्रमादित्य की एक पोस्ट पर कंगना ने कहा, मैं आपकी डाकिया हूं और डाकिया बनकर रहूंगी. मैं आप सबको एक अच्छा डाकिया बनकर दिखाऊंगी.

कंगना हलके के प्रवेश द्वार मैहला में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रही थी. उन्होंने विक्रमादित्य सिंह की एक पोस्ट की जिक्र किया. जिसमें एक सोशल मीडिया यूजर्स से विक्रमादित्य सिंह पूछा कि बताइए मैं आपकी क्या सहायता कर सकता हूं? लेकिन यूजर्स ने लिखा कि हमारा यह काम चीफ मिनिस्टर से बोल कर करवाइए तो विक्रमादित्य सिंह ने रिप्लाई किया कि मैं डाकिया नहीं हूं, जिस पर कंगना ने कहा, डाकिया होना एक बहुत सम्मान की बात है.

कंगना ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, मैं आपकी डाकिया हूं, मेरा और क्या काम होगा? यहां पर और किस लिए मुझे भेजा है. मैं आपको एक अच्छा डाकिया बनकर दिखाऊंगी. कंगना ने जनता से आह्वान किया कि मुझे आप कोई आज्ञा देने से हिचकिचाना नहीं. काम बताने से घबराना नहीं है. जब आप मुझे अपने एक वोट की ताकत से देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक मंदिर लोकसभा में बिठाएंगे, तो मैं वहां आपके डाकिया का काम करूंगी.

कंगना रनौत ने मैहला में चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने कहा, हम लोग कांग्रेस के कुशासन से पीड़ित हैं. यह बात आज पूरा देश देख रहा है कि हिमाचल की क्या दुर्दशा हो गई है, यह सरकार हिमाचल की क्या बुरे हाल कर रही है. ईश्वर का भी ऐसा प्रकोप हम पर आया कि बहुत बड़ी बाढ़ आई. केंद्र ने आपदा में 1800 करोड़ की सहायता भेजी, लेकिन उसका कोई ठिकाना नहीं है.

भरमौर विधानसभा की भौगोलिक परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कंगना ने कहा, वह भी पहाड़ की बेटी हैं और इस तरह की परिस्थितियां बचपन में देख चुकी हैं. लेकिन अब यह पुरानी बात है. भरमौर में इन्होंने जो स्थिति बनाकर रखी है, वो देख मुझे लगता नहीं कि हम अभी 2024 में है. आज उन्हें बताया गया कि यहां के कई गांवों में गर्भवती महिलाओं को और बुजुर्गो को पालकी से ले जाया जाता है. यह स्थिति देख कर इन कांग्रेसियों का दिल रोता नहीं है. क्या इस तरह की वेदना देख कर इनके दिल में कष्ट नहीं होता. आपके एक वोट की ताकत है, जो आज हमारे देश में मोदी की लहर, मोदी की गारंटी और मोदी की क्रांति लाई है.

ये भी पढ़ें: अनुराग के सामने कांग्रेस उतारेगी दमदार प्रत्याशी, दांव पर सीएम-डिप्टी सीएम की साख, कांगड़ा में भी युवा चेहरे की तलाश

विक्रमादित्य सिंह पर कंगना रनौत ने साधा निशाना

चंबा: इन दिनों सोशल मीडिया पर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह का एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक यूजर्स का जवाब दिया है. दरअसल एक सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें अपनी बात सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू तक पहुंचाने को कहा था, जिस पर विक्रमादित्य ने उसे जवाब दिया कि हम डाकिया नहीं हैं. अब इसी पोस्ट को लेकर भरमौर विधानसभा में सभा के दौरान कंगना ने विक्रमादित्य पर निशाना साधा और जनता से कहा कि मैं आपको एक अच्छी डाकिया बनकर दिखाऊंगी.

मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत आज चुनाव प्रचार के लिए भरमौर विधानसभा क्षेत्र पहुंची.उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह पर कड़ा प्रहार किया. सोशल मीडिया पर वायरल होती विक्रमादित्य की एक पोस्ट पर कंगना ने कहा, मैं आपकी डाकिया हूं और डाकिया बनकर रहूंगी. मैं आप सबको एक अच्छा डाकिया बनकर दिखाऊंगी.

कंगना हलके के प्रवेश द्वार मैहला में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रही थी. उन्होंने विक्रमादित्य सिंह की एक पोस्ट की जिक्र किया. जिसमें एक सोशल मीडिया यूजर्स से विक्रमादित्य सिंह पूछा कि बताइए मैं आपकी क्या सहायता कर सकता हूं? लेकिन यूजर्स ने लिखा कि हमारा यह काम चीफ मिनिस्टर से बोल कर करवाइए तो विक्रमादित्य सिंह ने रिप्लाई किया कि मैं डाकिया नहीं हूं, जिस पर कंगना ने कहा, डाकिया होना एक बहुत सम्मान की बात है.

कंगना ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, मैं आपकी डाकिया हूं, मेरा और क्या काम होगा? यहां पर और किस लिए मुझे भेजा है. मैं आपको एक अच्छा डाकिया बनकर दिखाऊंगी. कंगना ने जनता से आह्वान किया कि मुझे आप कोई आज्ञा देने से हिचकिचाना नहीं. काम बताने से घबराना नहीं है. जब आप मुझे अपने एक वोट की ताकत से देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक मंदिर लोकसभा में बिठाएंगे, तो मैं वहां आपके डाकिया का काम करूंगी.

कंगना रनौत ने मैहला में चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने कहा, हम लोग कांग्रेस के कुशासन से पीड़ित हैं. यह बात आज पूरा देश देख रहा है कि हिमाचल की क्या दुर्दशा हो गई है, यह सरकार हिमाचल की क्या बुरे हाल कर रही है. ईश्वर का भी ऐसा प्रकोप हम पर आया कि बहुत बड़ी बाढ़ आई. केंद्र ने आपदा में 1800 करोड़ की सहायता भेजी, लेकिन उसका कोई ठिकाना नहीं है.

भरमौर विधानसभा की भौगोलिक परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कंगना ने कहा, वह भी पहाड़ की बेटी हैं और इस तरह की परिस्थितियां बचपन में देख चुकी हैं. लेकिन अब यह पुरानी बात है. भरमौर में इन्होंने जो स्थिति बनाकर रखी है, वो देख मुझे लगता नहीं कि हम अभी 2024 में है. आज उन्हें बताया गया कि यहां के कई गांवों में गर्भवती महिलाओं को और बुजुर्गो को पालकी से ले जाया जाता है. यह स्थिति देख कर इन कांग्रेसियों का दिल रोता नहीं है. क्या इस तरह की वेदना देख कर इनके दिल में कष्ट नहीं होता. आपके एक वोट की ताकत है, जो आज हमारे देश में मोदी की लहर, मोदी की गारंटी और मोदी की क्रांति लाई है.

ये भी पढ़ें: अनुराग के सामने कांग्रेस उतारेगी दमदार प्रत्याशी, दांव पर सीएम-डिप्टी सीएम की साख, कांगड़ा में भी युवा चेहरे की तलाश

Last Updated : Apr 16, 2024, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.