ETV Bharat / state

कंगना का रोड शो: लोगों से मंडयाली में की बात, कहा- 'विकास मेरी प्राथमिकता, सेवा में नहीं छोड़ूंगी कोई कसर' - KANGANA RANAUT ROAD SHOW MANDI - KANGANA RANAUT ROAD SHOW MANDI

KANGANA RANAUT ROAD SHOW MANDI: मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अभिनेत्री कंगना रनौत आज अपने गृह क्षेत्र पहुंची. जहां उन्होंने रोड शो भी किया. वहीं, इस दौरान कंगना रनौत ने लोकल बोली मंडयाली में लोगों को संबोधित भी किया. पढ़ें पूरी खबर...

MANDI LOKSABHA SEAT
बीजेपी प्रत्याशी अभिनेत्री कंगना रनौत
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 1:07 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 2:42 PM IST

मंडी में कंगना का रोड शो.

मंडी: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की स्टार कैंडिडेट कंगना रनौत ने प्रचार का बिगुल फूंक दिया है. शुक्रवार को कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा क्षेत्र में अपना पहला रोड शो किया. कंगना एक खुली जीप में सवार होकर मंडी के बलद्वाड़ा पहुंची. जहां जगह-जगह पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों की भीड़ कंगना को देखने के लिए उमड़ पड़ी. इस भीड़ को देखकर कंगना भी गदगद हो गई. कंगना ने जीप से ही वहां मौजूद लोगों को मंडयाली बोली में संबोधित किया.

"आज पूरा देश देख रहा है कि मेरे प्रदेश की जनता मुझे कितना प्यार करती है. कैसे मेरे प्रदेश की जनता ने अपनी बेटी का स्वागत किया है. मेरे दादाजी यहां विधायक थे और उन्होंने अपना जीवन यहां के लोगों की सेवा में लगा दिया. मैं जीतकर आई तो आपकी सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ूंगी. मंडी के लोग मेरा परिवार हैं. यहां कोई मेरा चाचा, ताऊ है तो कोई मेरे भाई-बहन हैं. आप ये मत सोचना कि कंगना कोई स्टार या हिरोइन है. ये सोचना कि कंगना आपकी बेटी है, कंगना आपकी बहन है"- कंगना रनौत, बीजेपी प्रत्याशी

MANDI LOKSABHA SEAT
रोड शो में कंगना रनौत.

रोड शो के दौरान कंगना रनौत के साथ मंडी जिले के सरकाघाट से विधायक दलीप ठाकुर, स्थानीय बीजेपी नेता और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. कंगना रनौत ने अपने रोड शो के दौरान जय श्री राम के नारे लगाए और जनता से वोट मांगकर केंद्र में फिर से बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की. कंगना ने कहा कि विकास उनका और बीजेपी का प्राथमिक मुद्दा है. विरोधियों को लेकर कंगना ने कहा कि मंडी की जनता विरोधियों को जवाब दे देगी.

"लोगों को गर्व है कि मंडी की बेटी चुनाव लड़ रही है. लोग गर्वित हैं कि मंडी की बेटी और मंडी की राष्ट्रवादी आवाज इस चुनाव मे मंडी का प्रतिनिधित्व करेंगी. मेरे साथ-साथ पार्टी के लिए भी सबसे अहम मुद्दा विकास है. इसके अलावा पार्टी की लीडरशिप, पीएम मोदी जिस तरह से गाइड करेंगे हम उस डायरेक्शन में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. विरोधियों को मेरी मंडी की जनता दिखा देगी कि हम लोगों के दिल में क्या है"- कंगना रनौत, बीजेपी प्रत्याशी

MANDI LOKSABHA SEAT
रोड शो में कंगना रनौत.

दरअसल मंडी जिले का भांबला गांव कंगना का पैतृक गांव हैं. कंगना का रोड शो सरकाघाट के बनोहा, बलद्वाड़ा और भांबला पहुंचा. जहां कंगना का जोरदार स्वागत हुआ. टिकट मिलने के बाद कंगना होली मनाने के लिए भी अपने पैतृक गांव भांबला पहुंची थी. टिकट मिलने के बाद कंगना ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी और शुक्रवार से कंगना ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि कंगना को बीजेपी का टिकट मिलते ही मंडी लोकसभा सीट देशभर में चर्चा का विषय बन गई है. बीजेपी ने हिमाचल की सभी चार सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं जबकि कांग्रेस ने अब तक कैंडिडेट फाइनल नहीं किए हैं.

ये भी पढ़ें: परदादा रह चुके हैं कांग्रेस से विधायक, अब परपोती लडे़गी भाजपा से मंडी लोकसभा का चुनाव

ये भी पढ़ें- भाजपा को भाए कांग्रेस से आए नेता, बागियों को टिकट मिलने से नाराज भाजपाइयों की नब्ज पर हाथ रख रहे डॉ. बिंदल - Himachal BJP Crisis

मंडी में कंगना का रोड शो.

मंडी: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की स्टार कैंडिडेट कंगना रनौत ने प्रचार का बिगुल फूंक दिया है. शुक्रवार को कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा क्षेत्र में अपना पहला रोड शो किया. कंगना एक खुली जीप में सवार होकर मंडी के बलद्वाड़ा पहुंची. जहां जगह-जगह पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों की भीड़ कंगना को देखने के लिए उमड़ पड़ी. इस भीड़ को देखकर कंगना भी गदगद हो गई. कंगना ने जीप से ही वहां मौजूद लोगों को मंडयाली बोली में संबोधित किया.

"आज पूरा देश देख रहा है कि मेरे प्रदेश की जनता मुझे कितना प्यार करती है. कैसे मेरे प्रदेश की जनता ने अपनी बेटी का स्वागत किया है. मेरे दादाजी यहां विधायक थे और उन्होंने अपना जीवन यहां के लोगों की सेवा में लगा दिया. मैं जीतकर आई तो आपकी सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ूंगी. मंडी के लोग मेरा परिवार हैं. यहां कोई मेरा चाचा, ताऊ है तो कोई मेरे भाई-बहन हैं. आप ये मत सोचना कि कंगना कोई स्टार या हिरोइन है. ये सोचना कि कंगना आपकी बेटी है, कंगना आपकी बहन है"- कंगना रनौत, बीजेपी प्रत्याशी

MANDI LOKSABHA SEAT
रोड शो में कंगना रनौत.

रोड शो के दौरान कंगना रनौत के साथ मंडी जिले के सरकाघाट से विधायक दलीप ठाकुर, स्थानीय बीजेपी नेता और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. कंगना रनौत ने अपने रोड शो के दौरान जय श्री राम के नारे लगाए और जनता से वोट मांगकर केंद्र में फिर से बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की. कंगना ने कहा कि विकास उनका और बीजेपी का प्राथमिक मुद्दा है. विरोधियों को लेकर कंगना ने कहा कि मंडी की जनता विरोधियों को जवाब दे देगी.

"लोगों को गर्व है कि मंडी की बेटी चुनाव लड़ रही है. लोग गर्वित हैं कि मंडी की बेटी और मंडी की राष्ट्रवादी आवाज इस चुनाव मे मंडी का प्रतिनिधित्व करेंगी. मेरे साथ-साथ पार्टी के लिए भी सबसे अहम मुद्दा विकास है. इसके अलावा पार्टी की लीडरशिप, पीएम मोदी जिस तरह से गाइड करेंगे हम उस डायरेक्शन में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. विरोधियों को मेरी मंडी की जनता दिखा देगी कि हम लोगों के दिल में क्या है"- कंगना रनौत, बीजेपी प्रत्याशी

MANDI LOKSABHA SEAT
रोड शो में कंगना रनौत.

दरअसल मंडी जिले का भांबला गांव कंगना का पैतृक गांव हैं. कंगना का रोड शो सरकाघाट के बनोहा, बलद्वाड़ा और भांबला पहुंचा. जहां कंगना का जोरदार स्वागत हुआ. टिकट मिलने के बाद कंगना होली मनाने के लिए भी अपने पैतृक गांव भांबला पहुंची थी. टिकट मिलने के बाद कंगना ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी और शुक्रवार से कंगना ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि कंगना को बीजेपी का टिकट मिलते ही मंडी लोकसभा सीट देशभर में चर्चा का विषय बन गई है. बीजेपी ने हिमाचल की सभी चार सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं जबकि कांग्रेस ने अब तक कैंडिडेट फाइनल नहीं किए हैं.

ये भी पढ़ें: परदादा रह चुके हैं कांग्रेस से विधायक, अब परपोती लडे़गी भाजपा से मंडी लोकसभा का चुनाव

ये भी पढ़ें- भाजपा को भाए कांग्रेस से आए नेता, बागियों को टिकट मिलने से नाराज भाजपाइयों की नब्ज पर हाथ रख रहे डॉ. बिंदल - Himachal BJP Crisis

Last Updated : Mar 29, 2024, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.