मंडी: पहली बार चुनावी मैदान में उतरी बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने सियासी राजा को हराकर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी है. भाजपा ने मंडी संसदीय सीट ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश की राजनीति के इतिहास में पहली बार किसी पहली महिला प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा था.
बीते एक जून को मंडी संसदीय सीट पर 10,18,253 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. 4 जून को हुई वोटों की गिनती में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को 5,37,022 मत मिले हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 4,62,267 मत प्राप्त हुए. इस आधार पर कंगना रनौत ने 7,47,55 वोटों के बड़े अंतराल से विक्रमादित्य सिंह को हराकर बड़ा सियासी उलटफेर कर दिया है.
8 प्रत्याशी और थे चुनावी मैदान मेंः
भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत व कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के अलावा 8 और प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. इन 8 प्रत्याशियों में से 4500 का आंकड़ा कोई भी नहीं छु पाया. इनमें से तीन प्रत्याशियों को 1000 व 2 प्रत्याशियों को 500 से भी कम वोट मिले. बहुजन समाज पार्टी से डॉ. प्रकाश चंद भारद्वाज को 4393, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी से नरेन्द्र कुमार को 2447, हिमाचल जनता पार्टी से महेश सैनी को 654, भारतीय परिवार पार्टी से विनय कुमार को 690, निर्दलीय उम्मीदवार आशुतोष महन्त को 286, दिनेश कुमार भट्टी 381, राखी गुप्ता को 1051, सुभाष मोहन स्नेही को 963 वोट प्राप्त हुए. क्षेत्रफल के हिसाब से देश की दूसरी सबसे बड़ी लोकसभा सीट पर मतदाताओं ने नोटा का भी जमकर इस्तेमाल किया. इस सीट पर 5645 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया.
कहां से मिले कितने वोटः
मंडी संसदीय सीट में 17 हलके आते हैं. 17 हलकों में से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को 13 हलकों पर लीड मिली. भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को भरमौर विधानसभा से 27,786 और विक्रमादित्य सिंह को 22,253 वोट प्राप्त हुए. इसके अलावा लाहौल स्पीति से कंगना रनौत को 5791 और विक्रमादित्य सिंह को 12,667, मनाली में कंगना रनौत 28735 और विक्रमादित्य सिंह को 26,782, कुल्लू में कंगना रनौत को 36529 और विक्रमादित्य सिंह को 29,657 बंजार से कंगना रनौत को 29,491 और विक्रमादित्य सिंह को 26,502, आनी से कंगना रनौत को 28,042 और विक्रमादित्य सिंह को 36,370, करसोग से कंगना रनौत को 31,205 और विक्रमादित्य सिंह को 25,279, सुन्दरनगर से कंगना रनौत को 40,868 और विक्रमादित्य सिंह को 26,170, नाचन से कंगना रनौत 36,751 और विक्रमादित्य सिंह को 31,036, सराज से कंगना रनौत को 40,868 और विक्रमादित्य सिंह को 26,170, द्रंग विधानसभा में कंगना रनौत को 37,616 और विक्रमादित्य सिंह को 29,917, जोगिन्द्रनगर विधानसभा से कंगना रनौत को 43,607 और विक्रमादित्य सिंह को 24,205, मंडी से कंगना रनौत को 36,153 और विक्रमादित्य सिंह को 20,638 मत, बल्ह से कंगना रनौत को 36,238 और विक्रमादित्य सिंह को 26,496, सरकाघाट में कंगना रनौत को 37,543 और विक्रमादित्य सिंह को 23,896, रामपुर से कंगना रनौत को 17,750 और विक्रमादित्य सिंह को 39,187 और किन्नौर से कंगना रनौत को 16,825 और विक्रमादित्य सिंह को 25,387 मत प्राप्त हुए. पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस से प्राप्त मतों में से कंगना रनौत को 9559 और विक्रमादित्य सिंह को 8507 मत प्राप्त हुए.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट की पिच से राजनीति के अखाड़े में अनुराग ठाकुर ने खोला 'जीत का पंजा', कांग्रेस की लगातार 9वीं हार