ETV Bharat / state

"आज वीरभद्र सिंह होते तो विक्रमादित्य को थप्पड़ मारते, अभद्रता के लिए माफी मांगने को कहते" - Kangana Ranaut Slams Vikramaditya - KANGANA RANAUT SLAMS VIKRAMADITYA

Kangana Ranaut Slams Vikramaditya Singh in Mandi: सिराज विधानसभा के थाची में चुनावी सभा को संबोधित करती हुईं बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत कांग्रेस और विक्रमादित्य पर जमकर बरसीं. कंगना ने कहा आज अगर वीरभद्र सिंह होते तो विक्रमादित्य को थप्पड़ मारते और उन्हें अभद्रता के लिए माफी मांगने को कहते. पढ़िए पूरी खबर...

Kangana Ranaut Slams Vikramaditya
कंगना रनौत की चुनावी सभा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 9:44 PM IST

Updated : May 21, 2024, 11:09 PM IST

कंगना रनौत का विक्रमादित्य सिंह पर हमला (Kangana Ranaut Slams Vikramaditya Singh)

मंडी: हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने एक बार फिर से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह और कांग्रेस पार्टी को जमकर घेरा है. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सिराज के थाची में कंगना ने जनसभा को संबोधित किया. इस उन्होंने कांग्रेसी नेताओं पर जमकर जुबानी हमला बोला. कंगना ने कहा विक्रमादित्य सिंह बिगड़े शहजादे हैं. आज अगर वीरभद्र सिंह होते तो उनकी अभद्रता के लिए उन्हें थप्पड़ लगाते और माफी मांगने को कहते.

"वीरभद्र सिंह होते तो विक्रमादित्य को थप्पड़ लगाते और माफी मंगवाते"
कंगना रनौत ने कहा, "वो एक गरीब परिवार से निकलकर आज इस मुकाम पर पहुंची हैं. उन्होंने कभी गरीबी महंगे स्कूलों में सिगरेट और ड्रग्स पीकर किताबों में नहीं पढ़ी है. प्रदेश में चोरों की सरकार चल रही है. विक्रमादित्य सिंह महाचोर हैं और जमानत पर बाहर हैं. मैंने अपनी योग्यता के आधार पर चार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं. यदि विक्रमादित्य सिंह में दम है तो वह अपने माता-पिता के नाम का सहारा लेना छोड़े और अपने दम पर चुनाव लड़े तो उसकी जमानत भी जब्त हो जाएगी".

"मां-बेटे दोनों सत्ता के भूखे हैं, विक्रमादित्य मर्यादा भूल चुके हैं"
कंगना रनौत ने कहा दोनों मां-बेटा सत्ता के भूखे हैं. विक्रमादित्य सिंह मर्यादाओं के भूलकर जयराम ठाकुर के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. यदि आज वीरभद्र सिंह जीवित होते तो इस अभद्रता के लिए उन्हें थप्पड़ मारते और माफी मांगने को कहते. मुझ पर बार-बार गलत टिप्पणियां की जा रही हैं. कहा जा रहा है कि जिस मंदिर में गई हूं, वहां पर सफाई करनी पड़ेगी. मंडी की लड़कियों के भाव पूछे जा रहे हैं. यदि पहाड़ी लड़की का किसी चंपू को चपेड़ पड़ जाए तो सब्जियों के भाव पूछना भी भूल जाएंगे.

"सत्ता मिलने से सीएम सुक्खू आज घमंड में चकनाचूर हैं"
इस मौके पर कंगना ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर भी तीखा जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा जब भी किसी का चरित्र पता करना हो तो उसे पावर दे देनी चाहिए. ऐसी ही पावर मिलने के बाद सीएम सुक्खू भी आज घमंड में चकनाचूर हैं. उनका बेशर्म और भद्दा चरित्र उभरकर सामने आ गया है. वह अपने विधायकों को मेंढ़क और काला नाग कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इंडी गठबंधन में सारे चोर और विक्रमादित्य महाचोर, मैंने जीता है पद्मश्री अवार्ड: कंगना

कंगना रनौत का विक्रमादित्य सिंह पर हमला (Kangana Ranaut Slams Vikramaditya Singh)

मंडी: हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने एक बार फिर से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह और कांग्रेस पार्टी को जमकर घेरा है. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सिराज के थाची में कंगना ने जनसभा को संबोधित किया. इस उन्होंने कांग्रेसी नेताओं पर जमकर जुबानी हमला बोला. कंगना ने कहा विक्रमादित्य सिंह बिगड़े शहजादे हैं. आज अगर वीरभद्र सिंह होते तो उनकी अभद्रता के लिए उन्हें थप्पड़ लगाते और माफी मांगने को कहते.

"वीरभद्र सिंह होते तो विक्रमादित्य को थप्पड़ लगाते और माफी मंगवाते"
कंगना रनौत ने कहा, "वो एक गरीब परिवार से निकलकर आज इस मुकाम पर पहुंची हैं. उन्होंने कभी गरीबी महंगे स्कूलों में सिगरेट और ड्रग्स पीकर किताबों में नहीं पढ़ी है. प्रदेश में चोरों की सरकार चल रही है. विक्रमादित्य सिंह महाचोर हैं और जमानत पर बाहर हैं. मैंने अपनी योग्यता के आधार पर चार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं. यदि विक्रमादित्य सिंह में दम है तो वह अपने माता-पिता के नाम का सहारा लेना छोड़े और अपने दम पर चुनाव लड़े तो उसकी जमानत भी जब्त हो जाएगी".

"मां-बेटे दोनों सत्ता के भूखे हैं, विक्रमादित्य मर्यादा भूल चुके हैं"
कंगना रनौत ने कहा दोनों मां-बेटा सत्ता के भूखे हैं. विक्रमादित्य सिंह मर्यादाओं के भूलकर जयराम ठाकुर के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. यदि आज वीरभद्र सिंह जीवित होते तो इस अभद्रता के लिए उन्हें थप्पड़ मारते और माफी मांगने को कहते. मुझ पर बार-बार गलत टिप्पणियां की जा रही हैं. कहा जा रहा है कि जिस मंदिर में गई हूं, वहां पर सफाई करनी पड़ेगी. मंडी की लड़कियों के भाव पूछे जा रहे हैं. यदि पहाड़ी लड़की का किसी चंपू को चपेड़ पड़ जाए तो सब्जियों के भाव पूछना भी भूल जाएंगे.

"सत्ता मिलने से सीएम सुक्खू आज घमंड में चकनाचूर हैं"
इस मौके पर कंगना ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर भी तीखा जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा जब भी किसी का चरित्र पता करना हो तो उसे पावर दे देनी चाहिए. ऐसी ही पावर मिलने के बाद सीएम सुक्खू भी आज घमंड में चकनाचूर हैं. उनका बेशर्म और भद्दा चरित्र उभरकर सामने आ गया है. वह अपने विधायकों को मेंढ़क और काला नाग कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इंडी गठबंधन में सारे चोर और विक्रमादित्य महाचोर, मैंने जीता है पद्मश्री अवार्ड: कंगना

Last Updated : May 21, 2024, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.