मसौढ़ी: राजधानी पटना के मसौढ़ी में भगवान हनुमान के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मसौढ़ी के करवां दौलतपुर गांव में कलश यात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान करवां गांव में हनुमान भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. जिन्होंने भव्य कलश यात्रा में भाग लिया.
पुनपुन नदी से जल भरकर पूजा: वहीं, यात्रा में शामिल सैकडों महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर देवरिया के पुनपुन नदी से जल भरा और फिर पुनः घूमते हुए मंदिर पर पहुंची. इससे पहले भगवान हनुमान की प्रतिमा को डोली में बिठाकर पूरे गांव में भ्रमण कराया गया. उसके बाद महायज्ञ की तैयारी की गई.
तीन दिवसीय महायज्ञ का अनुष्ठान: बताया जा रहा कि गांव में तीन दिवसीय महायज्ञ का अनुष्ठान किया जा रहा है, जिसको लेकर भव्य अखंड कीर्तन पूजा पाठ की जा रही है. अयोध्या से आए हुए आचार्य रामानंद और बनारस से आए महंत द्वारा गांव के करवा मंदिर में संकट मोचन हनुमान जी की प्रतिमा कप्तान प्रतिष्ठा की जा रही है.
भंडारे का भी आयोजन: गौरतलब हो कि भगवान हनुमान के प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयजन तीन दिवसीय है. महायज्ञ 26 अप्रैल से शुरू हुआ है जो 28 अप्रैल तक चलेगा. इस अवसर पर कलश यात्रा, चौबीस घंटे का रामनाम अखण्ड किर्तन एवं मुर्ति संस्कार, शोभा यात्रा एवं भंडारा के साथ कार्यक्रम समापन किया जाएगा. इस महायज्ञ में आचार्य अवधेश मिश्रा, गोपाल शर्मा, धन्नजय शर्मा, भुनेश्वर भगत, त्रिजुगी साधु जी, दीपक शर्मा, मनिष शर्मा, बिट्टू शर्मा,चन्दन सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहें.
"संकट मोचन हनुमान के प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर करवा गांव में तीन दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले कलश यात्रा का आयोजन किया गया और भगवान हनुमान को डोली पर बिठाकर पूरे गांव में घुमाया गया." - दीपक शर्मा, करवां, मसौढ़ी