कैमूर: बिहार के कैमूर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिला के कुदरा थाना की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए एक देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस के साथ एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि गिरफ्तार अपराधी पर यूपी में कई मामले दर्ज हैं.
मोहनिया एसडीपीओ ने दी जानकारी: मामले को लेकर मोहनिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कुदरा थाने में प्रेस वार्ता की. जहां उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि स्वर्गीय दसई चौधरी का बेटा प्रमोद चौधरी जो सकरी पेट्रोल पंप के पास नया मकान बनाकर रहता है, उसने देसी कट्टा और गोली छिपा कर रखी है.
विशेष टीम का किया गया गठन: इसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें कुदरा थाना अध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए कट्टा गोली के साथ उसे गिरफ्तार कर किया गया. गिरफ्तार प्रमोद चौधरी के पास से एक देसी कट्टा एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ है, जिस पर यूपी के सोनभद्र एवं प्रयागराज में कुल 6 मामले दर्ज हैं. आरोपी की दो पत्नियां है, एक सासाराम में तो दूसरा कुदरा में सासाराम में है. पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
पुलिस ने त्वरित से की कार्रवाई: बता दें कि इस समय कैमूर पुलिस होली पर्व और लोकसभा चुनाव को लेकर काफी चौकन्नी है. वैसे हर जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है जहां से कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है. ऐसे में पुलिस को जैसे ही कोई सूचना मिल रही है, पुलिस त्वरित से कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रही है. इस बिच गुप्त सूचना के आधार पर अंतर्राजीय अपराधी को गिरफ्तार किया है.
"कुदरा थाने की पुलिस ने प्रमोद चौधरी के घर पर छापेमारी की. जहां से उन्हें एक देसी कट्टा एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ. छानबीन में पता चला कि आरोपी पर यूपी के कई थानों में भी केस दर्ज है. पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा और 5 गोली बरामद की है. साथ ही उससे पूछताछ चल रही है." - दिलिप कुमार,, एसडीपीओ, मोहनिया
इसे भी पढ़े- जमुई का इनामी अपराधी बबूआ यादव गिरफ्तार, कई संगीन मामले दर्ज