ETV Bharat / state

कैमूर वन विभाग ने चार लकड़ी तस्कर को किया गिरफ्तार, ट्रैक्टर और बाइक जब्त - Wood Smuggler Arrested In Kaimur - WOOD SMUGGLER ARRESTED IN KAIMUR

Wood Smuggling In Kaimur: कैमूर वन विभाग ने 4 लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार किया. इस दौरान ट्रैक्टर और बाइक को जब्त किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

कैमूर लकड़ी तस्कर गिरफ्तार
कैमूर लकड़ी तस्कर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 24, 2024, 8:07 PM IST

कैमूरः बिहार के कैमूर में लकड़ी की तस्करी करने वाले चार तस्कर को वन विभाग ने गिरफ्तार कर किया है. अधौरा पहाड़ी पर जंगल से दो ट्रेक्टर लकड़ी बरामद किया गया है. इसके साथ ही एक बाइक भी बरामद की गई है. लकड़ी कीमत लाखों रुपए बतायी गई है. तस्करों से पूछताछ के आधार पर छानबीन की जा रही है.

गुप्त सूचना पर छापेमारीः जानकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अधौरा पहाड़ी के जमुआ लोहंदी पहाड़ी व मारा दाग जंगल में तस्करों द्वारा लकड़ी काटा जा रहा है. कैमूर डीएफओ चंचल प्रकाशम के निर्देश पर वन विभाग पुलिस की टीम ने जंगल में छापेमारी की.

तस्करी के बदले मिलता था कमीशनः वन विभाग की टीम ने जमुआ लोहंदी पहाड़ी से दो लोगों को लकड़ी काटते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर में भागवानपुर थाना क्षेत्र के तोड़ी गांव निवासी हरी पासवान का 38 वर्षीय पुत्र उमेश पासवान एवं बचाउ यादव 45 वर्षीय पुत्र पप्पू यादव बताया जाता है. पूछताछ में बताया कि तीन जहार रुपए प्रति क्विंटल लकड़ी के बदले उसे कमीशन मिलता था.

दो जगह छापेमारीः वन विभाग टीम के छापेमारी के बाद मारा दाग के जंगल से एक ट्रेक्टर पर लदी लकड़ी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. बाइक को भी जब्त कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में अधौरा पहाड़ी के बड़वान कला गांव निवासी स्वर्गीय जीयुत सिंह का 54 वर्षीय पुत्र रामसुंदर सिंह तथा दहाड़ खुर्द गांव निवासी स्वर्गीय रामदेव यादव का 47 वर्ष से पुत्र अलगू यादव बताया जाता है.

"गुप्त सूचना के अधार पर वन विभाग की पुलिस ने चारों को लकड़ी काटते हुए गिरफ्तार किया है. एक बाइक को भी जब्त किया गया है. फिलहाल सभी पर कार्रवाई करते न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है." -मनोज कुमार, भभुआ वन क्षेत्र के पदाधिकारी

यह भी पढ़ेंः कैमूर पुलिस ने तीन दिन से पड़े युवक के शव को किया बरामद, सिर पर मिले चोट के निशान - Body Recovered In Kaimur

कैमूरः बिहार के कैमूर में लकड़ी की तस्करी करने वाले चार तस्कर को वन विभाग ने गिरफ्तार कर किया है. अधौरा पहाड़ी पर जंगल से दो ट्रेक्टर लकड़ी बरामद किया गया है. इसके साथ ही एक बाइक भी बरामद की गई है. लकड़ी कीमत लाखों रुपए बतायी गई है. तस्करों से पूछताछ के आधार पर छानबीन की जा रही है.

गुप्त सूचना पर छापेमारीः जानकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अधौरा पहाड़ी के जमुआ लोहंदी पहाड़ी व मारा दाग जंगल में तस्करों द्वारा लकड़ी काटा जा रहा है. कैमूर डीएफओ चंचल प्रकाशम के निर्देश पर वन विभाग पुलिस की टीम ने जंगल में छापेमारी की.

तस्करी के बदले मिलता था कमीशनः वन विभाग की टीम ने जमुआ लोहंदी पहाड़ी से दो लोगों को लकड़ी काटते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर में भागवानपुर थाना क्षेत्र के तोड़ी गांव निवासी हरी पासवान का 38 वर्षीय पुत्र उमेश पासवान एवं बचाउ यादव 45 वर्षीय पुत्र पप्पू यादव बताया जाता है. पूछताछ में बताया कि तीन जहार रुपए प्रति क्विंटल लकड़ी के बदले उसे कमीशन मिलता था.

दो जगह छापेमारीः वन विभाग टीम के छापेमारी के बाद मारा दाग के जंगल से एक ट्रेक्टर पर लदी लकड़ी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. बाइक को भी जब्त कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में अधौरा पहाड़ी के बड़वान कला गांव निवासी स्वर्गीय जीयुत सिंह का 54 वर्षीय पुत्र रामसुंदर सिंह तथा दहाड़ खुर्द गांव निवासी स्वर्गीय रामदेव यादव का 47 वर्ष से पुत्र अलगू यादव बताया जाता है.

"गुप्त सूचना के अधार पर वन विभाग की पुलिस ने चारों को लकड़ी काटते हुए गिरफ्तार किया है. एक बाइक को भी जब्त किया गया है. फिलहाल सभी पर कार्रवाई करते न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है." -मनोज कुमार, भभुआ वन क्षेत्र के पदाधिकारी

यह भी पढ़ेंः कैमूर पुलिस ने तीन दिन से पड़े युवक के शव को किया बरामद, सिर पर मिले चोट के निशान - Body Recovered In Kaimur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.