रतलाम। मध्य प्रदेश में अब आखिरी जंग की तैयारी है. प्रदेश में तीन चरणों के बाद अब चौथे व आखिरी चरण में 8 सीटों के लिए मतदान होगा. यह मतदान 13 मई को सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा. वहीं मतदान से पहले कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय झाबुआ पहुंचे. जहां मीडिया से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने एमपी में पूरी 29 सीट जीतने का दावा किया है. वहीं विजयवर्गीय ने समान नागरिक कानून पर भी बयान दिया.
यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे निर्णय लेना का दम सिर्फ मोदी में
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 'एनडीए देश में 400 सीट जीतने का लक्ष्य हासिल करेगा. देश इस वक्त मोदीमय है. कुछ ऐसे निर्णय थे जो पिछली सरकार नहीं ले सकी. जैसे समान नागरिकता कानून पर निर्णय लेने का दम केवल मोदी जी में है. किसी और नेता में इतना दम नहीं जो ऐसे निर्णय ले सके. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर कहा कि ना तो इस गठबंधन की कोई आईडियोलॉजी है और ना ही कोई नेता इसलिए देश की जनता मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है.' उन्होंने सैम पित्रोदा के बयान पर कहा कि 'वह अमेरिका से आया हुआ व्यक्ति हमारे देश में रंगभेद की बातें कर रहा है. कुल मिलाकर कांग्रेस ने हमेशा देश को बांटने का काम किया है.
यहां पढ़ें... इस चुनाव में दिलचस्प है इंदौर का खेल, बीजेपी प्रचंड जीत, तो कांग्रेस नोटा में रिकॉर्ड बनाने तैयार सीएम मोहन यादव ने सभा में मौजूद लोगों को खिलाई भगवान की कसम 'वोट बीजेपी को ही देंगे |
आराम कर रहे होंगे कमलनाथ
इसके अलावा छिंदवाड़ा में मतदान के बाद से कमलनाथ की प्रदेश में गैर मौजूदगी के बारे में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वह आराम कर रहे होंगे. इतनी भीषण गर्मी में चमड़े का रंग बदल जाता है. यही फर्क है उनके नेताओं और हमारे नेता मोदी जी में. पीएम मोदी की उम्र 70 प्लस है, लेकिन वह लगातार मेहनत कर रहे हैं. यह उनका पार्टी के प्रति समर्पण है. दरअसल कैलाश विजयवर्गीय रतलाम शहर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजयवर्गीय का जोरदार स्वागत किया. कैलाश विजयवर्गीय के सामने कार्यकर्ताओं ने अबकी बार 400 पार का केक भेंट कर केक काटा.