ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया का संचार मंत्रालय से पुराना और इमोशनल कनेक्शन, मंत्रालय पहुंचते ही राजफाश - Jyotiraditya Scindia Telecom Mantri - JYOTIRADITYA SCINDIA TELECOM MANTRI

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को शपथ ग्रहण के बाद मंगलवार को दिल्ली में संंचार मंत्रालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाला. इस दौरान सिंधिया ने विभाग के अधिकारियों के साथ तमाम औपचारिकताएं पूरी की और अपने विचार रखे. पढ़ें पीयूष सिंह राजपूत की रिपोर्ट.

JYOTIRADITYA SCINDIA TAKES CHARGE
मंत्रालय की औपचारिकताएं पूरी करते सिंधिया (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 11, 2024, 1:53 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 2:05 PM IST

Jyotiraditya Scindia Telecom Mantri: मोदी सरकार 3.0 में संचार मंत्री बनाए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को संचार मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है. गुना लोकसभा सीट से 5 लाख 40 हजार 929 वोटों से प्रचंड जीत दर्ज करके आए सिंधिया पिछली सरकार में इस्पात व नागरिक उड्डयन मंत्री थे. हालांकि, इस बार मोदी सरकार 3.0 में उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय न देकर संचार मंत्रालय दिया गया है.

कार्यभार संभालने के बाद बोले सिंधिया -

बतौर केंद्रीय संचार मंत्री कार्यभार संभालने के बाद सिंधिया ने कहा, 'एक नई शुरुआत! आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार के संचार मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. चलिए, साथ मिलकर एक ऐसे भविष्य का निर्माण करते हैं जहां अवसरों की पहुंच कभी भौगोलिक दूरियों पर निर्भर न रहे, और सुदूर क्षेत्र भी संचार के माध्यम से देश की विकास यात्रा में मुख्य भूमिका निभाएं.'

कांग्रेस सरकार में भी मिला था यही मंत्रालय

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया यूपीए-1 सरकार में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री थे. इसके बाद यूपीए-2 में उन्हें बिजली व कॉर्पोरेट मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया था. हालांकि, मोदी सरकार ने उन्हें कैबिनेट मंत्री का रैंक दिया है, जो राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्यमंत्री से ऊपर होता है.

Read more -

शिवराज कृषि मंत्री, तो सिंधिया को दूरसंचार विभाग की जिम्मेदारी, जानिए किसे मिला कौन सा विभाग

जैसे एक चक्र पूरा हुआ हो : सिंधिया

संचार मंत्रालय में अपने पिछले कार्यकाल को याद करते हुए सिंधिया ने कहा, " यह भी जैसे एक चक्र पूरा हुआ हो. कई सालों पहले 2007 में इसी विभाग में मैंने एक कनिष्ठ मंत्री के रूप में काम किया था. इस विभाग से मेरा गहरा भावनात्मक जुड़ाव रहा है. पूरी ईमानदारी के साथ मैं ये सुनिश्चित करूंगा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के लोगों की हर उम्मीदों पर खरे उतरें." गौरतलब है कि सिंधिया को इस बार मोदी सरकार 3.0 में संचार मंत्रालय के साथ-साथ उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.

Jyotiraditya Scindia Telecom Mantri: मोदी सरकार 3.0 में संचार मंत्री बनाए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को संचार मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है. गुना लोकसभा सीट से 5 लाख 40 हजार 929 वोटों से प्रचंड जीत दर्ज करके आए सिंधिया पिछली सरकार में इस्पात व नागरिक उड्डयन मंत्री थे. हालांकि, इस बार मोदी सरकार 3.0 में उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय न देकर संचार मंत्रालय दिया गया है.

कार्यभार संभालने के बाद बोले सिंधिया -

बतौर केंद्रीय संचार मंत्री कार्यभार संभालने के बाद सिंधिया ने कहा, 'एक नई शुरुआत! आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार के संचार मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. चलिए, साथ मिलकर एक ऐसे भविष्य का निर्माण करते हैं जहां अवसरों की पहुंच कभी भौगोलिक दूरियों पर निर्भर न रहे, और सुदूर क्षेत्र भी संचार के माध्यम से देश की विकास यात्रा में मुख्य भूमिका निभाएं.'

कांग्रेस सरकार में भी मिला था यही मंत्रालय

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया यूपीए-1 सरकार में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री थे. इसके बाद यूपीए-2 में उन्हें बिजली व कॉर्पोरेट मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया था. हालांकि, मोदी सरकार ने उन्हें कैबिनेट मंत्री का रैंक दिया है, जो राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्यमंत्री से ऊपर होता है.

Read more -

शिवराज कृषि मंत्री, तो सिंधिया को दूरसंचार विभाग की जिम्मेदारी, जानिए किसे मिला कौन सा विभाग

जैसे एक चक्र पूरा हुआ हो : सिंधिया

संचार मंत्रालय में अपने पिछले कार्यकाल को याद करते हुए सिंधिया ने कहा, " यह भी जैसे एक चक्र पूरा हुआ हो. कई सालों पहले 2007 में इसी विभाग में मैंने एक कनिष्ठ मंत्री के रूप में काम किया था. इस विभाग से मेरा गहरा भावनात्मक जुड़ाव रहा है. पूरी ईमानदारी के साथ मैं ये सुनिश्चित करूंगा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के लोगों की हर उम्मीदों पर खरे उतरें." गौरतलब है कि सिंधिया को इस बार मोदी सरकार 3.0 में संचार मंत्रालय के साथ-साथ उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.

Last Updated : Jun 11, 2024, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.