ETV Bharat / state

4G नेटवर्क से जुड़ेगा BSNL का हर उपभोक्ता, हर साल 1 लाख यूजर को मिलेगा हाई स्पीड नेटवर्क - Scindia On BSNL Weak Network

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को इंदौर पहुंचे. यहां केंद्रीय मंत्री ने बीएसएनएल के कमजोर नेटवर्क को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि BSNL का हर उपभोक्ता अब 4G नेटवर्क से जुड़ेगा.

SCINDIA ON BSNL WEAK NETWORK
4G नेटवर्क से जुड़ेगा BSNL का हर उपभोक्ता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 10:53 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 10:59 PM IST

इंदौर। सबसे कमजोर नेटवर्क और कनेक्टिविटी के लिए बदनाम बीएसएनल का भी अब नेटवर्क स्पीड पकड़ता जा रहा है. दरअसल संचार मंत्रालय ने पहली बार स्वदेशी 4G नेटवर्क प्रणाली विकसित की है. जिसके आधार पर अब देश का हर बीएसएनएल उपभोक्ता मोबाइल नेटवर्क की अत्यधिक तेज स्पीड से जुड़ जाएगा.

4G नेटवर्क से जुड़ेगा BSNL का हर उपभोक्ता (ETV Bharat)

4G नेटवर्क से जुड़ेंगे BSNL के उपभोक्ता

इंदौर में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा 'देश में फिलहाल कुल आबादी के 70 से 80 फीसदी लोगों के पास मोबाइल फोन है. जो करीब 1 करोड़ 20 लाख की संख्या में मोबाइल उपभोक्ता है. इन तमाम उपभोक्ताओं की मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी का विस्तार का प्लान संचार विभाग ने बनाया है. इसके लिए भारत में तैयार किए गए स्वदेशी 4G नेटवर्क प्रणाली से सभी उपभोक्ताओं को अब 4G नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है.' उन्होंने कहा हर साल 100000 टीपीएस की संख्या में बीएसएनएल के उपभोक्ता 4G नेटवर्क से जुड़ेंगे.

यहां पढ़ें...

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र को दी सौगात, 3 गांव बनेंगे ‘5जी इंटेलिजेंट विलेज’

एयरपोर्ट पर दिखा 'महाराज' का अनोखा अंदाज, बच्चे को दुलारते नजर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया

ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क का विस्तार

वहीं केंद्रीय मंत्री सिंधिया का कहना था कि देश के हर शहर और गांव में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के जरिए इंटरनेट की कनेक्टिविटी पहुंचाई जाए. इसके लिए भारत नेट योजना के तहत पूरे देश भर में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है. जिसके फलस्वरुप अब देश का हर शहर और हर घर ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जुड़ सकेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि दूर संचार विभाग के साथ डाक विभाग को भी अब विकसित किया जा रहा है. देश के डाकघर विंडो टू द वर्ल्ड किस रूप में हो और डाकघर से हर तरह की सेवा मिल सके, इसके लिए प्रयास किया जा रहे हैं. फिलहाल इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक डाकघर से शुरू किया जा चुके हैं. इसके अलावा भुगतान से संबंधित अन्य बैंकों की तरह ही सुविधा डाकघर में भी शुरू की जाएगी.

इंदौर। सबसे कमजोर नेटवर्क और कनेक्टिविटी के लिए बदनाम बीएसएनल का भी अब नेटवर्क स्पीड पकड़ता जा रहा है. दरअसल संचार मंत्रालय ने पहली बार स्वदेशी 4G नेटवर्क प्रणाली विकसित की है. जिसके आधार पर अब देश का हर बीएसएनएल उपभोक्ता मोबाइल नेटवर्क की अत्यधिक तेज स्पीड से जुड़ जाएगा.

4G नेटवर्क से जुड़ेगा BSNL का हर उपभोक्ता (ETV Bharat)

4G नेटवर्क से जुड़ेंगे BSNL के उपभोक्ता

इंदौर में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा 'देश में फिलहाल कुल आबादी के 70 से 80 फीसदी लोगों के पास मोबाइल फोन है. जो करीब 1 करोड़ 20 लाख की संख्या में मोबाइल उपभोक्ता है. इन तमाम उपभोक्ताओं की मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी का विस्तार का प्लान संचार विभाग ने बनाया है. इसके लिए भारत में तैयार किए गए स्वदेशी 4G नेटवर्क प्रणाली से सभी उपभोक्ताओं को अब 4G नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है.' उन्होंने कहा हर साल 100000 टीपीएस की संख्या में बीएसएनएल के उपभोक्ता 4G नेटवर्क से जुड़ेंगे.

यहां पढ़ें...

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र को दी सौगात, 3 गांव बनेंगे ‘5जी इंटेलिजेंट विलेज’

एयरपोर्ट पर दिखा 'महाराज' का अनोखा अंदाज, बच्चे को दुलारते नजर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया

ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क का विस्तार

वहीं केंद्रीय मंत्री सिंधिया का कहना था कि देश के हर शहर और गांव में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के जरिए इंटरनेट की कनेक्टिविटी पहुंचाई जाए. इसके लिए भारत नेट योजना के तहत पूरे देश भर में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है. जिसके फलस्वरुप अब देश का हर शहर और हर घर ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जुड़ सकेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि दूर संचार विभाग के साथ डाक विभाग को भी अब विकसित किया जा रहा है. देश के डाकघर विंडो टू द वर्ल्ड किस रूप में हो और डाकघर से हर तरह की सेवा मिल सके, इसके लिए प्रयास किया जा रहे हैं. फिलहाल इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक डाकघर से शुरू किया जा चुके हैं. इसके अलावा भुगतान से संबंधित अन्य बैंकों की तरह ही सुविधा डाकघर में भी शुरू की जाएगी.

Last Updated : Jul 11, 2024, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.