ETV Bharat / state

अश्विनी वैष्णव से मिल ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के लिए ले आए ढेरों ट्रेनें, कौन कौन सी हैं गाड़ियां - Jyotiraditya Scindia Train Demand - JYOTIRADITYA SCINDIA TRAIN DEMAND

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है. इस दौरान सिंधिया ने मध्य प्रदेश के लिए कई नई ट्रेनों को शुरू करने को लेकर चर्चा की. वहीं कई बंद हो चुकी ट्रेनों को दोबारा शुरू करने को लेकर भी सहमति बनी है.

JYOTIRADITYA SCINDIA MET ASHWINI
अश्विनी वैष्णव से मिलकर ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के लिए ले आए ये ट्रेनें (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 10:37 AM IST

Updated : Jul 23, 2024, 11:00 AM IST

शिवपुरी: क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र व संभाग के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. सिंधिया ने 22 जुलाई को रेल क्षेत्र के विभिन्न प्रोजेक्ट, रेल लाइन विस्तार व ट्रेनों की संख्या बढ़ाने जैसे विषयों को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है. केंद्रीय मंत्री ने क्षेत्र के कुछ स्थानों पर रेल लाइन की बढ़ोतरी, कई नई ट्रेनों के परिचालन, कुछ पुरानी ट्रेन जो बंद हो गई हैं उनका पुनः परिचालन, कई ट्रेनों के क्षेत्र के स्टेशन पर रुकने व समय में बदलाव व माल गाड़ी के आने जाने व माल उतारने व चढ़ाने को लेकर अधोसंरचना के निर्माण की मांग की है. साथ ही सिंधिया ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन के निर्माण को लेकर विशेष चर्चा की. इसके निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विस्तार व नवनिर्माण की गति बढ़ाने की मांग की.

ग्वालियर के लिए की खास मांग

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंत्री अश्विनी वैष्णव का ग्वालियर में आईटी शहर के संभावनाओं पर विशेष ध्यान दिलाया. ग्वालियर में आईटी पार्क में कंपनियों की स्थापना व शहर में आईटी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए आईटी कॉन्क्लेव आयोजन कराने की भी मांग की. केंद्रीय मंत्री ने अश्विनी वैष्णव को ग्वालियर में कई आईटी कॉलेज के होने की बात बताई व उन्हें कहा कि ग्वालियर में प्रति वर्ष हजारों आईटी विषय से एक्स्पर्ट बन रहे है, इन्हें यहां कंपनियां स्थापित होने से रोजगार के और मौके मिलेंगे. केंद्रीय मंत्री पूरे ग्वालियर चम्बल संभाग के विकास को लेकर अत्यंत गंभीर रूप से काम कर रहे हैं व पूरे क्षेत्र में विकास की नई लहर व गति देने की कोशिश में लगे हुए हैं.

Jyotiraditya Scindia Train Demand
सिंधिया ने रेल मंत्री से की विभिन्न मांगें (ETV Bharat)

सिंधिया ने रेल मंत्री से की विभिन्न मांगें

  1. 2013 से चली आ रही मांग चंदेरी से ललितपुर वाया पिपरई 80 किलोमीटर की नई रेल लाइन स्वीकृत करने की मांग की.
  2. बिराल नगर रेलवे स्टेशन के पुनः निर्माण की मांग व इस स्टेशन पर और ट्रेनों के ठहराव की मांग की है.
  3. गुना-अशोकनगर स्टेट हाईवे के सिंहवासा रेलवे क्रॉसिंग पर नए आरओबी का निर्माण की मांग गई है.
  4. झांसी-शिवपुरी से लेकर सवाई माधोपुर तक नई रेल लाइन के निर्माण की मांग
  5. ग्वालियर गुना इंटर सिटी को रात में चलाए जाने की मांग की गई है.
  6. कोटा इंदौर एक्सप्रेस को गुना में भी रोकने की मांग की गई है.

इन जगहों पर नई ट्रेन चलाने की मांग

  1. ग्वालियर-शिवपुरी-गुना-अशोकनगर से कटरा तक नई ट्रेन के संचालन की मांग
  2. उज्जैन-जसडीह, गोंडा-पानाथेशन वाया गुना-शिवपुरी ग्वालियर तक नई ट्रेन के संचालन की मांग
  3. कोटा-अयोध्या या उज्जैन-अयोध्या के लिए नई ट्रेन के संचालन की मांग की गई है जो गुना-अशोकनगर-शिवपुरी होते हुए गुजरे.
  4. ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए नई ट्रेन के संचालन की मांग की गई है जो शिवपुरी-गुना-अशोकनगर-बीना से गुजरे.

इन ट्रेनों के दोबारा संचालन की मांग

  1. जबलपुर-इंदौर ट्रेन (वाया बीना-मुंगावली-अशोकनगर-गुना-इंदौर) जिसका ट्रेन नंबर 11701/702 है.
  2. दमोह-कोटा ट्रेन (वाया बीना-मुंगावली-पिपरई-अशोकनगर-गुना-कोटा) जिसका ट्रेन नंबर 51614/13 है.
  3. बीना-गुना (शटल) (ट्रेन सं. 6607/08) प्रतिदिन 1 राउंड की जगह 2 फेरे लगाने की मांग की गई है.
  4. ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन सं. 12197/98 को प्रति सप्ताह 5 दिन से बढ़ाकर 7 दिन किए जाने की मांग की है.

इन ट्रेनों के ठहराव या समय में परिवर्तन की मांग

  1. जबलपुर-जयपुर एक्सप्रेस (12181/82) का गुना स्टेशन में ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट करने की मांग की है.
  2. भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी (12198/97) को म्याना स्टेशन, गुना में ठहराव की मांग की गई है.
  3. इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (15325/26) का गुना स्टेशन पर आगमन समय मध्य रात्रि 01.25 बजे से बदलकर रात्रि 09.00 बजे किए जाने की मांग की गई है.

शिवपुरी: क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र व संभाग के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. सिंधिया ने 22 जुलाई को रेल क्षेत्र के विभिन्न प्रोजेक्ट, रेल लाइन विस्तार व ट्रेनों की संख्या बढ़ाने जैसे विषयों को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है. केंद्रीय मंत्री ने क्षेत्र के कुछ स्थानों पर रेल लाइन की बढ़ोतरी, कई नई ट्रेनों के परिचालन, कुछ पुरानी ट्रेन जो बंद हो गई हैं उनका पुनः परिचालन, कई ट्रेनों के क्षेत्र के स्टेशन पर रुकने व समय में बदलाव व माल गाड़ी के आने जाने व माल उतारने व चढ़ाने को लेकर अधोसंरचना के निर्माण की मांग की है. साथ ही सिंधिया ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन के निर्माण को लेकर विशेष चर्चा की. इसके निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विस्तार व नवनिर्माण की गति बढ़ाने की मांग की.

ग्वालियर के लिए की खास मांग

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंत्री अश्विनी वैष्णव का ग्वालियर में आईटी शहर के संभावनाओं पर विशेष ध्यान दिलाया. ग्वालियर में आईटी पार्क में कंपनियों की स्थापना व शहर में आईटी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए आईटी कॉन्क्लेव आयोजन कराने की भी मांग की. केंद्रीय मंत्री ने अश्विनी वैष्णव को ग्वालियर में कई आईटी कॉलेज के होने की बात बताई व उन्हें कहा कि ग्वालियर में प्रति वर्ष हजारों आईटी विषय से एक्स्पर्ट बन रहे है, इन्हें यहां कंपनियां स्थापित होने से रोजगार के और मौके मिलेंगे. केंद्रीय मंत्री पूरे ग्वालियर चम्बल संभाग के विकास को लेकर अत्यंत गंभीर रूप से काम कर रहे हैं व पूरे क्षेत्र में विकास की नई लहर व गति देने की कोशिश में लगे हुए हैं.

Jyotiraditya Scindia Train Demand
सिंधिया ने रेल मंत्री से की विभिन्न मांगें (ETV Bharat)

सिंधिया ने रेल मंत्री से की विभिन्न मांगें

  1. 2013 से चली आ रही मांग चंदेरी से ललितपुर वाया पिपरई 80 किलोमीटर की नई रेल लाइन स्वीकृत करने की मांग की.
  2. बिराल नगर रेलवे स्टेशन के पुनः निर्माण की मांग व इस स्टेशन पर और ट्रेनों के ठहराव की मांग की है.
  3. गुना-अशोकनगर स्टेट हाईवे के सिंहवासा रेलवे क्रॉसिंग पर नए आरओबी का निर्माण की मांग गई है.
  4. झांसी-शिवपुरी से लेकर सवाई माधोपुर तक नई रेल लाइन के निर्माण की मांग
  5. ग्वालियर गुना इंटर सिटी को रात में चलाए जाने की मांग की गई है.
  6. कोटा इंदौर एक्सप्रेस को गुना में भी रोकने की मांग की गई है.

इन जगहों पर नई ट्रेन चलाने की मांग

  1. ग्वालियर-शिवपुरी-गुना-अशोकनगर से कटरा तक नई ट्रेन के संचालन की मांग
  2. उज्जैन-जसडीह, गोंडा-पानाथेशन वाया गुना-शिवपुरी ग्वालियर तक नई ट्रेन के संचालन की मांग
  3. कोटा-अयोध्या या उज्जैन-अयोध्या के लिए नई ट्रेन के संचालन की मांग की गई है जो गुना-अशोकनगर-शिवपुरी होते हुए गुजरे.
  4. ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए नई ट्रेन के संचालन की मांग की गई है जो शिवपुरी-गुना-अशोकनगर-बीना से गुजरे.

इन ट्रेनों के दोबारा संचालन की मांग

  1. जबलपुर-इंदौर ट्रेन (वाया बीना-मुंगावली-अशोकनगर-गुना-इंदौर) जिसका ट्रेन नंबर 11701/702 है.
  2. दमोह-कोटा ट्रेन (वाया बीना-मुंगावली-पिपरई-अशोकनगर-गुना-कोटा) जिसका ट्रेन नंबर 51614/13 है.
  3. बीना-गुना (शटल) (ट्रेन सं. 6607/08) प्रतिदिन 1 राउंड की जगह 2 फेरे लगाने की मांग की गई है.
  4. ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन सं. 12197/98 को प्रति सप्ताह 5 दिन से बढ़ाकर 7 दिन किए जाने की मांग की है.

इन ट्रेनों के ठहराव या समय में परिवर्तन की मांग

  1. जबलपुर-जयपुर एक्सप्रेस (12181/82) का गुना स्टेशन में ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट करने की मांग की है.
  2. भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी (12198/97) को म्याना स्टेशन, गुना में ठहराव की मांग की गई है.
  3. इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (15325/26) का गुना स्टेशन पर आगमन समय मध्य रात्रि 01.25 बजे से बदलकर रात्रि 09.00 बजे किए जाने की मांग की गई है.
Last Updated : Jul 23, 2024, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.