ग्वालियर: युवाओं को प्रोत्साहित करने में माहिर देश के युवा नेताओं में गिने जाने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में नव निर्मित क्रिकेट टर्फ, स्विमिंग पूल और शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ खुद शूटिंग की प्रैक्टिस की, बल्कि ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली प्रसिद्ध शूटर मनु भाकर से फोन पर वीडियो कॉल के जरिए बात भी की, क्योंकि इस नई शूटिंग रेंज का नाम उन्हीं के नाम पर रखा गया है.
मनु भाकर शूटिंग रेंज का किया उद्घाटन
ग्वालियर में जन्माष्टमी मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के जीवाजी क्लब में नव निर्मित क्रिकेट टर्फ, स्विमिंग पूल और शूटिंग रेंज के उद्घाटन समारोह में पहुंचे. इस नवनिर्मित शूटिंग रेंज का उद्घाटन करने के साथ ही इसका नामकरण भी किया गया. जो ओलंपिक गेम्स में दो मेडल जीतने वाली स्पोर्ट्स शूटर मनु भाकर के नाम पर रखा गया है.
Had the opportunity to inaugurate the newly constructed Manu Bhaker 10-metre Shooting Range at the Jiwaji Club, Gwalior. It felt nostalgic to take aim again, reminding me of my early teen years when I used to shoot. 🎯
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 26, 2024
Here’s to nurturing future champions! pic.twitter.com/0FDHiwC9i5
#WATCH | Gwalior, Madhya Pradesh | Union Minister Jyotiraditya Scindia inaugurated the shooting range established in the name of double Olympic medalist, Indian shooter, Manu Bhaker.
— ANI (@ANI) August 26, 2024
(Source - Jyotiraditya Scindia office) pic.twitter.com/9V4OlPvzUK
वीडियो कॉल पर मनु भाकर से की बात
यहां पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने उद्घाटन के साथ शूटिंग रेंज का निरीक्षण भी किया. यहां उपलब्ध एक रायफल और शूटिंग खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं को भी देखा. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद एक एयर राइफल चलाकर शूटिंग की प्रैक्टिस भी की. यह शूटिंग रेंज 10 मीटर की है. इस सबके साथ केंद्रीय मंत्री ने खुद ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर को वीडियो कॉल लगाकर लंबी बातचीत की. साथ ही भरे मंच से सबके सामने उन्हें बताया कि ग्वालियर में उनके नाम पर नया शूटिंग रेंज स्थापित किया गया है. जहां प्रैक्टिस कर उन्होंने इतना सटीक निशाना लगाया है, यह बात भी उन्हें बतायी. आखिर में उन्होंने मनु भाकर के साथ-साथ उनके माता पिता से भी वीडियो कॉल पर बातचीत की. बाद में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसे ट्वीट भी किया.