नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चम्बल क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. पिछले सप्ताह अपने लोकसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान उन्होंने अधिकारियों व क्षेत्र के जानकार लोगों के साथ बैठक कर रोड मैप तैयार किया. इस बैठक में जो मुद्दे निकल कर सामने आए थे उन्हीं को लेकर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकत की. इस मुलाकात में सिंधिया ने अपने लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले तीनों जिले अशोक नगर, गुना और शिवपुरी में सड़क, पुल व अन्य निर्माणों के लेकर अपनी मांगे रखी थीं. इस बैठक में भाजपा के विधायक, पूर्व विधायक और जिला अध्यक्ष भी शामिल थे. नितिन गडकरी ने 1040 करोड़ के प्रोजेक्ट को तुरंत मौखिक मंजूरी दे दी.
गुना जिले के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया की मांग
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के सामने कई मांगों को रखा. सिंधिया ने गुना जिले के लिए रिंग रोड की मांग की. इस रिंग रोड की दूरी 19 किलोमीटर होगी और इसकी लागत 145 करोड़ होगी. इसके अलावा अनारद से निहाल देवी मार्ग के चौड़ीकरण की मांग रखी. इसकी लंबाई 41.76 किलोमीटर है और इसमें 50 करोड़ की लागत आएगी. साथ ही गुना के लिए फतेहगढ़ तिराहे पर फ्लाईओवर की भी मांग की. जिसकी कुल लागत 25 करोड़ है.
अशोकनगर के लिए सिंधिया की मांग
सिंधिया ने अशोकनगर जिले के लिए अशोक नगर रिंग रोड का प्रस्ताव रखा. जिसकी लंबाई 37 किलोमीटर है और इसमें 276 करोड़ की लागत आएगी. इसके अलावा चन्देरी-नई सराय से बदरवास वाया अखाई घाट तक सड़क की मांग की. इसकी लंबाई 22.5 किलोमीटर होगी और कुल अनुमानित लागत 57 करोड़ है. इसके अलावा अशोकनगर के विकास के लिए सिंधिया ने मूंगावली-अशोक नगर-विदिशा मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव रखा. इसकी लंबाई 47.6 किलोमीटर है और इसकी लागत 97 करोड़ रुपये होगी.
शिवपुरी के लिए सिंधिया की मांग
कोलारस की माडा गणेशखेड़ा रन्नौद रोड से नेनागिर तक वाया सिंघारई, अमहरा, इंदार, खातौरा, बिजरोनी, बदरवास, बरई ,अगरा, धुंआ से नैनागिर तक सिंगल रोड को दो लेन करने का प्रस्ताव रखा. इसकी कुल लंबाई 70 किलोमीटर है और लगात 140 करोड़. इसके अलावा जिले में फोर लेन रिंग रोड की भी मांग की, जिसकी लंबाई 14 किलोमीटर और लागत 65 करोड़ रुपये है. जिले के लिए तीसरी मांग, भितरगवां से नयागांव वाया कमालपुर-मंगुली-पड़रा-मुदरा-सूरजपुर-अमरपुर-लालन-खिरखिट-खिसलोनी खिरिया से नयागांव तक के लिए सड़क का प्रस्ताव दिया. इसकी कुल दूरी 55 किलोमीटर है और इसकी अनुमानित लागत 110 करोड़ रुपये है.
वाटर प्रॉब्लम का होगा कंपलीट सॉल्यूशन, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सौंपा लेटर, इतने लीटर पानी की मांग मध्य प्रदेश में नहीं होंगे ट्रांसफर, मोहन यादव कैबिनेट के कई बड़े फैसले, इसलिए टली ट्रांसफर पॉलिसी |
क्षेत्र के विकास के लिए लगातार सक्रिय हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरे ग्वालियर चम्बल संभाग के विकास के लिए विभिन्न मंत्रालयों के मंत्रियों से लगातार मिल रहे हैं. इससे पहले अश्विनी वैष्णव से मिलकर रेल से जुड़े कई प्रस्ताव रखे थें. ज्योतिरादित्य सिंधिया के तीन साल के प्रयास के बाद ग्वालियर-आगरा एक्सप्रेस वे (6 लेन) की स्वीकृति मिली है, जो पूरे संभाग में विकास की नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा. अब 1040 करोड़ के प्रोजेक्ट की मंजूरी मिल जाने के बाद गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में विकास को नई रफ्तार मिलेगी.