गया: बिहार के गया में सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का शुक्रवार को जेपी नड्डा उद्घाटन करेंगे. लेकिन, उनके आगमन से पूर्व मेडिकल छात्रों ने विरोध स्वरूप सड़क काट दी. सड़क काटे जाने की सूचना पर प्रशासन हरकत में आया. गया के डीएम, एसपी और मेडिकल प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है, कि अपनी मांगों को लेकर मेडिकल छात्रों ने सड़क काटकर अपना आक्रोश जाहिर किया था. मामले के संदर्भ में नाराज मेडिकल छात्रों से बातचीत की गई.
क्यों नाराज थे छात्रः जिला प्रशासन और मेडिकल प्रशासन ने इस संबंध में मेडिकल छात्रों से बात की. सामने आया कि छात्रों की मांगें है जिसको लेकर ऐसे किया. मेडिकल छात्र हॉस्टल की जर्जर हालत को लेकर नाराज थे. कैंपस में चारदीवारी नहीं होने से असामाजिक तत्वों का प्रवेश होता रहता है. कैंपस में सड़क स्थाई तौर पर नहीं बनती है. इसे लेकर उनमें आक्रोश था. सब कुछ नॉर्मल होने पर काटी गई सड़क को फिर से बना दिया गया है.
छात्रों को था कंफ्यूजन: इस संबंध में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कुछ कंफ्यूजन में छात्रों ने सड़क को काटा है. उन्होंने बताया कि सड़क की मरम्मत करा दी गयी है. मेडिकल छात्रों में अब कोई नाराजगी नहीं है. उनकी मांग थी, कि जर्जर छात्रावास को बनाया जाए. चारदीवारी का निर्माण कराया जाए. स्थाई तौर पर सड़क बनाई जाए. उनकी मांगों पर विचार किया जा रहा है.
"6 सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का आगमन है. कुछ मेडिकल छात्र कंफ्यूज थे, जिसके बाद उन्होंने सड़क काट दी थी. इसे दूर कर लिया गया है. छात्रों की कुछ मांगे थी, जिसे लेकर काम हो रहा है. सब कुछ नॉर्मल है."- विनोद कुमार, अधीक्षक, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल
गया में सुपर स्पेशलिटी हास्पिटलः मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल परिसर में 200 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया गया है. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत इस हॉस्पिटल का निर्माण कराया गया है. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में न्यूरो, कॉर्डियो, नैफ्रोलॉजी, पिडियाट्रिक नियोनेट्रोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, गैस्ट्रोलॉजी विभाग से संबंधित मरीजों का इलाज हो सकेगा. यहां गया के अलावे दक्षिण बिहार के जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा जिले के मरीजों को भी लाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ेंः Free Treatment For Cancer Patients: चर्चा में है बिहार का यह सरकारी अस्पताल, कैंसर मरीजों को मिलेगा निशुल्क इलाज
इसे भी पढ़ेंः Gaya Foundation Day : केक काटकर मनाया स्थापना दिवस, 159 साल का हुआ गया