ETV Bharat / state

बांसुरी स्वराज के समर्थन में जेपी नड्डा ने किया रोड शो, कहा- 'केजरीवाल के मन में महिलाओं के प्रति सिर्फ निरादर' - JP Nadda did a road show in Delhi - JP NADDA DID A ROAD SHOW IN DELHI

JP Nadda did a road show in Delhi: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को दिल्ली के मालवीय नगर में विशाल रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा और तुष्‍टीकरण सहित अन्य कई मुद्दे उठाते हुए दावा किया कि दिल्ली की जनता लोकसभा चुनाव में सभी सातों सीटों पर भाजपा को वोट देकर अरविंद केजरीवाल को सबक सिखाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 21, 2024, 9:44 AM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज के समर्थन में मालवीय नगर इलाके में रोड शो किया. हनुमान मंदिर, मेन मार्केट से गुरुद्वारा चौक तक किए गए उनके रोड शो में जबरदस्त भीड़ जुटी. रोड शो में नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी साथ मौजूद रहे. खुले वाहन में चल रहे जेपी नड्डा पर लोगों ने फूल बरसाए. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन किया. दौरान जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन की आलोचना की.

जेपी नड्डा ने कहा कि भ्रम फैलाना, झूठ बोलना और जनता को मुद्दों से गुमराह करना ही कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और इंडी गठबंधन का विचार बन गया है. भाजपा को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है और अपने लक्ष्य को लेकर भाजपा पूरी तरह स्पष्ट है. नड्डा ने कहा कि एनडीए गठबंधन लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 से अधिक सीटों पर विजयी होने वाला है. उन्होंने मतदाताओं से भाजपा उम्मीदवार को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने में अपना योगदान देने की अपील भी की.

यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल पर माधवी और बांसुरी के सुर एक, जानिए- केजरीवाल को लेकर क्या कहा ?

केजरीवाल के मन में महिलाओं के प्रति निरादर: रोड शो के दौरान नड्डा ने आम आदमी पार्टी एवं अरविंद केजरीवाल पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि महिलाओं के सम्मान की बात करने वाले केजरीवाल ने अपने ही घर में अपनी ही पार्टी की महिला राज्यसभा सांसद के साथ मारपीट करवाई. आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का झूठ एवं चरित्र पूरी तरह से जनता के सामने बेनकाब हो चुका है. राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट पर केजरीवाल की चार दिन तक की चुप्पी ने साफ कर दिया है कि केजरीवाल के मन में महिलाओं के प्रति सिर्फ निरादर है. दिल्ली की जनता ने आगामी चुनाव में भाजपा को वोट देकर केजरीवाल को करारा सबक सिखाएगी.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल को मारने की साजिश के आरोप पर बीजेपी का पलटवार, सिरसा ने कहा- हर चुनाव से पहले का यही ड्रामा है

नई दिल्ली: नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज के समर्थन में मालवीय नगर इलाके में रोड शो किया. हनुमान मंदिर, मेन मार्केट से गुरुद्वारा चौक तक किए गए उनके रोड शो में जबरदस्त भीड़ जुटी. रोड शो में नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी साथ मौजूद रहे. खुले वाहन में चल रहे जेपी नड्डा पर लोगों ने फूल बरसाए. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन किया. दौरान जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन की आलोचना की.

जेपी नड्डा ने कहा कि भ्रम फैलाना, झूठ बोलना और जनता को मुद्दों से गुमराह करना ही कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और इंडी गठबंधन का विचार बन गया है. भाजपा को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है और अपने लक्ष्य को लेकर भाजपा पूरी तरह स्पष्ट है. नड्डा ने कहा कि एनडीए गठबंधन लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 से अधिक सीटों पर विजयी होने वाला है. उन्होंने मतदाताओं से भाजपा उम्मीदवार को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने में अपना योगदान देने की अपील भी की.

यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल पर माधवी और बांसुरी के सुर एक, जानिए- केजरीवाल को लेकर क्या कहा ?

केजरीवाल के मन में महिलाओं के प्रति निरादर: रोड शो के दौरान नड्डा ने आम आदमी पार्टी एवं अरविंद केजरीवाल पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि महिलाओं के सम्मान की बात करने वाले केजरीवाल ने अपने ही घर में अपनी ही पार्टी की महिला राज्यसभा सांसद के साथ मारपीट करवाई. आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का झूठ एवं चरित्र पूरी तरह से जनता के सामने बेनकाब हो चुका है. राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट पर केजरीवाल की चार दिन तक की चुप्पी ने साफ कर दिया है कि केजरीवाल के मन में महिलाओं के प्रति सिर्फ निरादर है. दिल्ली की जनता ने आगामी चुनाव में भाजपा को वोट देकर केजरीवाल को करारा सबक सिखाएगी.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल को मारने की साजिश के आरोप पर बीजेपी का पलटवार, सिरसा ने कहा- हर चुनाव से पहले का यही ड्रामा है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.