ETV Bharat / state

जेपी नड्डा का बिहार दौरा, पटना में सदस्यता अभियान की करेंगे समीक्षा - JP Nadda Bihar visit

BJP membership campign भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है. बीजेपी ने 10 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए वरीय नेताओं के द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है. इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पटना आ रहे हैं. उनके मिनट टू मिनट कार्यक्रम को जानिये.

JP nadda
जेपी नड्डा (फाइल फोटो) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2024, 10:46 PM IST

पटना: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पटना दौरे पर आ रहे हैं. एक महीने के भीतर जेपी नड्डा का दूसरा बिहार दौरा है. इस बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. बता दें कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है, इसलिए यह सदस्यता अभियान और भी महत्वपूर्ण हो गया है.

विधानसभा चुनाव की तैयारीः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रशांत किशोर दो अक्टूबर को एक करोड़ सदस्यों के साथ पार्टी की शुरुआत करने का दावा कर रहे हैं. राजद भी अपना सदस्यता अभियान चला रहा है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से तैयारी की जा रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना में तमाम सांसदों, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के साथ बैठक करेंगे.

सप्तमूर्ति पर करेंगे माल्यार्पणः 28 सितबंर को सुबह 8:15 पर जेपी नड्डा अपने दिल्ली स्थित मोतीलाल नेहरू मार्ग आवास से रवाना होंगे. 8:45 बजे आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल पर पहुंचेंगे. जेपी नड्डा 9:00 सुबह दिल्ली से पटना के लिए रवाना होंगे. 10:30 पर जेपी नड्डा विशेष विमान से जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पटना पहुंचेंगे. 11:10 पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विधानसभा के समीप सप्तमूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे.

पार्टी कार्यालय में करेंगे बैठकः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 11:20 पर भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे. 11:20 से 12:50 तक जेपी नड्डा पार्टी के सांसद, विधायक, विधान पार्षद और प्रदेश पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे. सदस्यता अभियान को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष नेताओं से विमर्श करेंगे. 12:50 से 1:30 तक जेपी नड्डा, पार्टी दफ्तर में खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे. दोपहर 2:00 बजे जेपी नड्डा जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पटना से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे.

इसे भी पढ़ेंः जेपी नड्डा का 21 दिनों में दूसरा बिहार दौरा: पार्टी और गठबंधन में चल रही अंदरूनी कलह की क्या है सच्चाई? - JP Nadda Bihar visit

पटना: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पटना दौरे पर आ रहे हैं. एक महीने के भीतर जेपी नड्डा का दूसरा बिहार दौरा है. इस बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. बता दें कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है, इसलिए यह सदस्यता अभियान और भी महत्वपूर्ण हो गया है.

विधानसभा चुनाव की तैयारीः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रशांत किशोर दो अक्टूबर को एक करोड़ सदस्यों के साथ पार्टी की शुरुआत करने का दावा कर रहे हैं. राजद भी अपना सदस्यता अभियान चला रहा है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से तैयारी की जा रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना में तमाम सांसदों, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के साथ बैठक करेंगे.

सप्तमूर्ति पर करेंगे माल्यार्पणः 28 सितबंर को सुबह 8:15 पर जेपी नड्डा अपने दिल्ली स्थित मोतीलाल नेहरू मार्ग आवास से रवाना होंगे. 8:45 बजे आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल पर पहुंचेंगे. जेपी नड्डा 9:00 सुबह दिल्ली से पटना के लिए रवाना होंगे. 10:30 पर जेपी नड्डा विशेष विमान से जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पटना पहुंचेंगे. 11:10 पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विधानसभा के समीप सप्तमूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे.

पार्टी कार्यालय में करेंगे बैठकः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 11:20 पर भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे. 11:20 से 12:50 तक जेपी नड्डा पार्टी के सांसद, विधायक, विधान पार्षद और प्रदेश पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे. सदस्यता अभियान को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष नेताओं से विमर्श करेंगे. 12:50 से 1:30 तक जेपी नड्डा, पार्टी दफ्तर में खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे. दोपहर 2:00 बजे जेपी नड्डा जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पटना से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे.

इसे भी पढ़ेंः जेपी नड्डा का 21 दिनों में दूसरा बिहार दौरा: पार्टी और गठबंधन में चल रही अंदरूनी कलह की क्या है सच्चाई? - JP Nadda Bihar visit

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.