नालंदा: बिहार के नालंदा में 17 मार्च को एक पत्रकार को घेरकर कुछ बदमाशों ने गोली मार दी थी. हमले में वह बुरी तरह जख्मी हो गया था. पटना के एम्स में इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. पुलिस के अनुसार घटना की मास्टरमाइंड पत्रकार की पत्नी है. उसने ही अपने कथित प्रेमी की मदद से संपत्ति हड़पने की मंशा से घटना को अंजाम दिलवाया था. एसआईटी ने जख्मी की पत्नी और उसके प्रेमी सहित 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेम प्रसंग का मामलाः सदर डीएसपी नुरुल हक ने दीपनगर थाना में प्रेसवार्ता कर बताया कि 17 मार्च को एक युवक अपनी पत्नी के साथ राजगीर से बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट स्थित घर लौट रहा था. इसी क्रम में पीपलतल के समीप बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. तकनीकी अनुसंधान में पता चला कि उनकी पत्नी का कथित रूप से एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह महिला अपने पति पर बार-बार संपत्ति लिखने का दबाव बना रही थी. संपत्ति हड़पना उसकी मंशा थी, इसलिए उसने प्रेमी संग मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.
"17 मार्च को एक युवक अपनी पत्नी के साथ राजगीर से बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट स्थित घर लौट रहा था. पीपलतल के समीप बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. तकनीकी अनुसंधान में पता चला कि उनकी पत्नी का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह महिला अपने पति पर बार-बार संपत्ति लिखने का दबाव बना रही थी. इसलिए उसने प्रेमी संग मिलकर साजिश रची."- नुरुल हक, सदर डीएसपी
पुलिस कर रही कार्रवाईः पुलिस ने घटना में शामिल सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जख्मी युवक की पत्नी के अलावा उसके कथित प्रेमी और दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. बदमाशों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त माउजर, कारतूस व बाइक भी बरामद कर ली गयी है. बता दें कि पत्रकार पर गोली चलने की घटना को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया था. घटना की सूचना पर डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर जख्मी का हाल जाना था. सभी बिंदुओं पर बारीकी से तफ़्तीश शुरू की गई. जिसके मामले का खुलासा हुआ.
इसे भी पढ़ेंः नालंदा में किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, बाजार से तगादा कर जा रहे थे घर - Businessman Shot In Nalanda
इसे भी पढ़ेंः नालंदा में महिला की गोली मारकर हत्या, पति ने चोरों पर लगाया आरोप तो पुलिस ने बताया संदिग्ध