हैदराबाद : देश के जाने माने मीडिया शख्सियत रामोजी राव के निधन पर हैदराबाद के वनस्थलिपुरम् में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. तेलंगाना हिन्दी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित सभा में ईनाडू ग्रुप के संस्थापक को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. समारोह का संचालन डॉ. देवकुमार पुखराज और धन्यवाद ज्ञापन सैयद इकबाल हुसैन ने किया. बताते चलें कि पद्मविभूषण से सम्मानित और ईनाडु ग्रुप के संस्थापक रामोजी राव का गत 8 जून को हैदराबाद में निधन हो गया था.
'रामोजी ने सपनों को पंख दिये' : समारोह के दौरान वरिष्ठ पत्रकार डॉ. देवकुमार पुखराज ने कहा कि रामोजी राव ने देश की पत्रकारिता और सिनेमा को नई दिशा एवं ऊंचाई दी. भारतीय मीडिया और फिल्म जगत उनके योगदान को कभी नहीं भूला सकता. उनके नेतृत्व में ईटीवी न्यूज नेटवर्क ने देश के नवोदित पत्रकारों को संवारा, निखारा और मीडिया जगत में सूर्य की तरह चमकने का अवसर प्रदान किया. पुखराज ने कहा कि रामोजी राव ने हजारों नवोदित पत्रकारों के सपनों को पंख दिये.
''रामोजी राव ने ईमानदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की जो मशाल जलाई उसे थामने और आगे ले जाने वाला दूर-दूर तक कोई नहीं दिखता. हम उनके सपनों के अनुरूप चलने का प्रयास करें, यहीं उस युगपुरुष के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.''- सैयद इकबाल हुसैन, उपाध्यक्ष, तेलंगाना हिन्दी जर्नलिस्ट एसोसिएशन
'नई प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिला' : एसोसिशन के सचिव मनीष कुमार ने कहा कि ईटीवी देश का एकमात्र ऐसा संस्थान रहा, जहां नई प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिला, वो भी बगैर किसी परिचय, पहुंच और पैरवी के. रामोजी ने देश की सभी भाषाओं के पत्रकारों को रामोजी फिल्म सिटी में काम करने का एक समान अवसर दिया. वे पत्रकार आज देश के हर मीडिया संस्थान में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं.
पत्रकारों ने श्रद्धा सुमन चढ़ाये : समारोह के दौरान लोगों ने रामोजी राव के तैलचित्र पर पुष्पांजलि देकर मीडिया दिग्गज के प्रति अपनी श्रद्धा निवेदित की. साथ में उनके संस्मरण भी साझा किये. अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. रामोजी फिल्म सिटी में कार्य के दौरान की स्मृतियों को लिपिबद्ध कर उसे प्रकाशित करने के लिए भी सहमति बनी. दिवंगत रामोजी राव को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार अमरेन्द्र कुमार, संजय सिन्हा, राहिल पाशा, सुशांत सुयश, मनीष मिश्रा, आजम आजमी, कल्पेश पंड्या, राकेश झा, यशवंत कुमार बबलू, , तृप्ति सिंह, चंदन कुमार प्रमुख थे.
ये भी पढ़ें :-