झालावाड़. जिले के भीलवाड़ी स्थित रूनजी इलाके में वन व खनन विभाग तथा पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाते हुए गिट्टी तथा एमसेंड से भरे 6 डंपरों को जब्त किया है. तीनों विभागों के इस संयुक्त अभियान के बाद जिले के क्रशर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.
गत कई दिनों से वन, खनन और पुलिस विभाग की ओर से जिले में अवैध रूप से गिट्टी, एमसेंड, बजरी और मिट्टी के उत्खनन और परिवहन के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था. इससे एक दिन पहले ही मंगलवार को झालावाड़ के जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने वन, खनन और परिवहन तथा पुलिस की संयुक्त बैठक लेकर जिले में बिना परमिट तथा आवरलोड रूप संचालित किए जा रहे वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.
पढ़ें: अवैध खनन संयुक्त अभियान में 3 दिन में 25 हजार टन खनिज जब्त, एक करोड़ से अधिक की राशि वसूल
जिला कलेक्टर ने मंगलवार को मिनी सचिवालय में एसआईटी तथा खान विभाग द्वारा समय-समय पर बजरी व अन्य खनिज के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की थी. बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने जिले में बजरी के अवैध खनन व परिवहन पर चिंता जाहिर की थी. इस दौरान उन्होंने वन, खनन, परिवहन तथा पुलिस विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
अवैध खनन को लेकर राज्य सरकार हुई सख्त: राज्य सरकार द्वारा 11 से 25 जून तक बजरी के अवैध खनन, निर्गमन व भण्डारण पर रोक लगाने के संबंध में सघन अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान राज्य सरकार ने खान विभाग, पुलिस विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अवैध खनन पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए थे.
खान विभाग ने वसूला 21 लाख का जुर्माना: खान विभाग के सहायक खनि अभियंता देवीलाल बंशीवाल ने बताया कि 1 अप्रेल से अब तक समस्त खनिज पर 26 प्रकरणों में 15.22 लाख रुपए तथा खनिज बजरी पर की गई कार्रवाई में 12 प्रकरणों के तहत 8.98 लाख रुपए की राशि वसूल की गई है. उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर से मिले निर्देशों के बाद अवैध रूप से बिना परमिट ओवरलोड चल रहे डंपर पर विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.