अजमेर. जिला पुलिस और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में राजसमंद से आ रही बस की चेकिंग के दौरान दो जनों को 3 किलो 170 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों आरोपी राजसमंद जिले के कांवरिया क्षेत्र के निवासी हैं.' पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
अजमेर जिला पुलिस कप्तान देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि जिले में बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए विशेष टीम गठित की गई थी. टीम में जिला पुलिस और एटीएस के अधिकारी शामिल हैं. एसपी ने बताया कि मंगलवार देर रात गेगल टोल नाके के समीप यह टीम काम कर रही थी. इस दौरान राजसमंद से आने वाली एक बस को रुकवाया और यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई. इस दौरान दो जनों के पास अवैध अफीम पाई गई. इनमें एक जने के पास 2 किलो और दूसरे के पास 1 किलो 70 ग्राम अफीम बरामद की गई. दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया. वहीं गेगल थाने में दोनों आरोपियों से अफीम के बारे में पूछताछ की गई. उनके पास अफीम को लेकर कोई परमिट नहीं था.
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार: एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि अफीम तस्करी के आरोप में रोशन कीर और प्रकाश बंजारा को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों से अफीम की तस्करी और डिलीवरी को लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि अफीम की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए है. आरोपी जिस तरह से अफीम बस में लेकर जा रहे थे, उससे लग रहा है कि यह दोनों आरोपी पहले भी अफीम की तस्करी कर चुके हैं.