ETV Bharat / state

25वां जोधपुर पोलो सीजन, ध्रुवपाल गोदारा के पांच गोल ने दिलाई जोधपुर को रोमांचक जीत - JODHPUR POLO SEASON

25वां जोधपुर पोलो सीजन 2024, महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप टूर्नामेंट में जोधपुर ने धारीवाल टाइगर्स को आधे गोल के अंतर से हराया.

महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप
महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 13 hours ago

जोधपुर : 25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 में मंगलवार को महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मैच खेले गए. पहला मैच दोपहर 2 बजे वी पोलो और इंडियन नेवी के बीच हुआ. एकतरफा रहे इस मुकाबले को वी पोलो ने इंडियन नेवी को ढाई के मुकाबले सात गोल से साढ़े चार गोल के अंतर से जीता. दूसरा मैच धारीवाल टाइगर्स और जोधपुर के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में जोधपुर ने धारीवाल टाइगर्स को आधे गोल के अंतर से हराया. प्रसिद्ध पोलो खिलाड़ी ध्रुवपाल गोदारा ने इस मैच में पांच गोल किए.

जोधपुर पोलो एवं इक्वेस्ट्रियन इंस्टीट्यूट के मानद सचिव इंद्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि पहले मैच में वी पोलो टीम की ओर से नमित मेहता ने पहले चक्कर में एक गोल किया. डीनो धनकड़ ने पहले और तीसरे चक्कर में एक-एक गोल दागा. दो हैंडीकैप खिलाड़ी हूर अली ने पहले चक्कर में एक गोल किया. अर्जेंटीना के छह हैंडीकैप खिलाड़ी सेंटियागो माराम्बियो ने दूसरे चक्कर में एक और तीसरे चक्कर में दो गोल कर मैच को एकतरफा बना दिया.

इसे भी पढ़ें- जोधपुर पोलो : राजपूताना एंड सेन्ट्रल इंडिया कप में स्कोर हुआ टाई, संयुक्त विजेता घोषित

सैय्यद शमशेर अली ने किए छह गोल : इंडियन नेवी टीम की ओर से अभिमन्यु पाठक ने दूसरे चक्कर में एक गोल और कैप्टन ए.पी. सिंह ने तीसरे चक्कर में एक गोल किया. इस मुकाबले के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षक पूर्व गजसिंह, मुख्य अतिथि मोहम्मद जकी और धारीवाल टाइगर्स टीम के प्रमोटर राकेश धारीवाल भी उपस्थित रहे. दूसरे मैच में धारीवाल टाइगर्स और जोधपुर टीम के बीच कांटे की टक्कर हुई. डेढ़ गोल की शुरुआती बढ़त के साथ खेलते हुए धारीवाल टाइगर्स के सैय्यद शमशेर अली ने अकेले छह गोल किए. उन्होंने पहले और दूसरे चक्कर में एक-एक गोल तथा तीसरे और चौथे चक्कर में दो-दो गोल किए.

जोधपुर टीम के ध्रुवपाल गोदारा ने दूसरे और तीसरे चक्कर में एक-एक गोल तथा चौथे चक्कर में लगातार तीन गोल किए. मैच के अंतिम क्षणों में धारीवाल टाइगर्स आधे गोल से आगे थी, तभी ध्रुवपाल ने सिक्सटी यार्ड पेनल्टी से गोल कर जोधपुर टीम को बढ़त दिलाई और जीत दिला दी.

बुधवार 25 दिसंबर को भंवर बाईजीलाल वारा राज्ये पोलो कप का प्रदर्शन मैच जोधपुर-जयपुर और कैवलरी-रॉयल एनफील्ड टीमों के बीच दोपहर 2.30 बजे खेला जाएगा. जोधपुर-जयपुर टीम में पद्मनाभ सिंह जयपुर, अभिमन्यु पाठक, लांस वाटसन और गोंजालो येंजोन खेलेंगे. कैवलरी-रॉयल एनफील्ड टीम से कर्नल वी.एस. कहलो वीएसएम, सैय्यद शमशेर अली, फेडरिको बोडो और सेंटियागो माराम्बियो भाग लेंगे.

जोधपुर : 25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 में मंगलवार को महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मैच खेले गए. पहला मैच दोपहर 2 बजे वी पोलो और इंडियन नेवी के बीच हुआ. एकतरफा रहे इस मुकाबले को वी पोलो ने इंडियन नेवी को ढाई के मुकाबले सात गोल से साढ़े चार गोल के अंतर से जीता. दूसरा मैच धारीवाल टाइगर्स और जोधपुर के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में जोधपुर ने धारीवाल टाइगर्स को आधे गोल के अंतर से हराया. प्रसिद्ध पोलो खिलाड़ी ध्रुवपाल गोदारा ने इस मैच में पांच गोल किए.

जोधपुर पोलो एवं इक्वेस्ट्रियन इंस्टीट्यूट के मानद सचिव इंद्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि पहले मैच में वी पोलो टीम की ओर से नमित मेहता ने पहले चक्कर में एक गोल किया. डीनो धनकड़ ने पहले और तीसरे चक्कर में एक-एक गोल दागा. दो हैंडीकैप खिलाड़ी हूर अली ने पहले चक्कर में एक गोल किया. अर्जेंटीना के छह हैंडीकैप खिलाड़ी सेंटियागो माराम्बियो ने दूसरे चक्कर में एक और तीसरे चक्कर में दो गोल कर मैच को एकतरफा बना दिया.

इसे भी पढ़ें- जोधपुर पोलो : राजपूताना एंड सेन्ट्रल इंडिया कप में स्कोर हुआ टाई, संयुक्त विजेता घोषित

सैय्यद शमशेर अली ने किए छह गोल : इंडियन नेवी टीम की ओर से अभिमन्यु पाठक ने दूसरे चक्कर में एक गोल और कैप्टन ए.पी. सिंह ने तीसरे चक्कर में एक गोल किया. इस मुकाबले के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षक पूर्व गजसिंह, मुख्य अतिथि मोहम्मद जकी और धारीवाल टाइगर्स टीम के प्रमोटर राकेश धारीवाल भी उपस्थित रहे. दूसरे मैच में धारीवाल टाइगर्स और जोधपुर टीम के बीच कांटे की टक्कर हुई. डेढ़ गोल की शुरुआती बढ़त के साथ खेलते हुए धारीवाल टाइगर्स के सैय्यद शमशेर अली ने अकेले छह गोल किए. उन्होंने पहले और दूसरे चक्कर में एक-एक गोल तथा तीसरे और चौथे चक्कर में दो-दो गोल किए.

जोधपुर टीम के ध्रुवपाल गोदारा ने दूसरे और तीसरे चक्कर में एक-एक गोल तथा चौथे चक्कर में लगातार तीन गोल किए. मैच के अंतिम क्षणों में धारीवाल टाइगर्स आधे गोल से आगे थी, तभी ध्रुवपाल ने सिक्सटी यार्ड पेनल्टी से गोल कर जोधपुर टीम को बढ़त दिलाई और जीत दिला दी.

बुधवार 25 दिसंबर को भंवर बाईजीलाल वारा राज्ये पोलो कप का प्रदर्शन मैच जोधपुर-जयपुर और कैवलरी-रॉयल एनफील्ड टीमों के बीच दोपहर 2.30 बजे खेला जाएगा. जोधपुर-जयपुर टीम में पद्मनाभ सिंह जयपुर, अभिमन्यु पाठक, लांस वाटसन और गोंजालो येंजोन खेलेंगे. कैवलरी-रॉयल एनफील्ड टीम से कर्नल वी.एस. कहलो वीएसएम, सैय्यद शमशेर अली, फेडरिको बोडो और सेंटियागो माराम्बियो भाग लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.