जोधपुर : जोधपुर पोलो व इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में चल रहे 25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 का सोमवार को अबू सियर कप के मैच के साथ समापन हो गया. 27 नवंबर से चल रहे 25वें जोधपुर पोलो सीजन में सोमवार को खेले गए अबू सियर कप के मैच में जोधपुर कोल्ट्स और इंडियन नेवी क्यूब्स टीमों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में जोधपुर कोल्ट्स ने नेवी टीम को 5 गोल से हरा कर कप अपने नाम किया.
मैच के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षक पूर्व महाराजा गजसिंह व मुख्य अतिथि के रूप में फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल पोलो के मोहम्मद जकी मैदान में मौजूद रहे. मुख्य अतिथि ने मैच की शुरुआत में गेंद फेंककर खेल शुरू कराया और मैच के समापन पर महाराजा गजसिंह जी के साथ विजेता टीम के खिलाड़ियों को कप व ट्रॉफियां प्रदान की. मैच के पूर्व मैदान में उपस्थित मेहरानगढ़ बैंड व 1 मैक आईएनएफ वन मद्रास पाइप बैंड ने मार्च पास्ट किया. साथ ही मैच के बीच अपनी सुमधुर धुनों से मैदान में उपस्थित जनसमूह का मनोरंजन किया.
इसे भी पढ़ें - जोधपुर पोलो सीजन 2024 : मेयो कॉलेज ने मेहरानगढ़ को हराया - JODHPUR POLO SEASON 2024
जोधपुर पोलो और इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के मानद सचिव इंद्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि जोधपुर कोल्ट्स टीम की ओर से खेलते हुए टीम के धनंजय सिंह राठौड़ ने पहले चक्कर में दो और चौथे चक्कर में एक गोल, निखिलेन्द्र सिंह राठौड़ ने पहले चक्कर में एक गोल, योगेश्वर सिंह भांवरी ने तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल और आर्यमन सिंह ने चौथे चक्कर में दो गोल किए.
मुकाबले में इंडियन नेवी क्यूब्स टीम की ओर से दो हैंडीकैप के अर्जेन्टीना के खिलाड़ी निकोलस स्कोर्टीचीनी टीम के एक मात्र खिलाड़ी रहे, जिन्होंने सभी तीनों गोल किए. निको ने पहले चक्कर में एक व दूसरे चक्कर में दो गोल किए. तीसरे व चौथे चक्कर में यह टीम गोल करने में नाकाम रही. मैच के अंपायर मेजर जनरल एएस. सांधू और कैप्टन एपी एपी थे. वहीं, रैफरी इंद्रजीत सिंह नाथावत और कॉमेंट्री अंकित मिश्र ने की.