ETV Bharat / state

Jodhpur Murder : बहू के प्रेमी ने की सास की हत्या, बहू पर भी शक

Jodhpur Murder Case, जोधपुर में एक बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में सनसनीखेज कहानी सामने आई है. पुलिस ने बहू के प्रेमी को हिरासत में लिया है. यहां जानिए पूरा मामला.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 11, 2024, 6:25 PM IST

Jodhpur Murder Case
पुलिस हिरासत में आरोपी
पुलिस ने क्या कहा, सुनिए...

जोधपुर. शहर के बोरानाडा थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को एक 60 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. शक की सुई बहू पर भी घूम रही है. उसकी मिलीभगत को लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि मृतका संतोष कंवर की पुत्रवधू मोना कंवर जिस फैक्ट्री में काम करती है, वहां पर उसकी राहुल जांगिड़ के साथ दोस्ती हो गई, जो धीरे-धीरे संबंधों में बदल गई.

इसकी जानकारी परिवार को नहीं थी, लेकिन इससे मोना कंवर के एक पूर्व प्रेमी को जलन हुई तो उसने जाकर उसकी सास को कह दिया कि आपकी बहू का फैक्ट्री में साथ काम करने वाले राहुल से संबंध है. इसको लेकर घर में क्लेश शुरू हो गया. मोना ने यह जानकारी राहुल को दी. इसके बाद राहुल संतोष कंवर को रास्ते से हटाने में जुट गया. गुरुवार को मौका मिलते ही उसने घर में जाकर वहां मौजूद बच्चे को बाहर भेजा और संतोष कंवर को समझाने का प्रयास किया था कि वह चुप रहे, लेकिन संतोष कंवर नहीं मानी तो उसने पेचकस जैसी नुकीली वस्तु से हत्या कर दी.

पढ़ें : घर में घुसकर वृद्धा की हत्या कर भागा हत्यारा, 5 साल का मासूम था घर पर

पति के एक्सीडेंट के बाद हुई दोस्ती : डीसीपी ने बताया कि मोना कंवर के पति का गत दिनों एक्सीडेंट हुआ था. उपचार के दौरान उसका एक युवक से संपर्क हुआ. उससे दोस्ती हो गई. बाद में जब वह फैक्ट्री जाने लगी तो उसने पुराने दोस्त को छोड़ कर राहुल से दोस्ती कर ली. इससे उसका पुराना साथी नाराज हो गया. मोना ने उससे बात करनी बंद कर दी. इससे नाराज होकर उसने उसकी सास को राहुल और उसके संबंधों को बता दिया, जिससे संतोष और मोना के बीच क्लेश होने लगा.

पुलिस ने क्या कहा, सुनिए...

जोधपुर. शहर के बोरानाडा थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को एक 60 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. शक की सुई बहू पर भी घूम रही है. उसकी मिलीभगत को लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि मृतका संतोष कंवर की पुत्रवधू मोना कंवर जिस फैक्ट्री में काम करती है, वहां पर उसकी राहुल जांगिड़ के साथ दोस्ती हो गई, जो धीरे-धीरे संबंधों में बदल गई.

इसकी जानकारी परिवार को नहीं थी, लेकिन इससे मोना कंवर के एक पूर्व प्रेमी को जलन हुई तो उसने जाकर उसकी सास को कह दिया कि आपकी बहू का फैक्ट्री में साथ काम करने वाले राहुल से संबंध है. इसको लेकर घर में क्लेश शुरू हो गया. मोना ने यह जानकारी राहुल को दी. इसके बाद राहुल संतोष कंवर को रास्ते से हटाने में जुट गया. गुरुवार को मौका मिलते ही उसने घर में जाकर वहां मौजूद बच्चे को बाहर भेजा और संतोष कंवर को समझाने का प्रयास किया था कि वह चुप रहे, लेकिन संतोष कंवर नहीं मानी तो उसने पेचकस जैसी नुकीली वस्तु से हत्या कर दी.

पढ़ें : घर में घुसकर वृद्धा की हत्या कर भागा हत्यारा, 5 साल का मासूम था घर पर

पति के एक्सीडेंट के बाद हुई दोस्ती : डीसीपी ने बताया कि मोना कंवर के पति का गत दिनों एक्सीडेंट हुआ था. उपचार के दौरान उसका एक युवक से संपर्क हुआ. उससे दोस्ती हो गई. बाद में जब वह फैक्ट्री जाने लगी तो उसने पुराने दोस्त को छोड़ कर राहुल से दोस्ती कर ली. इससे उसका पुराना साथी नाराज हो गया. मोना ने उससे बात करनी बंद कर दी. इससे नाराज होकर उसने उसकी सास को राहुल और उसके संबंधों को बता दिया, जिससे संतोष और मोना के बीच क्लेश होने लगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.