ETV Bharat / state

जोधपुर जयपुर रेल मार्ग इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा, अब दिल्ली तक चल सकेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन - railway line electrification

जोधपुर से दिल्ली के बीच अब शीघ्र ही इलेक्ट्रिक ट्रेन चल सकेगी. इस मार्ग पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम सौ फीसदी पूरा हो गया है. इस मार्ग पर जयपुर व जोधपुर के बीच इलेक्ट्रिफिकेशन का काम चल रहा था. वह भी अब पूरा हो गया है.

railway line electrification
जोधपुर जयपुर रेल मार्ग इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा (Photo ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 9, 2024, 6:58 PM IST

जोधपुर: सूर्य नगरी से देश की राजधानी दिल्ली की रेल यात्रा अब और तेज गति से हो सकेगी. अब जोधपुर से जयपुर होते हुए दिल्ली रेल मार्ग का सौ फीसदी इलेक्ट्रिफिकेशन हो गया है. जोधपुर और जयपुर के बीच रेल मार्ग पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम लंबे समय से चल रहा था. इस रेल मार्ग पर मकराना से फुलेरा स्टेशन के बीच काम बचा था. इसके पूरा होने के बाद रेलवे ने गुरुवार को इन दोनों स्टेशन के बीच 110 की स्पीड से इलेक्ट्रिक ट्रायल कर लिया. इससे जोधपुर की इलेक्ट्रिक ट्रेन से राजधानी दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी हो सकेगी. इतना ही नहीं, जोधपुर से जयपुर के बीच जल्द इलेक्ट्रिक ट्रेन भी दौड़ेगी.

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर मनीष कुमार गुप्ता के निर्देशन में डेगाना-फुलेरा रेल खंड के मकराना से फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच इलेक्ट्रिक लोको 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ा कर सफल रन ट्रायल लिया गया. सिंह ने बताया कि मकराना से फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच इस 64 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग पर विद्युतीकरण के साथ ही जोधपुर मंडल पर कुल 1626 किमी रुट में से 1568 किमी रेल मार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है.

पढ़ें: अब सीमा के नजदीक तक दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, राइकाबाग-जैसलमेर रेल मार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूरा

अब राइकाबाग- जैसलमेर रेल मार्ग पर थैयात हमीरा से सानू रेलवे स्टेशनों के बीच सिर्फ 58 किलोमीटर लाइन का विद्युतीकरण कार्य शेष है, जिसे शीघ्र पूरा करवा लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जोधपुर से बीकानेर और मारवाड़ जंक्शन स्टेशनों के मध्य पहले से ही इलेक्ट्रिक लोको से ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया जा चुका है. डीआरएम ने मकराना से फुलेरा के बीच अप लाइन व डाउन लाइन पर 110 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से इलेक्ट्रिक लोको से सफल रन ट्रायल से शीघ्र इस मार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन प्रारंभ करने के संकेत दिए.

जोधपुर: सूर्य नगरी से देश की राजधानी दिल्ली की रेल यात्रा अब और तेज गति से हो सकेगी. अब जोधपुर से जयपुर होते हुए दिल्ली रेल मार्ग का सौ फीसदी इलेक्ट्रिफिकेशन हो गया है. जोधपुर और जयपुर के बीच रेल मार्ग पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम लंबे समय से चल रहा था. इस रेल मार्ग पर मकराना से फुलेरा स्टेशन के बीच काम बचा था. इसके पूरा होने के बाद रेलवे ने गुरुवार को इन दोनों स्टेशन के बीच 110 की स्पीड से इलेक्ट्रिक ट्रायल कर लिया. इससे जोधपुर की इलेक्ट्रिक ट्रेन से राजधानी दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी हो सकेगी. इतना ही नहीं, जोधपुर से जयपुर के बीच जल्द इलेक्ट्रिक ट्रेन भी दौड़ेगी.

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर मनीष कुमार गुप्ता के निर्देशन में डेगाना-फुलेरा रेल खंड के मकराना से फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच इलेक्ट्रिक लोको 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ा कर सफल रन ट्रायल लिया गया. सिंह ने बताया कि मकराना से फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच इस 64 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग पर विद्युतीकरण के साथ ही जोधपुर मंडल पर कुल 1626 किमी रुट में से 1568 किमी रेल मार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है.

पढ़ें: अब सीमा के नजदीक तक दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, राइकाबाग-जैसलमेर रेल मार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूरा

अब राइकाबाग- जैसलमेर रेल मार्ग पर थैयात हमीरा से सानू रेलवे स्टेशनों के बीच सिर्फ 58 किलोमीटर लाइन का विद्युतीकरण कार्य शेष है, जिसे शीघ्र पूरा करवा लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जोधपुर से बीकानेर और मारवाड़ जंक्शन स्टेशनों के मध्य पहले से ही इलेक्ट्रिक लोको से ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया जा चुका है. डीआरएम ने मकराना से फुलेरा के बीच अप लाइन व डाउन लाइन पर 110 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से इलेक्ट्रिक लोको से सफल रन ट्रायल से शीघ्र इस मार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन प्रारंभ करने के संकेत दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.