जोधपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दावा किया है कि भाजपा की लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनेगी और प्रदेश में सभी 25 की 25 सीटें हासिल कर जीत की हैट्रिक भी हम लगाने जा रहे हैं. पीएम मोदी को लेकर लोगों में उत्साह है. जनता उनको फिर से पीएम बनाने के लिए आज उत्साह के साथ मतदान कर रही है. शुक्रवार को जोधपुर आए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एयरपोर्ट पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाना तय है.
पश्चिमी राजस्थान में पानी के मुदृदे पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस वर्ष हमने पानी को प्राथमिकता में रखा है. जीतनी भी लंबित योजनाएं हैं, उनको मूर्त रूप देकर जनता को राहत दी जाएगी. ईआरसीपी, यमूना जल समझौता, हिमाचल के पौंग बांध से 10 फीट पानी लेना और पंजाब में हमारी 15 किमी कच्ची इंदिरा गांधी नहर है, उसे पक्का करना भी हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए बजट मंजूर कर दिया है.
नर्मदा नहर को आगे बढ़ाने पर काम होगा. इसके अलावा राजस्थान के सोर्सेज पर भी होगी. इसके बाद दूसरी प्राथमिकता हमारी बिजली है. हम बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनेंगे. हर घर और उद्योग को बिजली मिले यह निश्चित किया जाएगा. इसके बाद हम पर्यटन और भारी उद्योग क्षेत्र पर काम करेंगे. इससे पहले सीएम के जोधपुर पहुंचने पर स्थानीय भाजपा संगठन के पदाधिकारियों और सांसद राजेंद्र गहलोत ने उनका स्वागत किया. सीएम यहां से गृहमंत्री अमित शाह के साथ भोपालगढ में आयोजित सभा में शामिल होंगे.
कार्यकर्ताओं की ली बैठक : एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री सीधे काजरी रोड स्थित होटल पहुंचे, यहां पर उन्होंने प्रमुख कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर फीडबैक लिया. सीएम से भाजपा में हाल ही में शामिल हुए पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल भी मिले. भोजन के बाद वे भोपालगढ के लिए रवाना हुए. सीएम शर्मा वापसी में फिर जोधपुर आएंगे और उदयपुर जाएंगे.
राजपूत समाज की ली बैठक : गुजरात भाजपा नेता पुरुषोतम रूपाला के बयान को लेकर जारी राजपूत समाज की नारजगी जग जाहिर है. इसको लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. राजपूत समाज भाजपा का कोर वेाटर है. ऐसे में समाज के नेताओं को आश्वस्त करने के उदृदेश्य से मानवेंद्र सिंह जसोल के साथ सीएम ने समाज के नेताओं की बैठक भी ली.